चुनाव आयोग का पहले जैसा सम्मान नहीं : रिबेरो - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

चुनाव आयोग का पहले जैसा सम्मान नहीं : रिबेरो

ec-have-no-respect-ribero
मुंबई, 10 अप्रैल,  भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी जूलियो रिबेरो ने बुधवार को कहा कि भारतीय चुनाव आयोग का अब वैसा सम्मान नहीं है जैसा पहले होता था। मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त उन 66 सेवानिवृत्त नौकरशाहों में शामिल हैं जिन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर चुनाव आयोग के कामकाज पर नाखुशी जाहिर की है। रिबेरो ने  कहा, ‘‘ मुझे यह देखकर दुख होता है कि चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार स्वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण का पहला जैसा सम्मान नहीं होता है।’’  रिबेरो की पंजाब में 1980 के दशक में आतंकवाद को रोकने के लिए तारीफ की जाती है। वह सामाजिक और राजनीतिक मसलों पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ चुनाव आयोग की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अच्छी साख थी।’’  पूर्व अधिकारी ने कहा, ‘‘ तब राजनीतिक पार्टियां चुनाव आयोग का सम्मान करती थी, लेकिन अब हालात अलग हैं।’’  रिबेरो ने कहा, ‘‘ चुनाव आयोग को नैतिक दृढ़ता की जरूरत है और उसे बेबाक होना चाहिए ताकि निर्भीकता से चुनाव प्रक्रिया संचालित की जा सके।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: