पूर्णिया : अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करना हमारी प्राथमिकता : गंधर्व आनंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

पूर्णिया : अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करना हमारी प्राथमिकता : गंधर्व आनंद

gandharv-anand-purniaपूर्णिया : हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी (एचआरए) ने सूबे में संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में पहल शुरू कर दी है। एचआरए के राष्ट्रीय सलाहकार गंधर्व आनंद की सलाह पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी मृत्युंजय कुमार गुप्ता ने राजेश कुमार सिंह को एचआरए के बिहार का संयुक्त सचिव, रानीगंज के निलेश कुमार को महासचिव तथा पूर्णिया के नवनीत कुमार को एचआरए का बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस मनोनयन पर सभी सदस्यों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही सूबे में संगठन की मजबूती की दिशा में सार्थक कदम उठाए जाने की भी बात कही है। बातचीत के क्रम में नव मनोनीत नवनीत कुमार, राजेश कुमार सिंह व निलेश कुमार ने कहा कि देशहित के मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा। साथ ही हमारे समाज में फैली कुरीतियों पर न सिर्फ प्रहार किया जाएगा बल्कि आम आवाम को जागरूक भी किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय सलाहकार गंधर्व आनंद ने कहा कि हमारा संगठन का सात सूत्रीय कार्यक्रम है। जिसमें अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करना, न्याय सबको तुष्टिकरण किसी का नहीं, विकास सबके लिए हो जो दिखाई दे, नारियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं, देश भर में मैकाले की शिक्षा पद्धति समाप्त हो और गुरुकुल शिक्षा पद्धति लागू हो, हमारा संविधान पूर्ण रूप से भारतीय हो और बलिदानियों एवं शहीदों के सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी न हो। इस दिशा में हम सार्थक प्रयास कर रहे हैं और आम आवाम के साथ साथ केंद्र व राज्य सरकारों को भी अपनी मांग से अवगत करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही कोसी और सीमांचल में हमारे संगठन के सदस्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। साथ ही शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार को लेकर भी कार्य की शुरूआत की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: