विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अप्रैल

हड्डी एंव जोडरोगएंव मषीनों सेसुननेकीजांच 5मई को

विदिषा सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में रविवार  5 मई को सुबह10 बजे से हड्डी, जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये एंव माई ईयर भोपाल के वाॅक श्रवण विषेषज्ञ दृारा सुनने की जांच की जायेगी। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें एंव सभी उम्र के मरीज इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 5 मई रविवार को सुबह 09बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

प्रधानमंत्री आवास आवंटन में भेदभाव नहीं होना चाहिए-भार्गव 

vidisha news
विदिशाः वार्ड भ्रमण के कार्यक्रम के तहत विधायक शशांक भार्गव व अन्य कांग्रेस नेता प्रातः 6ः30 बजे से वार्ड 31, 32 के सुभाष नगर बस्ती में द्वार-द्वार पहुॅचकर रहवासियों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को समझा। वार्ड के रहवासियों ने बताया कि गली नं. 6 में नाले के पानी निकासी की समस्या बताई व नियमित साफ-सफाई नही होने पर वार्ड की महिलाओं ने आक्रोश जाहिर किया।  वार्ड के कंछेदीलाल अहिरवार, ब्रजेश बाल्मिकी, शांतिबाई, उमराव सहित कई लोगो ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने में नगर पालिका पर भेदभाव का आरोप लगाया। विधायक भार्गव ने रहवासियों को आश्वस्त किया कि किसी भी गरीब के साथ आवास आवंटन में भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।  इस दौरान वरिष्ठ इंका नेता रवि कपूर, सुरेन्द्र भदौरिया, अजय कटारे, सुरेशबाबू पाठक, जसवंत यादव, नरेन्द्र राजपूत, लालू लोधी, रामलाल अहिरवार, घनश्याम यादव, जितेन्द्र तिवारी, ओ.पी. सोनी, बंटी सक्सैना, बाबू पाल, मनोज कुशवाह, रामस्वरूप शर्मा, डालचंद साहू, माधौसिंह अहिरवार, राम कुशवाह, राजकुमार डीडोत सहित कई कार्यकर्ता व वार्ड नागरिक मौजूद रहें।  इसी क्रम में विधायक भार्गव कांग्रेस नेताओं के साथ आज प्रातः 6ः30 बजे से ऊषा इण्डस्ट्रीज बंटी नगर से प्रारंभ होकर बंटी नगर, उदय नगर कालोनी बस्ती में संपर्क करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: