विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 मई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 मई

समन्वय स्थापित कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन करें-संभागायुक्त 

videsha news
भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा की महाविद्यालयीन कार्यकारिणी समिति की बैठक में कहा कि मेडीकल काॅलेज एवं जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकगण समन्वय स्थापित कर पीड़ित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि जिले को मेडीकल के क्षेत्र में जो सौगात मिली है उसका अधिक से अधिक लाभ मरीजों को मिलें के लिए टीमवर्क की भावना से कार्य कर अनुकरणीय पहलों की शुरूआत करें।  अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान संभव है उन्हें उपयुक्त फोरम में रखा जाए। उन्होंने मेडीकल के डीन और सिविल सर्जन सह अधीक्षक से कहा कि आपसी समन्वय के उपरांत जिला चिकित्सालय में और बेहतर सुविधाएं कैसे दी जाएं खासकर मेडीकल के क्षेत्र में से अवगत कराए ताकि उनकी पूर्ति की जा सकें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में ओपीडी कक्षो में उतना पर्याप्त स्थान नही है कि प्रत्येक विशेषज्ञ को अलग-अलग कक्ष प्रदाय किया जा सकें। यह समस्या शीघ्र ही हल हो सकें इसके लिए जिला चिकित्सालय का नवीन भवन को शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा।  अटल बिहारी शासकीय स्वाशासी महाविद्यालय की कार्यकारिणी बैठक में जिन बिन्दुआंे पर सर्वे सम्मति से निर्णय लिया गया उनमें महाविद्यालय में समस्त वार्डन छात्रावास की मांग अनुसार समस्त छात्रावासों में मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध कराने, पृथक से आॅडिटोरियम हाॅल बनाने, छात्रों के लिए महाविद्यालय में स्थित कैंटीन, जेआरमेस, बाॅयज एवं गल्र्स हाॅस्टल मेस, उपयोगी दुकानों एवं कामर्शियल बिल्डिंग का किराया निर्धारण हेतु समिति गठित कर नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से दुकानों का आवंटन करने, महाविद्यालयीन सीए की नियुक्ति, छात्रावास एवं आवासीय परिसर में विद्युत व पानी की सप्लाई की आपूर्ति, महाविद्यालय स्तर पर आयोजित आंतरिक थ्यौरी परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाएं एवं अन्य परीक्षा सामग्री के मुद्रण की अनुमति, महाविद्यालय में एनाॅटामी, फिजियोलाॅजी, बायोकैमेस्ट्री विभाग हेतु पृथक से रेफ्रीजरेटर खरीदने हेतु, स्पोर्टस एंटीबिटी के लिए बजट, महाविद्यालय में प्रशासनिक व्यवस्था का सृदृढीकरण हेतु एक मुश्त पर उप रजिस्ट्रार, अस्पताल प्रबंधक, अस्पताल सहायक प्रबंधक, बायोमेडिकल इंजीनियर के पदों की नियुक्ति हेतु प्राप्त स्वीकृति अनुसार पदो की पूर्ति संबंधी प्रस्ताव प्रेषित करने इससे पहले पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन पर क्रियान्वित बिन्दुओं की जानकारी पावर पाइंट के माध्यम से प्रस्तुत की गई। चिकित्सा महाविद्यालय में गठित वित्तीय समिति के गठन उपरांत बजट सृजन का अनुमोदन किया गया है।  दुकानो को किराए से देने बैठक में महाविद्यालयीन परिसर में नवनिर्मित दुकानो को कलेक्टेªट रेट पर किराए से दिए जाने की अनुमति पर चर्चा की गई। ततसंबंध में नगरपालिका द्वारा क्रियान्वित मापदण्डो का अनुपालन कर नवनिर्मित दुकाने आवंटित करने की कार्यवाही पर सहमति व्यक्त की गई है।  महाविद्यालयीन प्रागंण में नवनिर्मित दुकानो को निम्न आवश्यकतानुसार आवंटित किया जाएगा जिसमें डेली नीट्स शाॅप, फल सब्जी की दुकान, हेयर कंटिग सेलून (पुरूष, महिला), लाउण्ड्री, कैटीन, पुस्तक एवं स्टेशनरी की दुकान प्रारंभ की जाएगी। रेट प्राप्त होने के उपरांत कैटीन एवं सभी मेसो का संचालन को-आपरेटिव सोसायटी के द्वारा कराए जाने की अनुमति प्रदाय की गई है। बैठक में शामिल 17 ऐजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए है। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, मेडीकल काॅलेज के डीन श्री सुनील नादेश्वरम्, एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा पीडब्ल्यूडी, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मेडीकल काॅलेज के विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।  

संभागायुक्त द्वारा स्ट्रांगरूम एवं परिसर का निरीक्षण

भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आज एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज विदिशा में बनाए गए स्ट्रांगरूम का मौके पर जायजा लिया। संभागायुक्त द्वारा मतगणना परिसर का भी अवलोकन किया गया है। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधो के संबंध में भी कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने अवगत कराया।  संभागायुक्त श्रीमती श्रीवास्तव ने सीसी कैमरो से की जा रही मानिटरिंग का भी अवलोकन किया। यहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों से चर्चा कर स्थिति को जाना। इससे पहले मतगणना परिसर में किए जा रहे प्रबंधो का भी उनके द्वारा अवलोकन सह निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल, एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा अन्य विभागोें के अधिकारी साथ मौजूद थे। 

मतगणना कार्यो से प्रशिक्षित हुए मतगणनाकर्मी निष्पक्ष निर्भीक होेकर गणना कराएं-अपर कलेक्टर

vidisha news
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना कार्य 23 मई को विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई के गणना कक्षो में प्रातः आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक और पांचो एआरओ को आज अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने मतगणना के मूल आधार जो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए है कि बिन्दुआंें से अवगत कराया।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने एसएटीआई की स्मार्ट क्लास सभाकक्ष में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण में कहा कि प्रत्येक मतगणना टेबिल पर तीन-तीन अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जिसमें मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक और माइक्रोआब्जर्वर शामिल है। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना कार्य हेतु क्रमशः 14-14 टेबिल स्थापित की जाएगी।  उन्हांेंने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना महत्वपूर्ण अंग है। जिन अधिकारी, कर्मचारियों को मतगणना का दायित्व सौंपा गया है वे सभी पूर्ण निष्पक्ष, निर्भीक होकर गणन संबंधी कार्य अपनी-अपनी टेबिलों पर सम्पन्न कराएं। जहां कही जरा भी दुविधा होती है तो निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन कर निर्णय करें। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी और यह कार्य आरो स्तर के जिलों पर किया जाएगा। ईव्हीएम से मतों की गणना के संबंध में उन्होंने कहा कि मतगणना प्रारंभ होने के बाद अनवरत जारी रहेगी। प्रथम राउण्ड की सीयू  की गणना समाप्त होने, टेबुलेशन सीट तैयार होने व आरो एवं आब्जर्वर के हस्ताक्षर होने के उपरांत दूसरे राउण्ड की सीयू गणना हेतु लाई जाएगी।  व्हीव्हीपैट पर्चियों की गणना के संबंध में भी अपर कलेक्टर द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रति विधानसभा रेण्डमली सिलेक्टेड पांच मतदान केन्द्र की व्हीव्हीपैट की पर्चियों की गणना मतदान के आखिरी राउण्ड समाप्ति उपरांत की जाएगी। ऐसे मतदान केन्द्र का चयन एआरो अथवा अभ्यर्थी, अभिकर्ता एवं सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में लाट डालकर किया जाएगा। लाॅटरी गणना हाल में ही अंतिम राउण्ड की गणना समाप्ति उपरांत तत्काल निकाली जाएगी। व्हीव्हीपेैट मतदाता पर्ची सत्यापन प्रक्रिया की सूचना एआरो द्वारा पर्याप्त समय पूर्व अभ्यर्थी अथवा उसके अभिकर्ता को लिखित में देकर पावती रखी जाएगी। लाॅटरी निकालने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जाएगी के संबंध में बताया गया कि लाटरी हेतु सफेद रंग के कार्ड पेपर जिनका आकार पोस्ट कार्ड के बराबर होगा पूर्व में तैयार किए जाएंगे। इन कार्डो की कुल संख्या मतदान केन्द्रों की संख्या के बराबर होगी। कार्ड पर पूर्व से निम्न सूचनाएं मुद्रित होगी जिसमें टाॅप पर विधानसभा क्षेत्र का नाम व क्रमांक, मतदान का दिनांक, मध्य में केवल एक बाई एक इंच आकार के अंको में मतदान केन्द्र का क्रमांक लिखा होगा। कार्ड को दो बार इस प्रकार मोडा जाएगा कि उसके चार फोल्डर बना जाएं व मतदान केन्द्र क्रमांक ना दिखें। क्रमांक संख्यित प्रत्येक कार्ड को पारदर्शी कंटेनर में डालने से पूर्व अभ्यर्थी, उनके अभिकर्ता को दिखाया जाएगा। सहायक रिटर्निंग आफीसर द्वारा कार्ड निकालने से पहले कंटेनर को हिलाया जाएगा ताकि सभी कार्ड मिक्स हो जाएं काउंटिग हाल में ही काउंटिग टेबिल पर व्हीव्हीपैट काउंटिंग बूथ (व्हीसीवी) के रूप में ठीक वैसे ही बदला जाएगा जैसे बैंक कैशियर का केबिन पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति व्हीव्हीपैट स्लिप तक पहुंच ना बना सकें। इन पर्चियों की गणना के दौरान सहायक रिटर्निंग आफीसर पूरी निगरानी रखेंगे व आब्जर्वर यह सुनिश्चित करेंगे कि गणना के दौरान आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उपरोक्त प्रक्रिया की पूर्ण वीडियोग्राफी भी की जाएगी।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर भी प्रकाश डाला। मतगणनाकर्मियों को आयोग के दिशा निर्देशानुसार मानदेय दिया जाएगा अतः ऐसे मतगणनाकर्मी जिनके द्वारा अब तक स्वंय का बैंक खाता संबंधी दस्तावेंज उपलब्ध नही कराये है वे शीघ्र ही उपलब्ध कराएं।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतगणना परिसर में मोबाइल के साथ-साथ तम्बाकू, पान, गुटखा, बीडी सिगरेट एवं केलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।  उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों के वाहन पार्किंग हेतु पृथक से अवगत कराया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से त्रि-स्तरीय व्यवस्था क्रियान्वित की जाएगी। प्रथम स्तर पर संबंधित का आईकार्ड पुलिस द्वारा जांचा जाएगा। द्वितीय स्तर पर संबंधित पैदल चलकर निरीक्षण गेट तक पहुंचेगे और यहां मोबाइल एवं अन्य सामग्री की जांच पड़ताल की जाएगी। तृतीय स्तर में काउंटिग हाल के गार्डो द्वारा परीक्षण करने के उपरांत प्रवेश दिया जाएगा।  

काॅ-आपरेटिव में बम्फर भर्ती की भ्रमक सूचना 

विदिशा जिले में वाॅटस-एप के माध्यम से प्रसारित संदेश में काॅ-आपरेटिव सोसायटी में बम्फर भर्ती के नाम पर सूचना देकर भ्रम फैलाया जा रहा है। सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री एके सिंह ने जानकारी देते हुए जिले के युवाजनों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार की भ्रमक भर्ती की सूचनाओं के जाल में ना आएं। वाट्स-एप के माध्यम से ग्रांट होटल में रिज्यूम एवं साढे तीन सौ रूपए लेकर बुलाया गया है।  श्री सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की किसी भी काॅ-आपरेटिव सोसायटी में भर्ती प्रक्रिया क्रियान्वित नही की जा रही है किन्तु अक्षय शर्मा का मोबाइल नम्बर 8085554766 से संदेश प्रसारित किया जा रहा है उनके द्वारा चर्चा में बताया गया कि काॅ-आपरेटिव सोसायटी दिल्ली से रजिस्टर्ड है। इस प्रकार की भ्रमक जालसाजी में आमजन कदापि ना आएं का आग्रह सहकारिता विभाग के उपायुक्त द्वारा किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: