बरौनी : सामूहिक उद्देश्य को संपुष्टता प्रदान करता है खेल : कार्यपालक निदेशक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

बरौनी : सामूहिक उद्देश्य को संपुष्टता प्रदान करता है खेल : कार्यपालक निदेशक

barauni-cricket
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जीवन मे समर्पण की भावना विकसित करने मे मूल्यवान होता है खेल | खेल के मैदान मे शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का विकास सरलता से होता है | सामूहिक उद्देश्यों को संपुष्टता भी प्रदान करता है | खिलाड़ी जिस अनुशासन व संकल्पशक्ति के साथ खेल के मैदान मे प्रतिभा प्रदर्शित करते है , हमे विश्वास है कि दूगूने उत्साह के बरौनी रिफाइनरी के  विकास मे योगदान देंगे- उपरोक्त बाते बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के उद्घाटन के मौके पर कही 

प्रोडक्शन ब्लू बनी चैम्पियन 
अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल प्रोडक्शन गोल्ड व प्रोडक्शन ब्लू के बीच खेला गया | ब्लू की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओभर मे 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए।ब्लू की ओर से ओंकार यादव ने सर्वाधिक 35 रन बनाए ,विनोद चौधरी ने 18 रन का योगदान दिया जबकि पवन कुमार ने धुआंधार 25 रन बनाए,उन्होने पारी के 19 वे ओभर मे 5 गेंदों पर लगातार 5 चौके लगाए।गोल्ड की ओर से कैलाश को 2,नीतीश व देवानन्द को 1-1 सफलता मिली।3 बल्लेबाज रन आउट हुए।
जबाब मे गोल्ड की टीम विनोद चौधरी की घातक गेंदबाजी के सामने 17 वें ओभर मे 87 रन पर ही सिमट गयी।गोल्ड की ओर से दीपक ने 23 रनों की पारी खेली।राजू ने 10 रन का योगदान दिया।ब्लू की ओर से कप्तान विनोद चौधरी ने 5 विकेट हासिल किया,जबकि वागीश आनन्द को 2 पवन कुमार को 2 तथा मुकुन्द कुमार को 1सफलता मिली।

ओंकार यादव बने मैन ओफ द सीरिज़ 
इस फाइनल मुकाबले का मैन ओफ द मैच विनोद चौधरी को दिया गया।ब्लू के ही ओंकार यादव को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया,जबकि टी पी एस के अक्षय शर्मा को बेस्ट बल्लेबाज  तथा ओंकार यादव को बेस्ट गेंदबाज के रूप मे पुरस्कृत किया गया। 

मुख्य महाप्रबंधक द्वय ने किया सम्मानित 
फाइनल मुकाबले के बाद विजेता व उपविजेता  खिलाड़ियों को बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) मानस बरा तथा मुख्य महाप्रबंधक ( परियोजना ) बी बी बरूआ ने सम्मानित किया।इस अवसर पर बी टी एम यू के वरीय उपाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह,उपमहासचिव रजनीश रंजन,कल्याण केन्द्र के सचिव फूलेना रजक,संस्कृति विभाग के प्रभारी महेश राव,बी टी एम यू के साइमन मुर्मू ऑफिसर एसियोशियेशन के पदाधिकारी संतोष कुमार ,CISF के टाउनशिप प्रभारी गोपाल कुमार ,रंजन कुमार ,विकास कुमार,मो० वसी अख्तर समेत काफी संख्या मे खेलप्रेमी उपस्थित थे।संचालन वागीश आनन्द ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ललन कुमार ने किया।

13 टीमों की थी भागीदारी 
इस प्रतियोगिता के संयोजक वरीय प्रबंधक शशिकान्त त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे बी के पी एल समेत 13 टीम भाग ले रही थी।यह क्रिकेट प्रतियोगिता 8 अप्रैल से आरंभ हुई थी।फाइनल मुकाबले मे निर्णायक रविकर विनायक तथा जीतू कुमार थे जबकि स्कोरर राहुल कुमार थे,ऑखों देखा हाल राकेश कुमार,चंदन कुमार तथा मुकुन्द कुमार के द्वारा सुनाया जा रहा था। 

कोई टिप्पणी नहीं: