विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

नगर विदिशा-वासियों की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को कराया जाना चाहिए- भार्गव

vidisha-news
विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने लगातार चैथे दिन एकता काॅलोनी, जयगुरूदेव नगर, साॅई काॅलोनी आदि क्षेत्रों के नागरिकों से मुलाकात कर स्थानीय स्तर की समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साॅई काॅलोनी, एकता नगर, जयगुरूदेव नगर में प्रमुख रूप से स्थानीय नागरिकों ने नाली, सड़क निर्माण कार्य एवं स्ट्रीट लाईट के साथ ही पेयजल की गंभीर समस्या एवं नियमित साफ-सफाई की माॅग की। नागरिकों ने विधायक शशांक भार्गव से कहा कि हमारे क्षेत्र में नाम मात्र की कभी जभी सफाई होती है, गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप इतना बढ ़गया है, कि हर घर में बीमारी फैल रही है। नगरपालिका विदिशा नागरिकों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही है। विधायक भार्गव ने नगरपालिका की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये कहा, कि पेयजल की गंभीर समस्या का पूर्वानुमान होने के बाबजूद भी अभी तक अतिरिक्त पेयजल के टेंकरों की व्यवस्था न होने से क्षेत्र की जनता पानी के लिये परेशान है, जबकि नगरपालिका को एक माह पूर्व ही टैंकरों की व्यवस्था कराना थी। आज भी शहर में ऐसे कई वार्ड और काॅलोनियाॅ है, जहाॅ विकास के नाम पर कोई भी कार्य नहीं कराये जा रहे है, जबकि ये सभी कार्य जनभावनाओं के अनुरूप काफी पहले पूर्ण कराये जा सकते थे। विधायक भार्गव ने क्षेत्र की समस्याओं का हवाला देते हुये मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल ही पेयजल, स्ट्रीट लाईट, सड़क, नाली निर्माण कार्याें के साथ ही नियमित साफ-सफाई कार्याें के साथ मच्छरमार दवा के छिड़काव के कार्य तत्काल किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता, मनोज कपूर, सुरेन्द्र भदौरिया, मोहरसिंह रघुवंशी, रामस्वरूप शर्मा, बृजेन्द्र वर्मा, बसीम खान, डालचंद साहू, दिनेश मालवीय, अमीर उद्दीन चच्चा, राम कुशवाह, गुलशन मोढ, महेन्द्र बारके, देवेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र रघुवंशी, रामभरोसे लोधी, एल.एन.शर्मा, गोविन्द भदौरिया, राजू चिडार, मनोज साहू, माद्योसिंह अहिरवार, मोहन शर्मा, राजकुमार डिडोत, दिनेश मालवीय, विक्रम रजक, कमलेश प्रजापति, राधेलाल कुशवाह, दीपक जी, पर्वत गौड, अभिषेक मिश्रा, संजीव प्रजापति, सोमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 12.04.19 को अहमदपुर रोड चुॅंगी नाका, विजय नगर काॅलोनी क्षेत्र में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: