पूर्णिया : कप्तानपाड़ा एसबीआई एटीएम में लगा है कचरे का अंबार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2019

पूर्णिया : कप्तानपाड़ा एसबीआई एटीएम में लगा है कचरे का अंबार

sbi-atm-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : शहर में खुलेआम स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है। शहर में तीन दर्जन से अधिक एटीएम हैं लेकिन अधिकतर एटीएम के अंदर और बाहर गंदगी व कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है। खुश्कीबाग कप्तानपाड़ा स्थित एसबीआई एटीएम का भी कुछ ऐसा ही हाल है। एटीएम के बाहर और अंदर का नजारा देखने लायक है। कचरे का अंबार लगा है और कचरे में लोगों का पान का व गुटखा का पिक साफ देखाई देता है। लोग बड़ी मुश्किल से नाक बंद कर एटीएम का प्रयोग करने जाते हैं। जब तक एटीएम के अंदर रहते है तब तक नाक बंद कर काम करते हैं। वैसे यहां सिक्यूरिटी गार्ड भी दिया गया है। लेकिन यह गार्ड सिर्फ नाम के लिए है वह बाबुओं की तरह अंदर कुर्सी पर बैठे रहते हैं लेकिन एटीएम परिसर की साफ सफाई नहीं करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कप्तानपाड़ा के एटीएम में महिने में एक बार ही साफ सफाई की जाती है। हालत यह है कि एटीएम मशीन पर भी धूल जमा हुआ है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि एटीएम के बाहर और अंदर स्वच्छ भारत अभियान का पोस्टर लगा हुआ है। लेकिन यह पोस्टर सिर्फ देखावा के लिए है। बैंक अधिकारियों ने स्वच्छ भारत अभियान का पोस्टर तो लगा दिया लेकिन एटीएम की साफ सफाई करना भूल गए।

कोई टिप्पणी नहीं: