बिहार : कुख्यात अपराधी नरेश महतो व उसके तीन साथी हथियार समेत गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मई 2019

बिहार : कुख्यात अपराधी नरेश महतो व उसके तीन साथी हथियार समेत गिरफ्तार

three-arrest-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) काफी तैयारी और मशक्कत के बाद पुलिसप्रशासन को मिली एक और कामयाबी।पुलिस ने इनामी कुख्यात अपराधी नरेश महतो को उसके गाँव से ही गुरुवार की सुबह गिरफ्तार करने में हुआ कामयाब।पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है,पुलिस ने उसके साथ उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।इनामी अपराधी व उसके साथियों के पास से हथियार व कारतूस भी बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधी नरेश महतो पर जिला पुलिस ने 4 हजार व डीआईजी ने 10 हजार कुल 14000 रुपये का इनामी घोषणा भी कर रखा था।ये अपराधकर्मी जिले के नावकोठी थाना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था और उसकी गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई थी।इनामी अपराधी की गिरफ्तारी भी किसी चुनौती से कम नहीं था।इस बात की जानकारी देते हुए प्रभारी एसपी सह बलिया एएसपी अंजनी कुमार ने आज नावकोठी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि समसा गांव में कुख्यात अपराधी नरेश महतो किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर नावकोठी थाना के समसा निवासी वसंत लाल महतो के पुत्र नरेश महतो (30वर्ष),बखरी थाना के कोठियारा (चकहमीद) निवासी रामचरित्र महतो के पुत्र राम कुमार महतो (40वर्ष),इसी पंचायत के चकहमीद निवासी विन्देश्वरी महतो के पुत्र चंद्र भूषण कुमार (40वर्ष) और चकहमीद के ही नारायण महतो के पुत्र शिवम महतो (30वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।इन लोगों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,एक देसी कट्टा, 7.62MM (SLR) के 11 और 7.65MM के 11 कारतूस,03 खोखा,एक मैगजीन, 05 मोबाइल और दो बाइक बरामद किया है।नरेश महतो दो हत्या समेत पाँच मामलों में 9 साल से फरार चल रहा था।इसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है।छापेमारी दल में नावकोठी थानाध्यक्ष शशि कुमार, पु०अ०नि० भोला राम व गृहरक्षक सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: