पूर्णिया : शेर ए सीमांचल फिल्म की शूटिंग से लोगों में हर्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2019

पूर्णिया : शेर ए सीमांचल फिल्म की शूटिंग से लोगों में हर्ष

film-shooting-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : जिले के कसबा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भोजपुरी फिल्म शेर ए सीमांचल की शूटिंग शुरू होने से लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। शुक्रवार को शेर ए सीमांचल फिल्म की शूटिंग प्रखंड के मोहनी गांव में प्रारंभ हुई। इस फिल्म में हीरो के साथ साथ आधा दर्जन कलाकार पूर्णिया के हैं। भोजपुरी फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फिल्म के सारे दृश्यों की शूटिंग पूर्णिया के कसबा तथा जलालगढ़ प्रखंड में ही होगी। इस फिल्म कि पूरी जानकारी देते हुए हीरो की भूमिका निभा रहे बनबनखी प्रखंड के सबैरिया गांव के विपिन यादव ने बताया कि सरस्वती काली फिल्म के बैनर तले शेर ए सीमांचल फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म की कहानी के बारे विपिन यादव ने कहा कि यह फिल्म एक ऐसे फौजी की है जो छुट्टी में अपने गांव आते हैं और गांव के ही एक माफिया डॉन से उसकी दुश्मनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के सारे दृश्यों का फिल्मांकन कसबा तथा जलालगढ़ में ही फिल्माया जाएगा। फिल्म के निर्देशक राम यादव ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा का क्रेज आज पूरे भारत में है। लेकिन अपने बिहार के सीमांचल में भोजपुरी सिनेमा को इतनी पहचान नहीं मिल पाई है जितनी मिलनी चाहिए। इसलिए इस फिल्म की न सिर्फ सारी शूटिंग सीमांचल में हो रही है बल्कि यहां के आधा दर्जन कलाकार सहित बाल कलाकार भी पूर्णिया के ही हैं। जबकि फिल्म की हीरोइन सुगंधा सिंह समस्तीपुर की है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में स्थानीय कलाकार प्रवीण कुमार, सुमित कुमार तथा नैवेद्य मुख्य भूमिका में है। वहीं मोहनी गांव में फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: