रोप स्किपिंग के खिलाडी बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं : ज्ञान अग्रवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

रोप स्किपिंग के खिलाडी बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं : ज्ञान अग्रवाल

rope-skeeing-our-future
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) । रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में बलवंत राय मेहता विद्या भवन,ग्रेटर कैलाश में डबल डच इंडिया कॉन्टेस्ट -2019 का आयोजन किया गया। इस  डबल डच इंडिया कॉन्टेस्ट -2019  का उद्घाटन इंडियन ओलम्पिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कुलदीप वत्स ने किया। अपने अतिथ्य सम्बोधन में श्री कुलदीप वत्स ने कहा कि अगर आप अपनेशरीर  को फिट और स्वस्थ रखना चाहते है तो रोप स्किपिंग से और कोई अच्छा व्यायाम या खेल कोई नहीं रोप स्किपिंग यानी की “रस्सी कूदना” का नाम सुनते हीं हम सब को अपने अपने बचपन के दिन याद आ जाते है। बचपन में हम सब रस्सी कूदने को केवल एक खेल के रूप में जानते थे। उस वक्त हमे ये नहीं पता था की जिस रस्सी कूदने को हम केवल खेल समझ रहे है वो आगे चल कर हमारे लिए बहुत हीं फायदेमंद हो सकता है। आज इस खेल को बढ़ाने वाली रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया का को मैं बधाई देता हूँ जो राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता इन्होंने आयोजित की। श्री वत्स ने कहा कि 10 मिनट रस्सी कूदना लगभग 45 मिनट दौड़ने के बराबर है। रस्‍सी कूदने की खास बात यह है कि इसे कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं। यात्रा के दौरान भी आप अपनी रस्‍सी को साथ ले जा सकते हैं। हमने भी दिल्ली में इस खेल को दिल्ली ओलम्पिक एसोसिएशन से मान्यता दी है। इस अवसर पर समापन समारोह में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल रोहिणी के चेयरमैन ज्ञान अग्रवाल ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आज इस खेल को देखकर मुझे अपना बचपन याद आ गया भविष्य में रोप स्किपिंग फडरेशन के महासचिव निर्देश शर्मा और मीडिया प्रभारी अशोक कुमार निर्भय मुझे कोई रोप स्किपिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव देंगे तो हम हर सम्भव मदद फडरेशन और खिलाडियों की करेंगे क्योंकि हमारे देश का भविष्य यही रोप स्किपिंग के खिलाडी बच्चे हैं। उन्होंने कहा की हमारे महाराजा अग्रसेन जी के इंजीनियरिंग कालेज में आप यह प्रतियोगिता आयोजित करें हम आपको हर संभव मदद करेंगे। इस डबल डच इंडिया कॉन्टेस्ट -2019 के विजेता बच्चों को चयन के बाद वर्ल्ड डबल डच चैंपियनशिप जो जापान में होगी उसमें खेलने का मौका मिलेगा यह बहुत बड़ी बात है जब हमारे खिलाडी विदेश में विश्व के समाने विजेता बनकर देश आयेंगे। इस अवसर पर रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रोप स्किपिंग को बढ़ावा खुद खिलाडी और अभिभावक दे सकते हैं हम तो केवल एक चौकीदार हैं खेल की रक्षा और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से मुख्य अतिथि श्री कुलदीप वत्स,श्री ज्ञान अग्रवाल,पैटर्न ट्रस्टी श्री विनोद गुप्ता,रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश शुक्ला,कोषाध्यक्ष श्री तरसेम शर्मा,मीडिया प्रभारी श्री अशोक कुमार निर्भय,कार्यकारिणी सदस्य डॉ.पीयूष जैन समेत अनेक खेल,समाजसेवा में समर्पित हस्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: