पूर्णिया : असर बेअसर...प्रशासन का आदेश, फिर भी नहीं थम रहा डीजे शोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मई 2019

पूर्णिया : असर बेअसर...प्रशासन का आदेश, फिर भी नहीं थम रहा डीजे शोर

- बारात में डीजे के धुन पर थिरक रहे लोग, कार्रवाई के नाम पर की जाती है महज खानापूर्ति 
dj-in-city-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : डीजे पर रोक लगाए जाने के बावजूद जिला प्रशासन के आदेश की खुलकर धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। शादी के मौके पर डीजे का जमकर प्रयोग किया जा रहा है। लगन के इस मौसम में अधिकांश शादियों में डीजे का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा हैं और बारात के साथ ही अन्य विधि विधानों में भी इसके धून पर लोग सड़कों पर झूमते नजर आ रहे हैं। वहीं डीजे के शोरगुल से आसपास के लोग परेशानी झेलने के साथ ही अपनी नींद खो रहे हैं। लोग प्रशासन के शिथिल रवैये को लेकर कोसते नजर आते हैं। पिछले महीने जिला प्रशासन ने डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। इसे लेकर आदेश जारी करते हुए डीजे बजने पर उसे जब्त करने का आदेश भी दिया था। कुछ दिनों के लिए जिले में डीजे का शोर थमा था और कार्रवाई भी थी। लेकिन पुन: अब शादी विवाह में बेरोकटोक डीजे बज रहा है। प्रतिबंध के बाद भी रात दस बजे के बाद डीजे व साउंड का शोर थम नहीं रहा है। प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर वैवाहिक कार्यक्रम में जमकर डीजे बजाए जा रहे हैं। ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के दावों की धज्जियां उड़ रही हैं। वैवाहिक समारोह में रोक के बाद भी डीजे बज रहा है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के सामने ये सब कुछ हो रहा है बावजूद इसके मौन साधे हुए हैं। 

...ध्वनि प्रदूषण के मानक का भी नहीं रखते ख्याल : 
सरकार की ओर से रात व दिन में ध्वनि प्रदूषण का मानक तय किया गया है। ताकि ध्वनि प्रदूषण से आम आवाम को दिक्कत न हो। सरकार के स्पष्ट आदेश के बाद भी दिन व रात में काफी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। डीजे व बैंड बाजा मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं। मई महीने में शुभ मुहूर्त के चलते शादियों की भरमार है। जिससे डीजे का भी ज्यादा शोरगुल नजर आ रहा है। 

...एसडीपीओ ने कहा होगी कार्रवाई : 
इस संबंध में एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि डीजे पर पूर्णता रोक लगा दिया था। बावजूद यदि डीजे बज रहा है तो वैसे डीजे संचालकों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: