मंत्रिपरिषद में 20 नये चेहरे, दो महिलाएं भी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 मई 2019

मंत्रिपरिषद में 20 नये चेहरे, दो महिलाएं भी

20-new-face-in-modi-cabinet
नयी दिल्ली, 30 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज शपथ लेने वाली मंत्रिपरिषद के कुल 57 मंत्रियों में 20 नये चेहरे हैं। इनमें पांच कैबिनेट स्तर के, एक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 14 राज्य स्तर के मंत्री हैं। इन नये चेहरों में दो महिलायें हैं। कुल 24 कैबिनेट मंत्रियों में पांच नये चेहरे हैं, जिनमें सर्वश्री एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, प्रह्लाद जोशी, अरविंद सावंत और रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं। डॉ. जयशंकर भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने विदेश सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वह अमेरिका में भारत के राजदूत भी रहे हैं। इस मंत्रिपरिषद में वह एक मात्र गैर-राजनीतिक चेहरा हैं और फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों की कुल संख्या नौ है जिनमें से श्री प्रह्लाद पटेल ही नया चेहरा हैं। मंत्रिपरिषद में शामिल 24 राज्य मंत्रियों में 14 नये चेहरे हैं, जिनमें सर्वश्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सोम प्रकाश, नित्यानंद राय, रतन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, सुरेश चंदसप्पा अंगड़ी, अनुराग ठाकुर, किशन रेड्डी, रामेश्वर तेली, प्रताप चंद सारंगी, कैलाश चौधरी और संजय शामराव, सुश्री रेणुका सिंह सरूता एवं देबोश्री चौधरी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: