झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

भाजपा प्रत्याशी श्री डामोर ने किया पारा मे जन सम्पर्क,  घर घर जाकर मांगा विजयी होने का आर्शिवाद

jhabua news
पारा-- जेसे जेसे लोकसभा निर्वाचन की तारीख नजदिक आती जारही हे। वेसे ही दोनो प्रमुख दलो के नेता व प्रत्याशीयो का तुफानी दोरा भी अंचल मे बढता जा रहा हे। हर प्रत्याशी के मन मे यह विचार हे कि वह गांव गांव के प्रत्येक आदमी तक पहुचे। इसी के चले गत दिवस रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुमानसिह डामोर ने पारा सहीत भाजपा के पारा मण्डल का तुफानी दोरा करके घर घर जाकर आम आदमी से आर्शीवाद मांगा व भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष मे मतदान करने कि अपील कि।   प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के लोंकसभा प्रत्याशी गुमानसिह डामोर ने बुधवार को ढोल ढमाको सहीत सेकडो कार्यकर्ताओ के साथ पारा नगर मे घर घर जाकर अपना जनसम्पर्क किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि नितियो के समर्थन मे भाजपा के पक्ष मे अपना मत देने कि अपील की । श्री डामोर का पारा नगर के नगारीको ने  मे जगह जगह पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। श्री डामोर ने पारा सहीत बलोल,वागलावट,महुडिपाडा,रेहंदा,नरवाली, दोलतपुरा, सागीया, झुमका,धंादलपुरा,  रोटला छापरी का भी तुफानी दोरा किया। जनता से भाजपा के लिए आशिर्वाद मांगा व भाजपा को वोट देकर विजयी बनाने कि अपिल कि। इससे पुर्व श्री डामोर के पारा पहुचने पर पारा मण्डल के अध्यक्ष ओकरसिह डामोर व भाजपा के कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया । श्री डामोर के साथ भाजपा प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य शेलेश दुबे , छितुसिह मेडा,अनिल मुथा,प्रफुल गादिया, प्रकाश छाजेड, मदन भुरा, वेस्ता बामनिय सरदरसिह डावर, कुंवर गजेन्द्रसिह राठोर, आनंद सरतलीया शुभम सोनी, शेलेन्द्र राठोर अमृत राठोर, धर्मेन्द्र सोनी सेकु रावत, राजेश पारगी, कुजरसिह रावत, केसरी हिहोर, किशेर भाभर,रोमी राज सेन ,पलाश कोठारी, संदिप सोनी, दिलीप किराडे,जुवानसिह चोहान, बच्चु निनामा सहीत सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वाहन चेकिंग में फिर 1 क्विंटल चांदी जप्त

jhabua news
पिटोल । चुनाव आयोग की आचार संहिता के कारण रोजाना होने वाली रात्रि में वाहन चेकिंग में आज रात्रि 3 बजे राजकोट से इंदौर जाने वाली टू बाय टू लग्जरी बस रॉयल स्टार बस क्रमांक आरजे 03 बीवी 74 77 की डिक्की में रखी एक क्विंटल चांदी को जप्त किया जिसमें चांदी की व्यापारी महेश भाई पिता कशन भाई तकरिया उम्रफ 40 वर्ष निवासी कुडाव रोड एलपी कॉलोनी राजकोट को हिरासत में लिया परंतु राजकोट के व्यापारी के पास जप्त चांदी की टैक्स पैड बिल होना बताया यह चांदी की कुल कीमत 21 लाख 76 हजार 853 रुपए है यह चांदी ले जाने वाले व्यापारी महेश खुद ही चांदी के आभूषण के निर्माता है यह चांदी के आभूषण इंदौर के दो ज्वेलर्स केजी ज्वेलर्स एवं पूजा ज्वेलर्स बड़ा सराफा इंदौर को देने जा रहे थे अभी व्यापारी पिटोल चैकी पर है एवं आगे की कार्यवाही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आयकर विभाग करेगा इस कार्यवाही में थाना झाबुआ के सूबेदार कोमल मीणा के साथ उनकी टीम तथा  पिटोल चैकी स्टाफ भी था।

मोदी सरकार ने पाँच साल में देश को बर्बाद कर डाला
झाबुआ की रायपुरिया की चुनाव सभा में बोले कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल
jhabua news
झाबुआ 9 मई । गुजरात की भाजपा सरकार के छके छुड़ा देने वोले युवा कांग्रेस नेता हार्दिेक पटेल ने कहा है कि नरेन्‍द्र मोदी की सरकार ने पाँच साल में ही देश की हर क्षेत्र में बर्बाद कर डाला है। आज हम लोग घुटन में जी रहे हैं। कोई भी भाजपा शासन में खुश और संतुष्‍ट नहीं है। श्री पटेल आज दोपहर बाद झाबुआ जिला मुख्‍यालय से 60 किलोमीटर दूर पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के रायपुरिया में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता पेटलावद के विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला युवा कांग्रेस के अध्‍यक्ष डाँ विक्रांत भूरिया और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सुरेश चन्‍द्र जैन एवं शांतिलाल पडियार विशेष रूप से भी से उपस्थित थे। जुझारू नेता हार्दिक पटेल आज रतलाम जिले के धराड़ में कांग्रेस की चुनाव सभा को संबोधित करने के बाद रायपूरिया पहुंचे थे। अतिथि नेता को 51 किलो फुलों की बड़ी पुष्‍पमाला से कांग्रेस पदाधिकारी ओर स्‍थानीय जनता की और से हार्दिक पटेल का स्‍वागत किया गया। आम सभा में महिलाओं की उपास्थिति विशेष रूप से उल्‍लेखनीय रही। वे जत्‍यों में सभा स्‍थल पर पहुंची थीं। श्री पटेल ने अपने ओजस्‍वी भाषण में कहा कि वे झाबुआ की जनता के बीच भाजपा और मोदी के गुजरात से नहीं, बल्कि महात्‍मा गांधी और सरदार पटेल के गुजरात से आये है। मोदी ने गरीबों के जनधन खाते तो जुड़वा दिये लेकिन उनमें एक रूपये भी नहीं करवाया लोगों के पास जो था वह भी नेाटबंदी की आड़ में छीन लिया। आपने कहा जब पूर्व में केन्‍द्र और म.प्र. में कांग्रेस की सरकार भी तब झाबुआ में कांतिलाल भूरिया ने विकास के खूब काम करवाये थे। श्री पटेल ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी गुजरात में विकास की बहुत बातें करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही हैं। वहां 16 हजार में से 10 हजार गांवों में पीने के पानी की व्‍यवस्था भी भाजपा सरकार नहीं कर पायी हैं। 5500 किसान अब तक आत्‍महत्‍या कर चूके हैं। वहां 55 लाख किसान बेरोजगारी के शिकार हैं। जुझारू पाटीदार नेता ने कहा कि प्रधान मंत्री झूठ को बार-बार और अंधी भाजपा में बोलकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। आपने कहा कि देश के लोगों के जीवन में जो सरकारात्‍मक बदलाव दिख रहा है और जमीन पर जाक प्रगति नजर आ रही हैं वह कांग्रेस के शासन कीी देने हैं। भाजपा ने तो पाँच साल में ही देश को गंभीर र्मकर में डाल दिया है। यदि कांग्रेस जितना सरकार भाजपा को मिल जाता, तो देश की कितनी दुर्दशा, होती सहज कल्‍पना की जा सकती हैं। आपने कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया को विजय बनाने की अपील की आपने कहा जो आकलन आ रहे हैं। वे बता रहे है। कि भूरिया जी दो लाख वोटो से जीत रहे हैं और केन्‍द्र में, कांग्रेस की सरकार बन रही हैं। मोदी की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है । आम सभा में बोलते हुए कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देशवासियों के साथ विश्‍वास घात किया हैं उनकी उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। केंन्‍द्र में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति बन रही है। नरेन्‍द्र मोदी निश्चित ही जाएँगे और राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री बनेगें आपने कहा कांग्रेस की सरकार प्रत्‍येक बचें हुये किसानो का खेती का कर्ज माफ करेगी और कर्जमाफ किसानों को फिर नया कर्ज उठाने की पात्रता भी देगी। पेटलावद विधान सभा क्षेत्र के विधायक वालसिंग मेड़ा और कांग्रेस के युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया ने भी आमसभा को संबोधित किया श्री मेड़ा ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी जब भगवान राम के नहीं हुए तो देश वासियों के क्‍या होंगे। आपने भाजपा प्रत्‍याशी गुमानसिंह डामोर पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने किसाने की कर्ज माफी को रूकवाने का निंदनीय काम किया है। आप के अनुरोध पर उपस्थित स्‍त्री-पुरूषों ने हाथ उठाकर वादा किया कि वे कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया को जितायेंगे। युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया ने कहा कि आज रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र एवं प्रदेश के अन्‍य ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की जो किल्‍लत है, उसके लिए गुमानसिंह डामोर जवाबदार हैं। वे जब पीएचई विभाग में अफसर थे तब उन्‍होंने की इस किल्‍ल्‍त के हालात बनाये थे। आमसभा में झाबुआ जिले के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता निर्मल मेहता, शांतिलाल पडियार, सुरेश चन्‍द्र जैन, पप्‍पू सेठ, आचार्य नामदेव, सुरेश मूथा, रूपसिंह डामोर, रफेल भूरिया,हनुमंनसिंह राठौर, चंद्रवीरसिंह राठौर और सलीम भाई शेख ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांका ने किया एवं आभार ब्लाक अध्यश नरेन्‍द्रपालसिंह सलोनिया ने माना। इस अवसर कांग्रेस नेता - गुरूप्रसाद अरोड़ा, ठाकुर मंनोहरसिंह, हर्ष भट्ट, अरविन्‍द्र जोशी, कमलेश बम, नन्दलाल मेड़ बरकत मनंसुरि, मनालाल हामड़, जीवन ठाकुर, सलेल पठान, विरेन्‍द्र मोदी योगेन्‍द्रसिंह राठौर जमनालाल पाटीदार संजय पाटीदार जीवन पाटीदार भेरूलाल  पटेल प्रहलाद पटेल नानुरामपटेल रामेशवर पाटीदार सुरेश पाटीदार रमणलाल पाटीदार बाबुभाई काग के अतिरिक्‍त महिला में श्री‍मति कल्‍पना भूरिया कलावती गेहलोद श्रेता मोहनिया कलावती मेड़ा शारदा भाबोर  वसुन्‍धरा पंवांर श्रीमति वीणा कुँवर राठौर श्रीमति धापू गेहलात श्रीमति तक्षिला भूरिया सहित कांग्रेस पदाधिकारी जन प्रतिनिधि गण एवं हजोरो की संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

बोरी में कांग्रेस प्रत्‍याशी का चुनाव कार्यालय उद्घाटित

झाबुआ । झाबुआ विधानसभा क्षेत्र   के बोरी नगर में  बुधवार को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सुरेश चन्‍द्र   ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हुई बैठक को  संबोधित करते हुए आपने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्‍ट्रीय स्‍तर के आदिवासी नेता एवं वर्तमान सांसद भूरिया जी को पुनः इस क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। श्री भूरिया ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी है। जब जब उन्‍हें राज्‍य एवं केन्‍द्र में मंत्री बनाया तब उन्‍हें ने तब तब क्षेत्र के विकास के लिए जन कल्‍याणकारी योजनाएँ बनाकर इस संसदीय क्षेत्र विकास किया है। ईस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा बोरी ब्‍लाक प्रभारी विजय पांडे, मैथु भाई बाला भाई एवं आदित्‍यसिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल शर्मा ने और आभार बंशी सरपंच ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बोरी क्षेत्र के सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी सरपंच, पंच, तडवी एवं कांग्रेस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

भाजपा और आरएसएस के लोग बौखलाकर कांग्रेस की सभाएँ बिगाडने से बाजआएँ : कांग्रेस

झाबुआ । चुनाव प्रचार के अंतर्गत कल बुधवार को कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया पार्टी नेताओं और कार्यकताओं के साथ पेटलावद विधान सभा क्षेत्र में जनसंपर्क और सभाओं को संबोधित करने पहुँचे थे। इसी दौरान जामली में कांग्रेस की चुनाव सभा भी आयोजित थी, जिस में पेटलावद के कांग्रेस विधायक वालसिंह मेड़ा भी मौजूद थे। सभा जब समाप्ति पर थी और कांतिलाल भूरिया मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे कि अचानक चार युवकों ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस प्रत्‍याशी को काले झंडे दिखाने की कोशिश की, जिनको विधायक वालसिंग मेंड़ा और स्थानीय कांग्रेसजनों ने विफल कर दी। इस बीच भूरिया का भाषण चलता रहा और उन्‍होंने बिना रूके अपना भाषण पूरा किया। कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल भूरिया, पेटलावाद विधायक वालसिंह मेंड़ा, युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शांतिलाल पडियार, रमेश डोशी, प्रकाश रांका और गुरूप्रसाद अरोरा तथा प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने भाजपा और आरएसएस के इस अप्रजातांत्रिक कृत्‍य की निंदा करते हुए चेतावनी दी है, कि वे अपनी इस तरह की ओछी हरकतों से बाज आएँ। कांग्रेस शांतिपूर्ण मतदान करना चाहती हैं, इसलिए समर्थ होते हुए भी उनको उन्‍हीं की भाषा में जवाब नहीं देना चाहती। वालसिंह मेड़ा ने बताया है कि भाजपा और आरएसएस की ऐसी हरकत पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ा नियंत्रण किया जाना चाहिए, क्‍योंकि ऐसी हरकत से संसदीय क्षेत्र का शांतिपूर्ण माहौल खराब होने की स्थिति बन सकती हैं।

राजेश भट्ट बने कांग्रेस प्रत्याशी के जिला प्रचार प्रमुख

झाबुआ । फील्ड पब्लिकसिटी के अनुभवी कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश भट्ट को रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने अपना जिला प्रचार प्रमुख बनाया है। वे कांग्रेस के चुनाव प्रचार रथ के प्रभारी होंगे। यह रथ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 17 मई 2019 को चुनाव प्रचार समाप्त होने तक झाबुआ  जिले के साप्ताहिक हाटों, ग्राम पंचायतों, और मुख्य चैराहों पर नुक्कड़ सभाओं, उद्घोषणाओं और कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए भी चुनाव प्रचार रथ में से  स्थापित ध्वनि प्रसारण उपकरणों द्वारा करेंगे। राजेश भट्ट ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार लिए अलग-अलग तरह की व्यवस्थाएॅं चुनाव रथ मे जुटाई है। कांग्रेस का चुनाव रथ प्रतिदिन लगभग 25 कार्यक्रम आयोजित करेगा। प्रचार रथ के कस्बे और गांव में पहुचने की सूचना एक दिन पहले पूर्व कांग्रेस के संबंधित पदाधिकारीयों द्वारा दे दी जायेगी। राजेश भट्ट कांग्रेस सेवादल के सभी पदाधिकारीयों से आग्रह किया है कि प्रचार रथ की मदद से कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार सहयोगी बनें। उन्हें चुनाव रथ के भ्रमण की सूचना एक दिन पूर्व दी जाएगी।

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार झाबुआ जिले के स्वयं सहायता समुहो की महिलाओ से सख्ती से कर्ज वसुली कर रही है ओर उन्हे कर रही है प्रताडित - दौलत भावसार

jhabua news
झाबुआ  । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने प्रदेश की कमलनाथ की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाकर कहा है कि कांग्रेस का वचन पत्र जिले मे झुठा साबित हो रहा है। वचनपत्र मे प्रदेश एवं जिले की स्व सहायता समुहो की महिलाओ का कर्ज माफ करने की बात प्राथमिकता से कही गई थी परंतु देखने मे आ रहा है कि जिले मे कार्यरत स्वयं सहायता समुहो की महिलाओ से उनके द्वारा लिया गया कर्ज माफ नही किया गया बल्कि उनके कर्ज की वसुली सख्ती से की जा रही है ऐसा आरोप भावसार ने लगाया है। वही भावसार ने कहा कि कांग्रेस सासंद रेल परियोजना को लेकर सस्ती वाह वाही लुटने का प्रयास कर रहे है। केन्द्र की कांग्रेस सरकार मे झाबुआ की रेल परियोजना के लिये प्रधानमंत्री रहे मनमोहनसिंह ओर उनके रेलमंत्री द्वारा पर्याप्त बजट का आवंटन नही किये जाने से उक्त रेल परियोजना लंबित हुई है। 2014 मे जब केन्द्र मे भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदीजी के नेत्त्व मे काबिज हुई तब भाजपा सरकार ने आदिवासी जिले की उक्त रेल परियोजना के लिये पर्याप्त रेल बजट मे प्रावधान कर बजट राशि आवंटित किये जाने से आज झाबुआ जिले मे रेल आने की संभावनाएॅ प्रबल हो गई है जबकि कांग्रेस के सांसद ओर उनके प्रधानमंत्री ने झाबुआ जिले की रेलपरियोजना को 2014 मे ही चालु करने का वायदा आदिवासी जनता से किया था जो असफल हुआ। वही भावसार ने कहा कि सासंद की गलत नीतियो के चलते झाबुआ जिले का एकमात्र औद्योगिक क्षैत्र मेघनगर औद्योगिक ईकाईयो के मामले मे पिछडता जा रहा  है ओर जो औद्योगिक ईकाईया मेघनगर क्षैत्र मे वर्तमान मे चालू है सासंद एवं कांग्रेस की नीतियो के कारण बंद होने की कगार पर है इसके चलते झाबुआ जिले की आदिवासी जनता को ओद्यागिक क्षैत्र मे काम मजदुरी ओर नौजवानो को नौकरी नही मिल रही है जिसके कारण जिले मे पलायन हो रहा है इन सब बातो का आदिवासी जनता ओर औद्योगिक मेघनगर की जनता 19 मई को भाजपा के पक्ष मे भारी मतदान कर कांग्रेस के सांसद को कडा जवाब देगी।उक्त जानकारी एक प्रेस व्यक्तव के माध्यम से जिला भाजपा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।

मध्यप्रदेश महिला संघ ईकाई झाबुआ की पदाधिकारीयो ने भाजपा के पक्ष मे ग्रामीण क्षेत्रो मे किया प्रचार

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश महिला संघ ईकाई झाबुआ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मयुरी चैहान ने लोकसभा झाबुआ के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के समर्थन मे ग्रामीण क्षेत्रो मे अपनी टोली के साथ भाजपा के पक्ष मे ग्रामीण महिलाओ को मतदान करने के लिये बैठके कर भाजपा का समर्थन किया है। श्रीमती चैहान का कहना है कि देश व प्रदेश मे कांग्रेस पूरी तरह से विफल हो चुकी है, तथा प्रदेश मे कांग्रेस मुददा विहीन होकर उनके पास कोई मुददा नही बचा है ऐसी स्थिति मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी पर अनर्गल व मिथ्या आरोप लगाकर उनकी छबि बिगाडने का प्रयास कांग्रेस कर रही है। मध्यप्रदेश महिला संघ इकाई झाबुआ उसकी कडी भत्र्सना करती है। श्रीमती चैहान ने बताया कि ग्रामीण क्षैत्रो मे कांग्रेस के सांसद कांतीलाल भुरिया के खिलाफ महिलाओ से लगाकर आदिवासी जन मे जबरदस्त आक्रोश है क्योकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा महिलाओ के उत्थान के लिये तथा आदिवासी जनता व गरीबो के लिये जो योजना लागू की थी उन सबको कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी है जिसको लेकर भी आदिवासी जनता मे कांग्रेस के खिलाफ काफी आक्रोश है इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा को मिलेगा। श्रीमती चैहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वचन पत्र मे जो वायदे किये थे उनका भी पालन पूरा नही किया गया है ओर झाबुआ जिला सहित प्रदेश की समूहो से जुडी महिलाओ के लिये उनके कर्ज माफ करने की घोषणा वचनपत्र मे की गई थी वो झुठी साबित हो रही है। समुहो की महिलाओ से अधिकारी कर्मचारी ओर बैंक की दादागिरी से कर्ज वसूली का काम चलाकर उन्हे प्रताडित किया जा रहा है इस कृत्य की भी म.प्र. महिला संघ इस कृत्य की भी निंदा करती है। उक्त जानकारी महिला संघ की जिलापदाधिकारी मीना राठौड द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई।

जिस तरह शादी करना जीवन का हिस्सा है, उसी तरह वोट करना भी हमारे जीवन का महत्वपूर्व कर्तव्य -ः श्रीमती अन्नू भाबर
  • पारा के हाट बाजार में अनमोल प्रयास फाउंडेषन के कलाकारों ने बारातियांे को मतदान के प्रति किया जागरूक

jhabua news
झाबुआ। जिस तरह शादी करना हमारे जीवन का हिस्सा है, उसी तरह वोट डालना भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण कर्तव्य है, जिसे हमे निभाना है। हमारे डाले गए एक वोट से क्षेत्र के एक अच्छे जनप्रतिनिधि और एक अच्छी सरकार का चयन होता है। वोट डालते समय हमे किसी भी प्रकार दबाव में या प्रलोभन का षिकार नहीं होना है। वोट अपने पसंदीदा प्रत्याषी को करे, जो क्षेत्र का विकास कर सके और क्षेत्र निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो। उक्त बात 9 मई, गुरूवार को जिले के पारा में लगे हाट बाजार में विवाह समारोह को लेकर खरीदी करने आए ग्रामीणजनों से अनमोल प्रयास फाउंडेषन की श्रीमती अन्नू भाबर ने कहीं। विवाह समारोह में आभूषणों, कपड़़ों, बर्तनों और श्रृंगार सामग्रीयों की दुकानों पर खरीदी कर रहे ग्रामीण महिला-पुरूषों को मतदान के महत्व के बारे में समझाते हुए श्रीमती अन्नू भाबर ने बताया कि मतदान हमारा कर्तव्य नहीं, जिम्मेदारी भी होती है। आगामी 19 मई को हमे अपनी इसी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबीि करना है। दुल्हा-दुल्हन तो वोट करे ही, साथ ही उनके परिवारजन एवं समस्त रिष्तेदार भी वोट कर अपनी जागरूकता का परिचय दे। इस दौरान श्रीमती भाबर ने बारातियों को यह भी बताया कि लड़की की उम्र 18 वर्ष एवं लड़के की उम्र 21 वर्ष होने पर ही उसका विवाह करवाएं, ताकि इस उम्र में आने के बाद लड़के-लड़की दोनो अपनी जिम्मेदारियांे को समझ सके वहीं शासन के भी यह नियम है।

बारातियों के साथ निकाली रैली
बाद अनमोल प्रयास फाउंडेषन के कलाकारों में श्रीमती भाबर के साथ कुसुम भूरिया, प्रतीक एन्थलम, प्रेम एन्थलम आदि ने दुल्हा-दुल्हन की बारात ले जा रहे बारातियों के आगे मतदान जागरूकता का बेनर लेकर रैली के रूप में चलते हुए जागरूकता का संदेष दिया। मतदान जागरूकता के संदेष से बारात में विषेषकर युवा प्रेरित हुए। जगह-जगह कलाकारों की प्रस्तुति देखने के लिए ग्रामीणजन जमा हुए। पारा हाट बाजार में कलाकारों द्वारा करीब 3-4 जागरूकता अभियान संचालित किया गया।

संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिए नियुक्त सामान्य आब्जर्वर श्री एम आर रविकुमार आज झाबुआ पहुंचे

jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के सांतवे चरण के लिये रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत झाबुआ जिले मे माइक्रोआब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एवं आब्जर्वर ब्रीफिंग, मतदान कर्मियो का तृतीय रेण्डमाईजेषन तथा ईवीएम मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन, मतदान पष्चात स्ट्रांग रूम को बंद करते समय तथा मतदान दिवस के अगले दिन की जाने वाली समीक्षा कार्य हेतु श्री एम आर रविकुमार को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री एम आर रविकुमार ने आज झाबुआ पहुंच कर निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे रिटर्निग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम श्री प्रबल सिपाहा ,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रेम्प, शौचालय इत्यादि सुनिश्चित करने के साथ ही पेयजल एवं छाया अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

बीएजी के सदस्यो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई को वोट डालने के लिये किया जा रहा आग्रह

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे बीएजी के सदस्यो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई 2019 को मतदान करने के लिए आग्रह किया जा रहा है।

माइक्रोआॅब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन संपन्न

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा संसदीय क्षेत्र रतलाम-24, सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु, सामान्य प्रेक्षक डाॅ अहमद इकबाल, की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में माइक्रोआब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन कार्य संपन्न हुआ। माइक्रोआब्जर्वर के रेण्डमाईजेशन कार्य के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

गंगा उद्यापन के निमंत्रण कार्ड में मतदान करने की षपथ लेने हेतु किया विनम्र आग्रह

झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झाबुआ मे दिनांक 11 मई 2019 को नागर परिवार द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन मे आयोजित किये जाने वाले गंगा उद्यापन कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड पर मतदान करने की षपथ लेने हेतु एवं लोकसभा निर्वाचन की दिनांक प्रकाषित करवाकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु विनम्र आग्रह किया गया है।

एसडीएम मेघनगर श्री मालवीय ने क्षेत्र के संवेदनषील मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज एसडीएम मेघनगर श्री एम एल मालवीय, तहसीलदार एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त अधिकारियो ने विधानसभा क्षेत्र थांदला के ब्लाॅक मेघनगर मे हत्यादेली, बेडावली एवं गुजरापाडा के संवेदनषील मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने कंट्रोल रूम एवं सरवन रतलाम चैकपोस्ट पर किया निरीक्षण

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो द्वारा आज जिला कन्ट्रोल रूम, ग्राम कुण्डा एवं रतलाम-सरवन चैकपोस्ट का निरीक्षण एवं रतलाम (ग्रामीण),रतलाम (शहर) एवं व्यय लेखा दल के साथ जिला जनपद कार्यालय सभाकक्ष मे लेखा संबंधी जानकारियों की चर्चा कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये गये।

नौगांवा एवं चैनपुरा के मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज ग्राम नौगांवा एवं चैनपुरा मतदान केंद्र मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

खवासा मे कैंपस एम्बेसडर ने मतदाता जागरूकता संबंधी आकर्षक रंगोली बनाकर किया मतदान हेतु आहवान

झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के ग्राम खवासा मे कैंपस एम्बेसडर ने मतदाता जागरूकता के लिये आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक किया एवं रंगोली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर मतदाताओ को देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 मे अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया।

कम्यूनिकेषन प्लान की जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्रवार माॅकड्रील 10 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 अंतर्गत कम्यूनिकेषन प्लान की जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्रवार माॅकड्रील दिनांक 10 मई 2019 को प्रातः 11 बजे से 11.30 बजे के मध्य किया जाकर 11.45 बजे प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नियुक्त बीएलओ/बूथ लेवल कम्यूनिकेषन प्रभारी/कम्यूनिकेषन दलो को अपने नियत मतदान केंद्र पर नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित रहने हेतु निर्देषित करते हुए माॅकड्रील की कार्यवाही सुनिष्चित करने तथा माॅकड्रील उपरांत प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया है।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण आयोजित
तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 10 मई तक चलेगा प्रषिक्षणप्रषिक्षण के बाद सभी षासकीय सेवको को एसडीएम ने दिलाई षपथ
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये आज दिनांक 09 मई 2019 को तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया गया। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो को 10 मई 2019 तक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रषिक्षण मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, ने उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे बताया गया कि माॅकपोल के बाद क्लीयर का बटन अवष्य दबाये। मतदान संपन्न होने के बाद वीवीपेट की बैटरी निकालना नही भूले। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे। प्रषिक्षण के बाद एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली द्वारा उपस्थित समस्त षासकीय सेवको को मतदान हेतु प्रेरित किया गया एवं षत प्रतिषत मतदान कराने की षपथ दिलाई गई।

एनआरएलएम समूह की महिलाओ ने जनजागरूकता रैली निकालकर मतदान के लिये की अपील
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे सारंगी के आजीविका समूह की महिलाओ द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता हेतु 31 मई तक जमा किया जा सकेगा शुल्क

झाबुआ । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1965 की धारा 27 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की विभागीय मान्यता व अनुमति एवं मान्यता वृद्धि हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को अधिकृत किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी व संभागीय संयुक्त लोक शिक्षण द्वारा वर्ष 2018-19 हेतु कक्षा 9 वीं व 11 वीं एवं सत्र 2019-20 कक्षा 10 वीं व 12 वीं की नवीन मान्यता प्रदाय की गई हैं। इन संस्थाओं में से जिन संस्थाओं द्वारा सम्बद्धता शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसी संस्थाओं को संबंद्धता शुल्क जमा करने हेतु ऑनलाइन सुविधा 31 मई तक प्रदाय की जाती है। शासकीय व अशासकीय संस्थाओं को जिला शिक्षा अधिकारी व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा वर्ष 2019-20 नवीन मान्यता एवं 2018-19 एवं 2019-20 मान्यता नवीनीकरण प्रदाय की गई है। इन संस्थाओं की पोर्टल पर प्रविष्टि एवं संस्थाओं को संबंद्धता शुल्क के ऑनलाइन भुगतान हेतु 31 मई तक का समय प्रदान किया गया है। 
सार्वजनिक स्थानों पर अस्त्र/शस्त्र लेकर चलने अथवा प्रदर्शन पर पाबंदी
लोकसभा निर्वाचन 2019 संपन्न होने तक धारा 144 लागू रहेगी
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु घोषित कार्यक्रम अनुसार 19 मई 2019 को रतलाम-24 संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के निर्वाचन हेतु मतदान संपन्न होना है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 के तहत मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गए समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभाओं का प्रतिषेध का प्रावधान किया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए उक्त होने वाले मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपादित कराए जाने तथा लोक शांति एवं लोक सुरक्षा बनाये रखने के लिए रतलाम संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद की सीमा अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का आदेष प्रसारित किया गया है।  जारी आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति बंदूक, विस्फोटक सामग्री, किसी भी प्रकार का आग्नेय शस्त्र तथा प्राणघातक धारदार हथियार जैसे तलवार, फरसा, बल्लम, भाला, छुरी, कटार, गुप्ती एवं घातक पदार्थो को न तो साथ लेकर चलेगा और न ही उनका सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन करेगा। आगन्तुको के स्वागत, उत्सव एवं समारोह मे किये जाने वाले हवाई फायर भी वर्जित रहेंगे। वैध अनुज्ञप्तिधारी को छोडकर कोई भी व्यक्ति न तो बारूद एवं पटाखो का संग्रहण करेगा न उनका निर्माण करेगा और न ही उनका उपयोग करेगा। कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना कोई जुलूस नही निकालेगा। कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी सार्वजनिक स्थल पर न तो किसी आमसभा का आयोजन करेगा और न ही इस हेतु टेंट, षामियाना इत्यादि लगायेगा। कोई भी व्यक्ति वैध अनुमति के बिना अस्त्र-षस्त्र का परिवहन नही करेगा। इनमे लोहे के सरिये, हाॅकी स्टिक, लोहे की जंजीरे, पाईप, एयरगन इत्यदि भी सम्मिलित है।  यह आदेष सुरक्षा एवं चुनाव व्यवस्था आदि के लिये कर्तव्य पालन के समय लगे सुरक्षा बल, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस बल, नगर सैनिक बल आदि पर तथा विषिष्ट व्यक्तियो, अधिकारियो एवं उम्मीदवारो की सुरक्षा हेतु लगाये पुलिस एवं अन्य षासकीय बल पर प्रभावषील नही होगा। सिक्ख धर्म के अनुयायियो एवं विवाह समारोह के समय दूल्हे द्वारा धारण की गई कटार पर प्रभावषील नही होगा।  कोई भी व्यक्ति, उक्त मतदान क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाली 48 घंटों की कालावधि के दौरान निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस न बुलायेगा, न आयोजित करेगा, न उसमें उपस्थित होगा, न उसमें सम्मिलत होगा, ओर न उसे संबोधित करेगा, या चल चित्र, टेलीविजन या वैसे ही अन्य साधित्रों द्वारा जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्षन नहीं करेगा, या कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद जनता के सदस्यों को उसके प्रति आकर्षित करने की दृष्टि से, आयोजित करके या उसके आयोजन की व्यवस्था करके जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा। उक्त क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे पूर्व की समयावधि में ऐसे किसी भी व्यक्ति को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित रहने की अनुमति नहीं होगी जोकि उक्त निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता ना हो। यह प्रतिबंध अभ्यर्थी पर लागू नहीं होगा। उक्त क्षेत्रों में 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने एक साथ आवाजाही करने की अनुमति नहीं होगी यह प्रतिबंध उक्त अवधि में अभ्यर्थी द्वारा किए जाने वाले द्वार से द्वार भ्रमण को प्रतिबंधित नहीं करता है। उक्त क्षेत्रों में मतदान समाप्ति समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। मतदान के दिन अभ्यर्थी के लिए एक वाहन, निर्वाचन अभिकर्ता के लिए एक वाहन और अभ्यर्थियों के कार्यकर्ताओं दल के कार्यकर्ताओं के लिए एक वाहन की अनुमति दी जावेगी।मतदान के दिन यदि अभ्यर्थी निर्वाचन क्षेत्र से अनुपस्थित है तो उसे आवंटित वाहन का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति को करने की अनुमति नहीं होगी। मतदान के दिन किसी अभ्यर्थी उनके एजेंट द्वारा मतदान केंद्रों पर और मतदाताओं को निशुल्क वाहन प्रदान करना प्रतिबंधित होगा।मतदान के लिए बूथ पर जाने के लिए स्वयं परिवार के सदस्यों के लिए मालिकों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों को मतदान केंद्र से 200 मीटर की त्रिज्या के भीतर अनुमति नहीं होगी। मतदान केंद्र के 100 मीटर की दूरी के भीतर या किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थान के भीतर कोई प्रचार किया जाना प्रतिबंधित होगा। किसी मतदान केंद्र के 100 मीटर में कर्तव्यरुढ अधिकारियों को छोड़कर किसी अन्य को सेलुलर फोन बेतार दूरभाष आदि की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन पर्चियां बिना किसी अभ्यर्थी दल के निशान प्रतीक के सादी श्वेत पर्चियां होगी। पोलिंग बूथ के 100 मीटर के भीतर कोई अभियान संबंधित पोस्टर या बैनर नहीं होगा। एक मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर किसी भी उपकरण द्वारा मानवीय स्वर को परिवर्तित करने या पुनः प्रस्तुत करने की अनुमति नहीं होगी। एक मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर चिल्लाहट या अन्यथा एक उच्छृख्रंल तरीके से कार्य करने की अनुमति नहीं होगी।अभ्यर्थियों के निर्वाचन बूथ केवल मतदान केंद्र से 200 मीटर से परे बनाने की अनुमति होगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह से मतदान प्रक्रिया की तस्वीर को कैद करना जिससे मतदान की गोपनीयता प्रकट होती हो प्रतिबंधित होगा। क्योंकि यह आदेश जनसामान्य के जान माल की सुरक्षा तथा भविष्य में लोक शांति भंग होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है तथा इतना समय उपलब्ध नहीं है कि जनसामान्य व इससे संबंधित सभी पक्षों को उक्त सूचना की तामिली की जा सके अतः यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के अंतर्गत एक पक्षीय पारित किया जाता है आदेष से व्यथित व्यक्ति दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (5) के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा अत्यंत विशेष परिस्थितियों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के संतुष्ट होने पर आवेदक को किसी भी लागू शर्तों से छूट दे सकेगा। यदि कोई व्यक्ति उपयुक्त आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जाएगा। यह आदेश दिनांक 08 मई से 27 मई 2019 तक प्रभावषील रहेगा।

कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में 31 जुलाई तक मिलेगा प्रवेश

झाबुआ । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 की परीक्षाओं के लिए मंडल द्वारा प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका जारी की जा चुकी है। मंडल से संबंद्धता प्राप्त संस्था प्राचार्य अपनी संस्था में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया सत्र 2019-20 प्रारंभ होने की तिथि से अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। मंडल से मान्यता एवं संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं में सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सीधे प्रवेश, 2018-19 में कक्षा 9 वीं एवं 11वी में संस्था की प्रवेशित नियमित छात्र संख्या से 10 प्रतिशत से अधिक प्रवेशित छात्रो के प्रवेश एवं पात्रता की जाँच मंडल द्वारा 30 अक्टूवर 2019 तक कराई जायेगी। जाँच के लिए विस्तृत निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे। जारी निर्देशानुसार संस्था के सत्र 2018-19 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्रवेशित परन्तु अनुत्तीर्ण छात्रो को उसी संस्था में सीधे प्रवेश दिया जा सकेगा जो इस गणना में शामिल नहीं होंगे। 31 जुलाई तक कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवेशित छात्रो के परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाइन 12 अगस्त तक प्राप्त किये जायेंगे। संस्था प्राचार्याे द्वारा ऑन लाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने का कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ किया जा चुका है। सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं में आन लाइन नामांकित छात्रो की समस्त प्रविष्टि को ही विद्यालय विशेष की कक्षा 9वीं में प्रवेश सूची मान्य की जायेगी। संस्था की कक्षा 9वीं में प्रवेशित छात्रो की 12 अगस्त तक आन लाइन नामांकन कार्यवाही की जा सकेगी। आन लाइन प्रविष्टि उपरांत ऐसे समस्त छात्र संबंधित शाला की प्रवेश सूची में संबंद्ध जुड़ जायेंगे। 9वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रवेश सूची उनके नामांकन क्रमांको से तैयार करने के लिए पृथक से लिंक उपलब्ध होगी। इन सभी निर्देशो का विस्तृत विवरण मंडल ने जारी करते हुए प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका मंडल की वेबसाइट ूूूण्उचइेमण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।

 संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिए नियुक्त सामान्य आब्जर्वर श्री एम आर रविकुमार ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के सांतवे चरण के लिये रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत झाबुआ जिले मे माइक्रोआब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एवं आब्जर्वर ब्रीफिंग, मतदान कर्मियो का तृतीय रेण्डमाईजेषन तथा ईवीएम मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन, मतदान पष्चात स्ट्रांग रूम को बंद करते समय तथा मतदान दिवस के अगले दिन की जाने वाली समीक्षा कार्य हेतु श्री एम आर रविकुमार को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री एम आर रविकुमार ने आज पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ पहुंच कर ईवीएम मषीनो के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कियाएवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ  रिटर्निग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम श्री प्रबल सिपाहा, सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने थांदला क्षेत्र के बेडावली मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला अंतर्गत बनाये गये मतदान केंद्र बेडावली एवं अन्य मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसी ट्रायबल झाबुआ श्री प्रषांत आर्य, सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: