विदिशाः (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

विदिशाः (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल

भारत सरकार के तुगलकी फरमान के चलते चना खरीदी में  आ रहा व्यवधान- भार्गव

vidisha news
विदिशाः- आज विधायक शशांक भार्गव ने म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी एवं मुख्य सचिव म.प्र. शासन को पत्र लिखकर चने की खरीदी में किसानों को हो रही भारी परेशानी के संबंध में अवगत कराते हुये तत्काल समस्या के निराकरण हेतु कृषकहित में निर्णय लिये जाने हेेतु अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि किसान जैसे-तैसे किराये का ट्रेक्टर या अन्य माध्यम से चने की उपज खरीदी केन्द्रोें पर ले जा रहा है, तो चने में तेवड़ा या अन्य किसी भी प्रकार की प्राकृतिक रूप से उगने वाली उपज मिले होने पर कृषक को चने की उपज खरीदे नहीं जाने से किसान काफी परेशान है, छोटे किसान किराये से टेªक्टर लाते है, उनका समय और पैसा दोनों ही खराब हो रहे है। यही कारण है, कि विदिशा जिले में आक्रोशित किसानों ने सर्वेयर के साथ मारपीट की, जबकि पूर्व वर्षाें में चना खरीदने पर 3 प्रतिशत तेवड़ा या अन्य उपज मिली होने पर भी खरीदी की जाती थी, लेकिन भारत सरकार के एक आदेश में तेवड़ा अथवा अन्य कोइ्र्र उपज मिलने पर किसानो की चने की उपज नहीं खरीदे जाने के तुगलकी फरमान के चलते किसान परेशान है। स्थिति यह है, कि किसान की परेशानी को भारत सरकार को कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में म.प्र.सरकार तत्काल भारत सरकार के इस प्रकार के किसान विरोधी निर्णय को वापिस लिये जाने की बात रखे। साथ ही पूर्व वर्षाें की भांति 3 प्रतिशत तेवड़ा या अन्य उपज मिले होने के बाद भी किसान का चना खरीदा जाये । इस बात की तत्काल ही व्यवस्था हो। उन्होंनंे कहा कि तेवड़ा या अन्य प्रकार की उपज चने के साथ प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होती है, इसमेें किसान की कोई भूमिका नहीं है, नाम मात्र के लिये अन्य कोई उपज मिलने पर किसान की उपज खरीदी केन्द्र से वापिस किया जाना अनुचित है। भारत सरकार तत्काल अपने किसान विरोधी निर्णय को वापिस ले।

नगरपालिका क्षेत्र में होने के बाद भी टीलाखेड़ी, आरएमपी नगर, गनपत काॅलोनी एवं द्वारकापुरी काॅलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव- भार्गव

vidisha news
विदिशाः- विधायक भार्गव ने शहर की मूलभूत सुविधाओं से वंचित टीलाखेड़ी, आरएमपी नगर, गनपत काॅलोनी एवं द्वारकापुरी काॅलोनी क्षेत्र में आम नागरिकों से भेंटकर मूलभूत सुविधाओं की उपेक्षा के शिकार शहर विदिशा के नागरिकों से समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगरपालिका कछुआचाल की नीति से किये जा रहे विकास कार्यों से जनता को सुविधा कम एवं परेशानी का अधिक सामना करना पड रहा है, आगामी वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुये सड़क नाली एवं नालों के निर्माण कार्य समय पर पूरे किये जाने चाहिए, जिस गति से अभी काम हो रहा है, उसको देखते हुये ऐसा लगता है कि नगर पालिका विदिशा लोगों की समस्याओं के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं 15 दिन से विभिन्न वार्डाें में गया, जो थोडे बहुत काम चल रहे है, उनमें गुणवत्ता का अभाव है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी विदिशा को पत्र लिखकर पेयजल हेतु टेंकर के प्वाइंट बनाने, स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई के कार्योें के साथ ही आवश्यक निर्माण कार्योें हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये।   इस दौरान वरिष्ठ नेता सुरेश बाबू पाठक, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अजय कटारे वार्ड पार्षद, जितेन्द्र तिवारी, मनोज शर्मा, मंडलम अध्यक्ष बसीम खान, गजेन्द्र रघुवंशी, सचिन आचार्य, वृजेन्द्र वर्मा पार्षद, रामस्वरूप महाराज, देवेंद्र शर्मा, गोविन्द भार्गव, ओ.पी.सोनी, मनोज साहू, रिंकू शर्मा, नायर जी, तरूण भण्डारी, गुलशन मोढ़, ओ.पी. सोनी, डालचंद साहू, संतोष गौड़, माद्योसिंह अहिरवार, भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी, संजय रघुवंशी, सोनू यादव, राजकुमार डीडोत, योगेश सेन, दशरथ सेनआदि उपस्थित रहे। दिनंाक 25.04.19 को क्रांती चैक, आज्ञाराम काॅलोनी, जेलरोड काॅलोनी में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे एवं दोपहर बाद ग्राम घाटखेडी, रोडा, झिरनिया, सौंथर, अंडिया, गांगई, सांगई एवं सूरोद  क्षेत्रों में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

नाक,कान,गला रोग निदान षिविर 28 अप्रैल को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 28 अप्रैल रविवार को सुबह11बजे से पूर्व पंजीकृत नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष पुष्पावती सिंघानिया रिसर्च सेंटर दिल्ली की डाॅ.मीना अग्रवाल डीएनवी द्वृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके कान से मवाद आता हो,पर्दे में छेद की षंका हो,नाक की हडुी तिरछी हो,मुंह में हमेषा छाले बने रहते हों। इस षिविर का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन डाॅ जी के माहेष्वरी किरी मौहल्ला सिटी कोतवाली एंव डाॅ हेमंत बिसवास पीतल मिल के पास करा सकते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल दिनंाक 26 अप्रैल 2019 को विदिशा में

विदिशाः विदिशा रायसेन लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल दिनंाक 26 अप्रैल को विदिशा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।  दोपहर 12 बजे अहमदपुर, दोपहर 1.30 बजे ठर्र, सायं 4 बजे गुलाबगंज, सायं 6 बजे करारिया(लश्करपुर) एवं सायं 7 बजे माधवगंज विदिशा मे सभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से जनसंपर्क करेगें। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल के साथ विदिशा विधायक शशांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी सहित सभी वरिष्ट नेता उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस विदिशा शहर, ग्रामीण, गुलाबगंज, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एन.एस.यू.आई, किसान कांग्रेस, असंगठित कामगार कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, अ.जा. प्रकांेष्ठ, पिछडावर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: