बिहार : बढ़ते आपराधिक घटानाओं के खिलाफ पूर्व सीपीआई विधायक अवधेश राय ने उठाई आवाज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 मई 2019

बिहार : बढ़ते आपराधिक घटानाओं के खिलाफ पूर्व सीपीआई विधायक अवधेश राय ने उठाई आवाज

cpi-raise-voise-against-crime
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिले में आज अपराधियों का बोलबाला है। यहाँ हत्या,लूट और छिनतई की घटनायें जैसे आँख-मिचौली का खेल हो गया है। जब चाहे दिनदहाड़े हत्या,लूटपाट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देना आम हो गया है।आज सदर  अस्पताल परिसर में पीआई पूर्व विधायक जिला मंत्री अवधेश राय ने कहा कि मटिहानी थाना क्षेत्रान्तर्गत रामदिरी महाजी निवासी फागु तांती का अपहरण कर हत्या कर दी गई। यह अमन एवं न्याय पसंद जनता के लिए खुली चुनौती है। चुनाव से पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी,तत्पश्चात फागु तांती का अपहरण की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई थी।अपराधी के ऊपर दबाव बनाकर उन्हें बचाया जा सकता था। स्थानीय पुलिस,अपराधी-गठजोड़ का राज यहाँ चल रहा है। जिसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।अचानक अपराध में आई तेजी से लोग काफी परेशान और चिन्तित के साथ साथ भयभीत भी हैं। रामदिरी गांव में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जमीन किसी की और जोत रहा है कोई और,घर किसी का कब्जा जमाए हुए हैं कोई और।बड़ा-बड़ा जमींदार गाँव,घर छोड़ चुका है। ढेर सारे लोग दहशत में है।अपराध के इस सत्ता पोषित साम्राज्य के सामने फागु तांती कभी भी गर्दन नहीं झुकाया।जनतंत्र का राज समाप्त कर राज तंत्र स्थापित करने की मंशा रखने वालों को लगा की फागु तांती जैसे लोगों के रहते हुए यह संभव नहीं है। इसलिए उनकी हत्या कर दी गई।अवधेश राय ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए अमन एवं न्याय पसन्द लोगों से आगे आने की अपील करते हुए गठजोड़ के खिलाफ आवाज बुलंद करना समय की मांग बताते हुए आगे आने को कहा।साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने एवं अपराधी के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की।सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के समय अवधेश कुमार राय पूर्व विधायक जिला मंत्री,अनिल कुमार अंजान के साथ राज्य परिषद सदस्य भी उपस्थित थे।जिला मंत्री की ओर से डीआईजी मुंगेर मनु महाराज से लिखित एवं मौखिक हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई,और शीघ्र उच्च स्तरीय जाँच एवं घटनास्थल पर स्वयं आकर भी जाँच करें ऐसा उन्होंने कहा। अन्यथा जिला पार्टी अपराध की राजनीति के खिलाफ आंदोलन की तुरंत फैसला लेगी और फिर अपने स्तर से फागु तांती को न्याय दिलाने के लिये यथोचित कदम उठाने के लिये हम सबको अपने स्तर से आगे आना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: