पूर्णिया : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शराब बेचने व परोसने का धंधा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मई 2019

पूर्णिया : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शराब बेचने व परोसने का धंधा

alcohal-business-in-bihar-on-social-mediaपूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : एक ओर जहां सूबाई सरकार शराबबंदी को लेकर तरह तरह के हथकंडे अपना रही है वहीं दूसरी ओर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें हैं जो शराबबंदी का मखौल उड़ा रही है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिलरिया गरेय्या टोला का शराब बेचने वाले का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है। जिसमें देशी शराब विक्रेता जंगल के समीप जलावन में शराब छिपा कर ग्राहकों को शराब परोसते नजर आ रहे हैं। बिना किसी डर भय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देशी व विदेशी शराब घर घर जाकर परोसी जा रही है। वहीं प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में है। ऐसे में सरकार की शराबबंदी नीति को लोग कोसते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीरपुर लोखरा, सपनी, मंझेली, रानीपतरा सहित कई क्षेत्रों में इन दिनों देशी व विदेशी शराब माफिया का साम्राज्य कायम हो चुका है। जिससे मुक्ति दिलाने में प्रशासन भी विफल साबित हो रहा है। खासकर बीरपुर पंचायत इन दिनों शराब तस्करों का हब बना हुआ है। कुछ लोगों ने बताया कि बेलौरी सनोली मार्ग के माध्यम से शराब तस्कर शराब की तस्करी करते हैं। इस रास्ते से शराब की तस्करी करने में ज्यादा रिस्क नहीं उठाना पड़ता है। कुछ माह पूर्व भी सपनी बाजार में बॉक्स बनाए ठेला में शराब की बड़ी खेप को पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर पकड़ा था। ज्यादातर तस्कर ऑटो और ठेले के द्वारा ही इस रास्ते से शराब तस्करी करते हैं। जिस पर प्रशासन का ध्यान बहुत कम जाता है। अखिलेश कुमार नामक युवक ने देशी शराब बिक्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: