विकास से बढ़कर इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा है चुनावी मुद्दा : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

विकास से बढ़कर इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा है चुनावी मुद्दा : अमित शाह

national-security-more-than-development-is-electoral-issue-amit-shah
छोटा उदेपुर/वलसाड, 19 अप्रैल, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि मौजूदा चुनाव में विकास से भी बढ़कर राष्ट्रीय सुरक्षा ही मुख्य चुनावी मुद्दा है। श्री शाह ने आज अपने गृहराज्य गुजरात के वलसाड के मालनपाडा और छोटा उदेपुर के बोडेली में दो चुनावी सभाएं संबोधित की। उन्होंने कहा,‘यह चुनाव केवल विकास की लड़ाई नहीं है। नरेन्द्रभाई (मोदी) ने पहले ही काफी विकास किया हुआ है पर असली मुद्दा यह नहीं है। असली मुद्दा तो राष्ट्रीय सुरक्षा का है। और देश की सुरक्षा श्री मोदी और भाजपा की सरकार के अलावा कोई भी सुनिश्चित नहीं कर सकता। केवल श्री मोदी ही देश का गौरव बढ़ा सकते हैं, अर्थतंत्र को गति दे सकते हैं, गरीबों का कल्याण कर सकते हैं और भारत को विश्व की महाशक्ति बना सकते हैं।’ श्री शाह ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी होने का आराेप दोहराते हुए कहा कि पंडित नेहरू के समय में सरदार पटेल के साथ इंदिरा गांधी के समय में मोरारजी देसाई के साथ अन्याय हुआ और सोनिया गांधी ने तो मोदी को मौत का सौदागर तक कह दिया था। भाजपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं और गुजरात की नर्मदा परियोजना को पूरा करने जैसी उपलब्धियों की चर्चा की पर कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र में 10 साल के यूपीए के शासन और सोनिया-मनमोहन सरकार के दौरान पाकिस्तान से कोई भी आकर भारत में आतंकी हमले कर देता था। जबकि पुलवामा की घटना के बाद मोदी सरकार की कार्रवाई से आतंकियों के ठिकाने के परखच्चे उड़ गये और पाकिस्तान में मातम छा गया। हालांकि उन्होंने व्यंग्य किया कि जब पूरा देश खुश तथा तब पाकिस्तान जैसा मातम राहुल गांधी की कांग्रेस के कार्यालय में भी छाया हुआ था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष भले ही आतंकियों के साथ इलू-इलू करें पर भाजपा ईंट का जबाव पत्थर से देगी। राहुल गांधी, ओमर अब्दुल्ला के कश्मीर में दो प्रधानमंत्री के बयान पर भी कुछ नहीं कहते हैं पर भाजपा किसी कीमत पर कश्मीर को भारत से अलग नहीं होने देगी। लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत मिलने पर धारा 370 को हटा दिया जायेगा। उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की चर्चा करते हुए कहा कि आतंकी बन कर बम धमाके करने वाले घुसपैठियों को भाजपा देश से निकाल कर रहेगी। कांग्रेस और अन्य विरोधी दल किसलिए उनका पक्ष ले रहे हैं। तुष्टिकरण की राजनीति के तहत उनके मानवाधिकार की बात की जा रही है। श्री शाह ने कहा कि वलसाड 246 वां लोकसभा क्षेत्र है जहां वह चुनावी दौरा कर रहे हैं और उन्हें साफ लगता है कि देश के लोगों ने तय कर लिया है दोबारा श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि आम तौर पर जो भी वलसाड लोकसभा सीट पर जीतता है उसकी ही केंद्र में सरकार बनती है और इस बार भी यहां भाजपा की जीत पक्की है। उन्होंने लोगों से गुजरात की सभी 26 सीटों पर एक बार फिर भाजपा को जिताने की अपील भी की। 

कोई टिप्पणी नहीं: