बिहार : एक भाई कांग्रेस को तो दूसरे भाई बीजेपी के समर्थन में आमने -सामने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 मई 2019

बिहार : एक भाई कांग्रेस को तो दूसरे भाई बीजेपी के समर्थन में आमने -सामने

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कांग्रेस पूरी ताकत पटना साहिब सीट पर झोंकेगीपटना साहिब में यह लड़ाई कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा और भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के बीच
bihar-patna-sahib-election
पटना,14 मई। जनसंख्या की हिसाब से अल्पसंख्यक है ईसाई समुदाय। राजधानी पटना में 15 हजार की संख्या में हैं ईसाई समुदाय। कुर्जी पल्ली में 7 से 8 हजार की जनसंख्या है। इतनी कम संख्या में पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद का भी चुनाव जीत नहीं पाएंगे। बिहार विधान सभा और लोक सभा दूर की बात है। राजनीति क्षेत्र में किस्मत चमकाने का मंसूबा पाल रखे हैं सिसिल साह और राजन क्लेमेंट साह। जेपी आंदोलन के सिपाही हैं अनिल साह। एक टीचर हैं स्टेला साह। इनके पुत्र हैं सिसिल साह और राजन क्लेमेंट साह। अग्रज हैं सिसिल साह और अनुज हैं राजन क्लेमेंट साह। सहोदर भाई रहते हुए भी दोनों का राजनीति विचारधारा अलग-अलग है। बड़ा कांग्रेस का थामन पकड़ रखा है तो छोटा बीजेपी को जोर से पकड़ रखा है। राजनीतिज्ञों ने दोनों अल्पसंख्यक स्तर के ही नेता बनाकर रख दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष हैं सिसिल साह। वहीं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं राजन क्लेमेंट साह। पार्टी के अनुसार अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह पटना साहिब के कांग्रेसी के प्रत्याशी बिहारी बाबू शत्रुध्न प्रसाद सिंहा को विजयी बनाने को लेकर प्रयास रहते हैं। उसी तरह अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को विजयी बनाने में लग गये हैं। दोनों भाई पार्टी लाइन में चलकर पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।  कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह पर अधिक भरोसा जताया है। उसने श्री साह को पर्यवेक्षक बनाकर कटिहार और समस्तीपुर भेजा। दोनों जगहों पर सप्ताह भर रहकर कांग्रेसी प्रत्याशी के समर्थन में पसीना टपकाकर जनसम्र्पक अभियान चलाकर प्रत्याशी के पक्ष में हवा तैयार किए। अभी पटना साहिब के प्रत्याशी बिहारी बाबू के समर्थन करने में लगे हैं। उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने वाली पूनम सिन्हा पटना आयी थीं। यहां पर आने के बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयीं। यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं से साथ मिटिंग करके बिहारी बाबू को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह करती रहीं।  इस बीच खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मई को पटना आ रहे हैं और यहां वे रोड शो में भाग लेंगे। पटना में आजोजित राहुल गांधी रोड शो के लिए रूट तय हो गया है। राहुल गांधी पटना साहिब से पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में गांधी मैदान से डाक बंगला तक रोड शो करेंगे। शाम छह बजे शुरू होना वाला रोड शो पौने सात बजे समाप्त होगा। पार्टीजनों की कोशिश है कि रोड शो का रूट इनकम टैक्स गोलंबर तक हो जाए। राहुल गुरुवार को पहले पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के समर्थन में बिक्रम में चुनावी रैली करेंगे।  प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ के अनुसार राहुल गांधी का हैलीकॉप्टर शाम छह बजे गांधी मैदान में उतरेगा। फिर रोड शो शुरू होगा। राहुल के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी की तैयारी बैठक सोमवार शाम सदाकत आश्रम बुलाई गई।  लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कांग्रेस पूरी ताकत पटना साहिब सीट पर झोंकेगी। इस सीट से शत्रुघ्न सिन्हा प्रत्याशी हैं और आगामी 19 मई को मतदान होना है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां 16 मई को यहां रोड शो करेंगे, वहीं पार्टी के वार्ड संगठन से लेकर पूरी प्रदेश कांग्रेस यहीं डेरा डालेगी। हालांकि अंतिम चरण में सासाराम सीट भी कांग्रेस के खाते की है। वहां लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस के लिए चुनाव का अंतिम चरण बेहद महत्वपूर्ण है। इस चरण में पार्टी के हिस्से वाली दो सीटें हैं। दोनों ही जगह चुनाव लड़ने वाले बड़े नाम हैं। पटना साहिब और सासाराम में सीधे मुकाबले की स्थिति है। सासाराम में जहां मीरा कुमार का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी छेदी पासवान से है तो पटना साहिब में यह लड़ाई कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न   सिन्हा और भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के बीच है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो पार्टी की तैयारी पटना साहिब सीट पर पूरा दमखम झोंकने की है। पार्टी ने इस सीट के लिए अलग पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने अन्य प्रमुख पार्टीजनों संग शत्रुघ्न के चुनाव कार्यालय पहुंचकर बैठक की है। वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई है। योजना हर दरवाजे पर दस्तक देने की है। पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही सांसद-विधायकों से भी चुनाव में जुटने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: