पूर्णिया : सिविल सर्जन कार्यालय अब स्थानांतरित होगा सीएमओ कार्यालय में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मई 2019

पूर्णिया : सिविल सर्जन कार्यालय अब स्थानांतरित होगा सीएमओ कार्यालय में

civil-surgeon-office-transfer-in-cmo-office-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : सदर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज बनने का काम तेजी से चल रहा है। जिसके तहत वर्तमान में मौजूद सिविल सर्जन कार्यालय को तोड़कर वहां मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। सीएस कार्यालय को अन्य जगह पर ले जाने के लिए सीएस मधुसूदन प्रसाद ने मंगलवार को अस्पताल परिसर के विभिन्न विभाग का निरीक्षण किया। सीएस ने अपने कार्यालय को जिला स्वास्थ्य समिति के पास स्थित सीएमओ कार्यालय में ले जाने के लिए निर्णय लिया। वहीं सीएस ने महिला बर्न वार्ड का भी निरीक्षण किया। वार्ड में इलाजरत महिला मरीजों की सुविधा के बारे में जायजा लिया। बताया जा रहा है कि बर्न वार्ड में मरीजों के लिए एसी लगाया गया है। लेकिन बिजली गुल हो जाने के बाद एसी, पंखा सभी बंद हो जाता है और परिजन हाथ पंखा का सहारा लेकर मरीज को ठंडा पहुंचाने का काम करते हैं। जब यह बात सीएस को पता चला तो उन्होंने बर्न वार्ड को दुरूस्त रखने और बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: