दुमका : कम्बल ओढ़ कर घी पी रहें हैं जेएमएम के नेता : मुख्यमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 मई 2019

दुमका : कम्बल ओढ़ कर घी पी रहें हैं जेएमएम के नेता : मुख्यमंत्री

jmm-leader-corruption-said-raghuvar
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता चाहते हैं कि राजनीति की उनकी दूकानदारी चलती रहे। वे नहीं चाहते आपमें सजगता आये, आपके बच्चे भी शिक्षित हों। खुद को आदिवासी हितैषी कहने वाले जेएमएम के चरित्र को समझें।  राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बरहेट में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही। श्री दास ने कहा कि  चुनाव से ठीक पहले अदृश्य शक्ति और विपक्ष के लोग भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं कि भाजपा की सरकार आएगी तो आपकी जमीन छीन लेगी। लेकिन साढ़े 4 साल में ऐसा नहीं हुआ। जेएमएम, कांग्रेस  व अदृश्य शक्ति के लोगों ने  संताल परगना के विकास को रोककर रखा है। संताल परगना में बीते साढ़े 4 साल में जो कार्य हुए हैं। वे पहले भी हो सकते थे,  लेकिन जिन्हें राज्य के विकास से सरोकार नहीं वो भला क्यों करेंगे  विकास।  बरहेट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि  गोला (नेमरा) का रहने वाला जेएमएम नेता कानून को धत्ता बताते हुए एक ही दिन में आदिवासियों की जमीन के 6 निबंधन अपने परिवार के नाम कर लेता है।  सत्ता में रहते हुए 500 करोड़ की जमीन खरीद ली। इसका प्रमाण है। जेएमएम के नेता कम्बल ओढ़ कर घी पी रहें हैं। खुद जमीन छिनने वाला जेएमएम भाजपा को कहता है जमीन छीन लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: