रायबरेली 21 अप्रैल, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष एवं रायबरेली मे कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी पुत्री एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के संग सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां आयेंगी। पार्टी सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्रीमती गांधी 22 अप्रैल को दिल्ली से रायबरेली के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेगी और फिर करीब दो बजे नाहर कोठी तिराहा पहुंच कर तिलोई विधान सभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी। उसके बाद करीब तीन बजे दिन में भुएमऊ पहुंच कर वरिष्ठ कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगी। उन्होने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह दस बजे से श्रीमती गांधी विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियो से मुलाकात करने के बाद शाम पांच बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे से दिल्ली वापस चली जाएंगी। श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपनी माँ के साथ आएंगी और तिलोई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी लेकिन 22 अप्रैल को वह अमावां और मेजरगंज में सभा भी करेंगी और रात्रि विश्राम भुएमऊ में करके 23 अप्रैल को सुबह नौ बजे अमेठी लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगी।
सोमवार, 22 अप्रैल 2019
सोनिया और प्रियंका सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर आयेंगी रायबरेली
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें