सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई

अनुसुचित जाति जनजाति कार्यकर्ता मिलन समारोह की  तैयारियां जोरों पर  आठ मई को दिग्विजय सिंह समारोह में होंगे शामिल 

sehore news
सीहोर। अनुसुचित जाति जनजाति कार्यकर्ता मिलन समारोह की तैयारियां जोरों पर।  आठ मई को दिग्विजय सिंह और पर्यटन मंत्री एवं सीहेार विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल समारोह में शामिल होंगे।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग संभाग भोपाल के संयोजक जिले के झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस नेता नरेंद्र खंगराले ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  अनुसुचित जाति जनजाति कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में पहुंच रहे है। उक्त जानकारी मंत्री श्री बघेल के द्वारा दी गई। आयोजन को लेकर अनुसुचित जाति जनजाित कायज़्कताओज़्ं में काफी उत्साह है। उक्त आयोजन में शहरी तथा ग्रामीण कार्यकर्ता काफी संख्या में उपास्थित होकर दिग्विजय सिंह को जिताने का संकल्प लेंगे। े कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रीवा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुंदरलाल चौधरी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग के संयोजक बीडी कोटिया दर्शन सिंह वर्मा  सीताराम भारती, धर्म प्रकाश आर्य क्षेत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले, राजाराम बढ़े भाई, पूर्व पार्षद दिनेश भैरवे,राजेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, श्याम सोनकर, सुरेश सोनकर, मनोहर मालवीय, राजेश मालवीय, मांगीलाल टिमराई, कमल सिंह अहिरवार, मंगल सिंह पैठारी, राम सिंह अहिरवार मांगीलाल मालवीय, माखन सौलंकी, दिपक सोनकर चैन सिंह पैरवाल, मनोहर बोयत, बाबूलाल अहिरवार, धन्नालाल परचोले कुसुम सारेआम, अनौखी वर्मा, मना वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समारोह में पहुंचने की अपील की है। 

निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्यवाही के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न सेवक के अनफिट होने से अनिवार्य सेवा निवृत्त दिए जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। प्राथमिक शाला आमला मज्जू, तहसील जावर के श्री रामभरोस जाट पिता श्री देवाजी जाट को लोकसभा निर्वाचन 2019 के निर्वाचन कार्य में सलंग्न किया गया था। सलग्न होने के उपरांत श्री जाट ने बुखार आने, चक्कर आने जैसे कारणों से निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य को करने से मना कर दिया। अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन के नियमानुसार श्री जाट को 20-50 के नियमों के तहत अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के संबंध में शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करें। 

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ ईवीएम का कमिश्निंग कार्य  

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम इवीएम का कमिश्निंग कार्य शुरु किया गया। इस दौरान  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना की तयारियां भी प्रारंभ हो गई हैं। कमिश्निंग कार्य के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के मोबाईल भी परिसर में प्रतिबंधित किये गए हैं।                  

नवीन खाते में जमा करायें निराश्रित निधि

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण उप संचालक ने बताया कि जिला स्तरीय निराश्रित खाता क्रमांक 3281149540 आई.एफ.एस.कोड CBIN0281242 अब बंद कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण उप संचालक द्वारा कृषि उपज मंडी सचिव सीहोर/आष्टा/इछावर/नसरुल्लागंज/जावर/श्यामपुर/रेहटी/बकतरा को सूचित किया गया है कि निराश्रित शुल्क की संग्रहित राशि राज्य स्तर पर संधारित निराश्रित निधि के राज्य स्तरीय खाता क्रमांक 3281156080 आई.एफ.एस.कोड CBIN0283312 में जमा कराते हुए एक प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।

वाहन में अवैध मदिरा पाये जाने पर वाहन मालिक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने वाहन में अवैध मदिरा पाए जाने पर वाहन मालिक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।  जिले के श्यामुपर पुलिस द्वारा गत 29 नवंबर 2018 को श्यामपुर में चैकिंग के दौरान कार क्रमांक MP05-CA-2688 में अवैध शराब की 38 पेटियां कुल देशी शराब 180 एम.एल 342 लीटर, पर क्वाटर 55 रुपये कुल क्वाटर 1900 जिसकी कीमत 1 लाख 5 हजार 500 रुपये आंकी गई। वाहन का रजिस्ट्रेशन अशोक कुमार नथानी पिता ठाकुर मल नथानी निवासी बी-27/20 नियर बिदवानी पार्क बैरागढ़ का होना पाया गया है। जप्त वाहन एवं मदिरा को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत वाहन एवं मदिरा को राजसात करने की अनुशंसा की गई है। वाहन मालिक 20 मई को पूर्वान्ह कलेक्टर न्यायालय सीहोर में उपस्थित होकर कारण बताएं अन्यथा जप्तशुदा वाहन एवं मदिरा को म.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 34(2) राजसात किया जाएगा।

मतदाताओं की विशेष सुविधा के लिये ‘क्यू लेस’ मोबाइल एप तैयार

लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाताओं की विशेष सुविधा के लिये क्यू लेस मोबाइल एप तैयार किया गया है। इसके माध्यम से मतदाता पंक्ति में लगे बिना अपना टोकन जनरेट कराकर अपनी बारी आने पर मतदान कर सकेंगे। क्यू लेस मोबाइल एप को गूगल प्लेस्टोर से डाऊनलोड कर सकते है। "क्यू लेस" मोबाइल एप्लीकेशन डाऊनलोड होने के उपरान्त बीएलओ के द्वारा उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से लॉगइन किया जायेगा। इसके बाद रजिस्टर्ड नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे प्रविष्टि करके बीएलओ लॉगइन होगा। लॉगइन के उपरान्त उस एप्लीकेशन की स्क्रीन पर बीएलओ के मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं की सूची प्रदर्शित होगी। इस स्क्रीन पर बीएलओ मतदाता को उसके वोटर आईडी नम्बर द्वारा या उसके नाम से सर्च कर सकता है। मतदाता सूची में आईडी नम्बर मिल जाने पर उस आईडी नम्बर पर क्लिक किया जाये तो उस मतदाता का टोकन नम्बर जनरेट होगा। टोकन जनरेट होने पर उसे उस नम्बर का टोकन दिया जायेगा। मतदाता को अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करने के लिये मतदान केन्द्र पर बनाये गये प्रतीक्षालय कक्षस्थल पर बैठने के लिये कहा जायेगा, जिससे मतदाता बिना पंक्ति में लगे अपना टोकन आने पर मतदान कर सकता है। मतदान के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात कर्मचारी द्वारा 5-5 मतदाताओं को नम्बर से पुकारा जायेगा। जिस नम्बर के मतदाता को पुकारा जायेगा, वह सीधे मतदान केन्द्र के अन्दर जाकर मतदान कर सकेंगे।

पर्दानशीन् महिला मतदाताओं के संबंध में आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत जिन मतदान केन्द्रों पर अधिक संख्या में पर्दानशीन् (बुर्केवाली) महिला मतदाता हो तो पीठासीन अधिकारी को उनकी पहचान के लिए और गोपनीयता, गरिमा और शिष्टता को ध्यान में रखते हुए अलग कक्ष में उनकी बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही महिला मतदान अधिकारी द्वारा लगाने की व्यवस्था करनी चाहिए। ऐसे विशेष कक्ष के रूप में पीठासीन अधिकारी स्थानीय उपलब्ध कक्ष का उपयोग कर सकते हैं किन्तु यह व्यवस्था अपनी सूझबूझ से कम खर्चीली योजना से काम में लायें। इसलिए चारपाई या चादर जैसे कपड़े का उपयोग कर सकते  हैं।  निर्वाचक की पहचान के लिए पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों की टुकड़ी केवल निर्वाचक फोटो पहचान पत्र, आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेजों पर ही निर्भर करेगी, किसी अन्य पर नहीं। यद्धपि नियम 49 ज का उप नियम (1) पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र में ऐसे व्यक्तियों की सेवाएं लिये जाने की अनुमति देता है जिसके बारे में वे समझते हों कि उक्त व्यक्ति निर्वाचकों की पहचान अथवा मतदान के अन्य प्रकार से उनकी सहायता के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। पहचान के लिए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के उपयोग संबंधी आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पीठासीन अधिकारी को इस नियम(क) उपबंधों का सहारा केवल उन मामलों में लिया जाना चाहिए जहां पर्दानशीन् महिलाएं हों और ऐसे निर्वाचकों की पहचान के लिए किसी स्थानीय महिला की सेवाएं अपेक्षित हों। इसके अतिरिक्त नियम 49 छ के उपनियम (2) के अधीन रिटर्निंग ऑफिसर अथवा पीठासीन अधिकारी महिला निर्वाचकों की सहायता तथा महिला निर्वाचकों द्वारा मत डाले जाने के संबंध में पीठासीन अधिकारी की सहायता हेतु किसी मतदान केन्द्र पर परिचारक के रूप में कार्य करने के लिए एक महिला की नियुक्ति कर सकते हैं। यह महिला परिचारक, यदि आवश्यक हुआ तो किसी महिला निर्वाचक की तलाशी में भी पीठासीन अधिकारी की सहायता कर सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: