झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 मई

इस बार हमें यह तय करना है कि देश के लिए धर्म का रास्ता चुनें या अधर्म का-व्ही सतीषकुमार
जिला स्तरीय भाजपा के वृहद सम्मेलन में दिया मार्गदर्षन
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा के निर्वाचन दरवाजे पर खडे है और भारतीय जनता पार्टी के जो रूझान सम्पन्न हुए मतदान के बाद सामने आरहे है  उसमे ं पूरे  देश में नरेन्द्र मोदी के प्रति पूरे देश के मतदाताओं का आशीर्वाद झलक रहा है। झाबुआ-रतलाम संसदीय सीट पर भी इस बार  भी गा्रमीण एवं शहरी अंचलों में लोगों ने बदलाव का मुड बना लिया है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के पक्ष में वातावरण दिखाई दे रहा है । आगामी 19 मई को  होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करके देश के स्वाभिमान एवं सुरक्षा के लिये तथा देश के समग्र विकास के साथ ही हितगा्रहीमूलक योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के उत्थान एवं नया भारत बनाने की दिशा में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनायेगें । उक्त बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री व्ही. सतीश ने  जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से सैकडो की संख्या मे आये पदाधिकारियों, पूर्व विधायको, जिला स्तरीय, मंडल स्तरीय मोर्चो पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों, आदि की शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय वृहद बैठक में व्यक्त किये ।  इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाबोर, तपन भोमिक, हंसराज, गुजरात राज्य के केबिनेट मंत्री, ईश्वरभाई पटेल, एवं बच्चुभाई खबड, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा, अंनतं पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, आलीराजपुर जिलाध्यक्ष किशोर शाह, महेन्द्रसिंह चालूबन्ना,  गौरसिंह वसुनिया, शैलेष दुबे, दौलत भावसार, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, गुजरात से पधारे सुधीरभाई लालपुरवाला, शंकरभाई अमलियार,  कन्हैयालासल किशोरी, रमणलाल भाबोर, कमलेश दांतला, मुकेशभाई खच्चर, हितेशभाई सोलंकी, प्रतिकभाई परमार, सुरेन्द्रसिंह मोटापाला सहित बडी संख्या में विस्तारक एवं गुजरात राज्य के प्रवासी उपस्थित रहे । व्ही. सतीश कुमार ने इस अवसर पर वृहद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश में हुए सारे चुनावों से अलग है। इस बार हमें यह तय करना है कि देश के लिए धर्म का रास्ता चुनें या अधर्म का। धर्म का रास्ता ’सबका साथ सबका विकास’ का है और अधर्म का रास्ता वह है, जिस पर कांग्रेस चल रही है। एक परिवार का विकास और सर्व समाज का विनाश ही कांग्रेस का रास्ता है। इस बार जब आप मतदान करने जाएंगे तो बटन दबाकर ना सिर्फ अपना सांसद चुनेंगे,  बल्कि देश के भविष्य और भाग्य का फैसला भी करेंगे। यह चुनाव सिर्फ प्रधानमंत्री चुनने या दो दलों के बीच का चुनाव नहीं है। इस चुनाव में जनता को फैसला करना है कि यह देश किस ओर आगे बढ़ेगा। जनता तय करेगी कि वह राष्ट्र विरोधी ताकतों का साथ देने वालों के साथ चलेगी या देश को मजबूत करने वालों को आगे बढ़ाने का काम करेगी। इस चुनाव में तय होगा कि देश प्रगति के रास्ते आगे बढ़ेगा,  जिस पर मोदी सरकार के दौरान पिछले 5 वर्षों में आगे बढ़ा है,  या फिर गरीबी और राष्ट्र के अपमान के रास्ते पर लौटेगा जो कांग्रेस की सरकारों के समय में रहा करता था। मध्यप्रदेश में केवल चार महीनों में ही जनता ने कमलनाथ सरकार के कारनामों को देख लिया है। मध्यप्रदेश के इतिहास में कोई सरकार ऐसी नहीं हुई होगी, जिसके खिलाफ चार माह के भीतर ही जनता के मन में इतना आक्रोश और गुस्सा भर गया हो। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जो गुस्सा और आक्रोश है,  उसे हमें मतदान के दिन व्यक्त करना है। उन्होने कहा कि अंतिम चरण के चुनाव में धूप और गर्मी की चिंता किए बगैर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक-एक वोट को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की है । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वृहद सम्मेलन में व्ही सतीष कुमार का स्वागत किया गया तथा भारत माता, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुकर्जी के चित पर दीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा द्वारा किया गया तथा स्वागत भाषण ओम प्रकाष शर्मा ने दिया । आभार श्यामा ताहेड ने व्यक्त किया ।

हेमा  मालिनी का एवं स्मृति इरानी का  चुूनावी दौरा 16 मई को
इस अवसर पर बैठक के बाद मंडलवार बैठक  में प्रदेश प्रभारी तपन भौमिक ने मंडलवार समीक्षा करते हुए प्रत्येक मंडल स्तर की तेयारी का जायजा लिया । इस बैठक में उपस्थित संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा ने भी कार्यकर्ताओ को विस्तार से मार्गदर्शन दिया । बैठक मे जानकारी दी गई कि मथुरा की सांसद एवं  प्रसिद्ध सीनेमा कलाकार श्रीमती हेमा मालिनी दिनांक 16 मई को झाबुआ में भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के पक्ष में रोड शो में भाग लेगी तथा भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आव्हान करेगी । वही केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी भी इसी दिन थांदला, एवं पेटलावद में आम सभा के बाद झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगी ।

भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर का नगर में हुआ गहन जन संपर्क
नगरवासियो ने पुष्पवर्षा कर तथा पुष्पमालायें पहिनाकर किया स्वागत
jhabua news
झाबुआ । रविवार को लोकसभा क्षेत्र रतलाम- झाबुआ के  प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर का नगर में महा जनसम्पर्क अभियान हुआ । सैकडो की संख्या में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा, प्रदेष प्रभारी तपन भौमिक,श्रीमती सुरज डामोर, जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा,पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रवीण सुराणा, पपीष पानेरी, अजय सोनी,  सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिले व मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण, मण्डल प्रभारी - सह प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी,मोर्चो, प्रकोष्ठों के जिले व नगर के पदाधिकारीगण, समस्त पार्षदगण , सेक्टर व सह सेक्टर प्रभारी, नगर केंद्रों के पालक-संयोजक-प्रभारी, बूथ के संयोजक, बूथ समितियो के सदस्य, आजीवन सहयोग निधि के सदस्य, एवं समस्त वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ता सहित विधानसभा क्षेत्र से आये  बडी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं महिला मोर्चा की सदस्याओं द्वारा नगर में गहन जन संपर्क करके भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर को प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाकर केन्द्र में फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाये जाने की अपील की । वार्ड क्रमांक 1 स्थित अम्बे माता मंदिर एवं भगवान गणेषजी एवं जगदीष जी के मंदिर में श्री डामोर एवं श्रीमती डामोर ने पूजा अर्चना कर मत्था टेका और सैकडो  भाजपाईयों द्वारा भाजपा को प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाने के लिये  गगनभेदी नारे लगाये गये ।जन सपर्क जुलुस अम्बे माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर, राजवाडा चैक, जगमोहनदास मार्ग, लक्ष्मीबाई मार्ग राधाकृष्ण मार्ग,’रुनवाल बाजार’,बाबेल चैराहा’,आजाद चैक’,’भोजमार्ग रोड़’,’दिगम्बर मंदिर - सुभाष मार्ग,’कमल टाकीज रोड़’थांदला गेट’ होता हुआ बस स्टेंड पहूंचा जहां करतल घ्वनि एवं भाजपा की सरकार फिर से बनाने तथा गुमानसिंह डामोर को विजयश्री दिलानें के संकल्प के साथ समापन हुआ ।

’आरएसएस और भाजपा के विचारधारा के लोग जिन्‍ना को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे 
कांग्रेस विधायकों ने ड़ामोर के बयान को लेकर लगाया आरोप
झाबुआ  । कल झाबुआ जिले की रानापुर कि नुक्‍कड़ सभा में भाजपा के प्रत्‍याशी गुमानसिंह ड़ामोर द्वारा भारत के दुःखद बटवारे के हिरो कहे जाने वाले मोहम्‍मद जिन्‍ना की शान में इजाफा करते हुए जो बयान दिया था उसकी रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल तथा थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने कड़े शब्‍दों में निंदा की हैं और आरोप लगाया हैं कि गुमानसिंह के इस बयान से साफ-साफ जाहिर होता हैं कि आरएसएस और भाजपा की विचार धारा के लोग भारत के टुकड़े करने मे मुख्‍य दोषी मोहम्‍मद जिन्‍ना को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, पंडित जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनाना इन लोगों को रत्‍ती भर भी इरादा नहीं था और आये दिन पं. नेहरू की अवमानना करते रहेते थे। कांग्रेस विधायकों ने अपने संयुक्‍त बयान में कहा है कि राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग जो भी सोचते और बोलते हैं। उसमें मातृ संस्‍था की विचारधाएं भी बोलती हैं। इस में इस बात से कोई फर्कं नहीं पड़ता कि बयान देने वाला व्‍यक्ति स्‍वतंत्रता के पूर्व जन्‍मा है या बाद में, राजनीतिक विचारधारा तो वरिष्‍ठ और कनिष्‍ठ दोंनों श्रेणियों के पार्टी मतदाताओं को प्रभावित करती है। गुमानसिंह ड़ामोर का कल का शर्मनाक बयान इस सच की पुष्टि करना हैं। ऐसा लगता है डामोर आरएसएस और भाजपा की मूल विचारधाएं में बहुत गहरे उतार गये हैं। विधायक के बयान में कहा गया हैं कि प्रधान मंत्री पं. नेहरू को देश के टुकड़े की देन वाला बताकर गुमानसिंह ड़ामोर ने अपनी अज्ञानता का परिचय दिया हैं। यदि अपनी ओछी मानासिकता से मुक्‍त होकर वे देखते तो उन्‍हें साफ नजर आता कि आज दुनिया में भारत की जो धाक और इज्‍जत है वह नेहरू जी की दूरदर्शी नीतिओं का ही परिणाम हैं उन्‍होने आज के नव-निर्माण के लिए सुविचारित बुनियाद रखी थी। आज कृषि, उघोग और शिक्षा के क्षेत्र में भारत की प्रगति दिखाई दे रहीं हैं, वह जो भारत कि निर्माता पं. जवाहरलाल नेहरू की ही देन हैं। इस सच को दुनिया भी स्‍वीकार करती हैं। नेहरू जी के योगदान को नकार कर भाजपा और उसके प्रत्‍याशी गुमा‍नसिंह ड़ामोर अपने संकीर्ण सोच को जनता के सामने रखने की आत्‍मघाती गलती कर रहें हैं।  

गोरव सक्सेना की शहर कांगे्रस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति

झाबुआ  । जिला काग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री कांतिलाल जी भूरिया की सहमति एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अनुशंसा पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना ने मुकेश शर्मा को झाबुआ शहर कांग्रेस का उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। सक्‍सेना जी ने श्री सेक्‍सेना से अपेक्षा कि है कि अपने क्षेत्र में कांग्रेस पदाधिकारी एवं विभिन्‍न मोर्चा संगठन के पदाधिकारीयों, नेताओं, एवं कार्यकर्ताओं से आपसी समन्‍वय स्‍थापित कर झाबुआ में शहर कांग्रेस कमेटी संगठन को मजबूत बनाये जाने में पूर्ण योगदान देंगे।श्री सक्‍सेना ने आशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वे पूर्ण लगन, निष्‍ठा एवं सक्रियता के साथ इस पद का निर्व‍हन करेंगे। साथ ही समय-समय पर शहर कांग्रेस संगठन की गतिविधियों से शहर कांग्रेस कमेटी को अवगत क‍राते रहेंगे। उनकी नियुक्‍त पर शहर कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए श्री कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता एवं युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया का आभार माना ।

जीवन में प्रसिद्धी नहीं लोकप्रियता हासिल करे: मुनि रजतचन्द्र विजयजी, द्वितीय दिवस - गुरुपद महापूजन का हुआ भव्य आयोजन

jhabua news
झाबुआ। जिले के झकनावदा में दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की पाट परंपरा के अष्ट्म पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीष्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी मसा ने प्रवचन में कहा कि समोशरण में परमात्मा महावीर की देशना का श्रवण करने चतुर्विध संघ उपस्थित था। उस समय एक जिज्ञासु ने प्रभु से प्रश्न किया कि असार संसार में दुर्लभ क्या है ? तब परमात्मा ने कहा कि इस असार संसार में श्रद्धा परम दुर्लभ है। मानव जीवन से भी ज्यादा श्रद्धा दुर्लभ है। देव गुरु और धर्म के प्रति आस्था-श्रद्धा अति दुर्लभ ह । मन के मंदिर में प्रभु को विराजमान करना बहुत ही दुर्लभ कार्य है। जीवन में पैसा सिर्फ सुविधा देता है, सुविधा के साथ जो सुरक्षा दे, उसे पुण्य कहते है । सुविधा सुरक्षा के साथ जो स्दगति प्रदान कर दे वह परम तत्व होता है। जीवन का सार ही देव गुरु और धर्म है।

परमात्मा के सम्मुख हमेशा उदार ह्रदय होकर जाना चाहिए
परमात्मा के सम्मुख हमेशा उदार ह्रदय होकर जाना चाहिए। लोक प्रसिद्धि हर कोई प्राप्त कर लेता है, पर लोकप्रियता हर किसी को हासिल नहीं होती है इसलिए लोगों के दिलों में स्थान बनाकर व्यक्ति लोकप्रियता प्राप्त कर सकता है। हम धर्म के मामले में बहुत बिखरे हुए है, धर्म के क्षेत्र में एकता की बहुत जरुरत है। तीर्थ व प्रभु के प्रति अटुट श्रद्धावान होना चाहिए। समर्पण सिर्फ परमात्मा के चरणों में होना चाहिए। अर्पण तो व्यक्ति कहीं भी हो सकता है। धर्म भले ही थोड़ा कीजिए, पर अच्छा होना चाहिए। सामायिक हमेशा पुनिया श्रावक जैसी होना चाहिए। जीवन में धर्म के आचार को ग्रहण करना चाहिए।

इनकी निश्रा में हुआ प्रतिष्ठा महोत्सव आरंभ
झकनावदा नगर में केषरियानाथ प्रभु के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव दादा गुरूदेव की पाट परंपरा के अष्ट्म पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीष्वरजी म.सा., युवा प्रेरक मुनिराज रजतचन्द्रविजयजी मसा, ज्ञानप्रेमी मुनिराज पुष्पेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज रूपेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज प्रितीयषचन्द्रविजयजी मसा, जिनचन्द्रविजयजी मसा, जीतचन्द्रविजयजी मसा, जनकचन्द्रविजयजी मसा आदि ठाणा एवं साध्वीवृंद की निश्रा में प्रारंभ हो चुका है।

पूरे नगर में हर्ष का माहौल
श्री केशरीयानाथ प्रभु की प्रतिष्ठा को लेकर झकनावदा नगर में चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है। जिन मंदिर सहित पूरे नगर को विद्युत सज्जा से जगमग किया गया है । जैन ही नहीं जैनेत्तर समाज में भी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं आचार्यश्री की स्थिरता को लेकर पूरे नगर में हर्ष छाया हुआ है।

रविवार को ये हुए आयोजन
रविवार दोपहर में गुरु प्रतिमा के उत्थापन की विधि आचार्यश्री की निश्रा में संपन्न हुई। पश्चात श्री राजेन्द्रसूरी गुरुपद महापूजन वरदीचंद हीराचंद मांडोत परिवार की और से किया गया। पूजन विधान हेमन्त वेद मुथा विधिकारक की टीम द्वारा संपन्न कराया गया। मंत्रोच्चार आचार्यश्री एवं मुनि भगवन्तों द्वारा किए गए। बड़ी संख्या में समाजजनों ने गुरुपद महापूजन में हिस्सा लिया । सुबह की नवकारसी का लाभ श्रीमती कमलाबाई कनकमलजी पटवा परिवार, सुबह स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रीमती रतनबाई लुणचंदजी कासवा परिवार, शाम के स्वामीवात्सल्य का लाभ अनोखीलाल रजलबाई कोटडिया परिवार ने लिया। प्रभु की आंगी का लाभ श्रीमती विमलादेवी नरेन्द्रकुमार जैन द्वारा लिया गया। रात्रि में रंगारंग भक्ति भावना देवेष जैन मोहनखेड़ा द्वारा की गई। इसका लाभ निर्मलकुमार मांडोत परिवार द्वारा लिया गया।

13 मई को यह होगा
सोमवार की सुबह जल कलश यात्रा विधान, कुंभ स्थापना, अखंड दीपक स्थापना, वेदिका पूजन, नवग्रह, अष्टमंगल, दसदिग्पाल पाटला पूजन का आयोजन होगा। दोपहर में श्री पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजन, शाम को मेहंदी वितरण एवं भक्ति भावना का भव्य आयोजन किया जाएगा।

दाहोद से मेघनगर छूक-छूक में बैठकर अनमोल प्रयास फाउंडेषन के कलाकारों ने मतदाताओं को किया जागरूक, पोटले-पोटली लेकर दाहोद से मेघनगर पहुंची अन्नू भाबर एवं कुसूम भूरिया

झाबुआ। दाहोद से छूक-छूक आते ही अनमोल प्रयास फाउंडेषन के कलाकार श्रीमती अन्नू भाबर एवं कुसम भूरिया उसमें आदिवासी वेषभूषा में पोटले लेकर सवार हो गई और मेघनगर में स्टेषन पर घंटी बजते ही ट्रेन पहुंचने पर दोनो यात्री स्टेषन पर पोटले लेकर उतरे तो जिला प्रषासन की ओर से बनाए गए हब सेंटर के कर्मचारी उनसे इंटरव्यू लेने के लिए पहुंच गए। जिसमें अन्नू भाबोर एवं कुसम भूरिया ने बताया कि हम गुजरात से मजदूरों को वोट डालने के लिए लेकर आ रहे है। यह पूरा संुदर अभिदृष्य अनमोल प्रयास फाउंडेषन द्वारा स्वीप गतिविधि अंतर्गम मजदूरी के लिए पलायन से आ रहे ग्रामीणों को मतदान के महत्व की जानकारी देने के लिए डेवलप किया गया। सबसे पहले फाउंडेषन से जुड़ी श्रीमती अन्नू भाबर एवं कुसम भूरिया आदिवासी वेषभूषा में झाबुआ से दाहोद बस से गए। बाद वहां से सिर पर पोटले-पोटली तोककर दाहोद से पार्सल ट्रेन में सवार हुए। जिसमें गुजरात से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पलायन पर लौटते हुए से झाबुआ आ रहे थे। अन्नू भाबर एवं कुसम भूरिया ने उनके बीच चलती ट्रेन में एक सुंदर नाटक प्रस्तुत कर मतदान के महत्व की जानकारी दी एवं इस महा-त्यौहार 19 मई को मतदान दिवस पर आवष्यक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

मतदान के महायज्ञ में आहूतियां करेंगे समर्पित
करीब पौने घंटे तक चलती ट्रेन में कलाकारों की उक्त प्रस्तुति के बाद जैसे ही ट्रेन मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर पहुंची, तो पलायन पर से लौटे सभी ग्रामीणों के साथ दोनो उक्त महिला कलाकार भी उतरी, जैसे ही वह मेघनगर स्टेषन पर ट्रेन से उतरी तो उनका इंटरव्यू लेने के लिए मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर बने हब सेंटर के कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें अनोखे ढ़ग से अन्नू भाबर ने बताया कि हम गुजरात से मजदूरी पर गए ग्रामीणों को वोट डालने के लिए लेकर लाए है। अब हम यहां से अपने गांव जाएंगे और फिर मतदान के महा-त्यौहार 19 मई को मतदान की आहूतियां समर्पित करने के बाद पुनः पलायन पर जाएंगे।

अन्य कलाकारों का भी रहा सहयोग
इस दौरान अन्य कलाकारों में प्रेम एंसलेस, आनंद गुंडिया, प्रतीक एंसलेम आदि ने भी मेघनगर स्टेषन पर अपनी प्रस्तुति दी। मेघनगर स्टेषन पर कुछ देर कलाकार बैठने के बाद यहां से उन्होंने अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान किया।

मदर्स-डे के उपलक्ष में मदर टेरसा आश्रम में निराश्रित और दिव्यांगजनों को दैनिक उपयोगी सामग्रीयां की गई भेंट, मालवा जैन महासंध के बेनर तले किया गया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। मदर्स-डे के उपलक्ष में स्थानीय मदर टेरेसा आश्रम में मालवा जैन महासंघ द्वारा निराश्रित और दिव्यांगजनों को दैनिक उपयोगी सामग्रीयों का वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। इसके आयोजक श्रीमती रिया (मोना), धेर्य, कोईषा बोकड़िया परिवार, भोपाल रहा। कार्यक्रम में सबसे पहले मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने सभी निराश्रित एवं दिव्यांगजनों को ओम मंत्र का उच्चारण कर श्री नमस्कार महामंत्र का जाप करवाया। बाद श्री भंडारी ने श्री नमस्कार महामंत्रजी के जाप का महत्व बताते हुए कहा कि श्री नमस्कार महामंत्र का स्मरण करने से तीन लोकों के सभी अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय एवं साधु-भगवंतों को नमस्कार होता है। इस महामंत्र के उच्चारण में मन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है। बाद श्री भंडारी ने बताया कि मदर्स-डे के उपलक्ष में यह आयोजन आप लोगों के बीच इसलिए रखा गया है कि आपकोे हम आपको दैनिक दिनचर्या की सामग्रीयां, जिनकी आपको आवष्यकता होती है, उपलब्ध करवा सके, जिससे आपको आपके दैनिक जीवन में किसी प्रकार की कोई परेषानी का सामना ना करना पड़े।

आप सभी मां की संतान
श्रीमती रिया (मोना) जैन ने कहा कि जिस तरह मदर टेरसा ने पूरे विष्व में इस तरह के मदर टेरसा आश्रम संचालित कर निराश्रितजनों को आसरा प्रदान किया है। इसी कडी में मदर-डे पर आप सभी निराश्रित एवं दिव्यांगजनों को हम आपकी आवष्यकताओं की सामग्री भेंट कर काफी आनंदित एवं सुकून महसूस कर रहे है। आप सभी मां की संतान है और मां जगत जननी होती है। श्रीमती जैन ने सभी को मदर्स-डे की शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह सामग्रीयां की भेंट
बाद निराश्रितों एवं दिव्यांगजनों को दैनिक उपयोगी सामग्रीयों में ब्रष, टूथपेस्ट, साबुन, नारियल तेल के साथ मनोरंजन सामग्रीयां आयोजक परिवार के साथ कमलावती संघवी, चन्द्रकांता भंसाली, भाग्यवती डांगी के साथ युवा निखिल भंडारी, शार्दुल भंडारी, श्वेता भंडारी, हिया, जिनांष आदि द्वारा मिलकर किया गया। अंत में सभी को आईस्क्रीम (ठंडाई) का वितरण हुआ। दिव्यांगजनों को आयोजकों ने अपने हाथों से आईस्क्रीम खिलाई। मदर्स-डे पर मदर टेरसा आश्रम में दैनिक उपयोगी सामग्री पाकर सभी निराश्रित एवं दिव्यांगजन काफी प्रसन्नचित दिखाई दिए। नित्य उपयोगी सामग्री भेंट करने पर आश्रम की सिस्टर्स ने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: