बेगुसराय : महागठबंधन की जीत के लिए अमिता भूषण ने किया क्षेत्रों का दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

बेगुसराय : महागठबंधन की जीत के लिए अमिता भूषण ने किया क्षेत्रों का दौरा

smitaa-bhushan-caimpaign-for-mahagatbandhan-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) विधायक अमिता भूषण ने बुधवार को बेगूसराय प्रखंड एवं बरौनी प्रखंड़ के विभिन्न पंचायतों में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि यह चुनाव राष्ट्रीय पटल पर विचारधारा की लड़ाई है।इस चुनाव में एक तरफ कांग्रेस का न्याय है, महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प है, हताश किसानों के जीवन में उम्मीद की किरण है, नौजवानों के लिए रोजगार सृजन का वादा है। जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं। दूसरी तरफ फरेब,जुमलेबाली,विघटन और साम्प्रदायिक राजनीति है।उन्होंनेे कहा जनता समझदार है हर फैसला सोच समझ कर करेगी, जिसकी परिणाम 23 मई को महागठबंधन की जीत होना सुनिश्चित है।विधायक श्रीमती अमिता भूषण ने कहा महागठबंधन प्रत्याशी डॉ०तनवीर हसन बेदाग छवि के योग्य उम्मीदवार हैं।उनका जीवन जनसंघर्ष में बीता है,जीतनेे के बाद भी सहज रूप से आमलोगों के लिए उपलब्ध रहने वाले लोग हैं। पूरे क्षेत्र में उनके शराफतकी चर्चा है।यही कारण है कि वे अपार मतों से जीतने जा रहे हैं। जनसंपर्क के क्रम में विधायक अमिता भूषण बेगूसराय प्रखंड के अयोध्याबारी, सूजा, शांतिनगर, लाखो, चक्की टोला, लाखो भगवानपुर, कुसमहौत और वही बरौनी प्रखंड़ के निंगा, सहूरी, बभनगामा आदि गांव में लोगों से मिलकर महागठबंधन को जीताने की अपील की।विधायक ने कहा कि सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा उफान पर है।उन्होंने कहा कि हर जगह आम लोग मनरेगा को धारहीन बनाये जाने, इंदिरा आवास, राशनकार्ड आदि सामाजिक योजनाओं में भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं। लोग आगे बढ़कर इस जनविरोधी सरकार को हटाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।इस जनसंपर्क के दौरान विधायक के साथ ब्रज किशोर सिंह, रामू सिंह, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष, ओम प्रकाश सिंह, मो. जावेद, नित्यानंद सिंह, संजय यादव, मो. सरफुद्दीन, रामस्वरूप पासवान, पूर्व मुखिया चंद्रशेखर पासवान, अमित कुमार, रामजी ताँती, रामाशीष साह, नंदकिशोर महतो, अमोली पासवान, मो. असगर अली, मो. अनवर, मो. अकबर, कुमार रत्नेश टुल्लू, प्रभांशु कुमार बिट्टु सहित स्थानीय लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ शामिल रही।

कोई टिप्पणी नहीं: