सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 मई 2019

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

सैकड़ों परिवारों की प्यास बुझा रहे समाजसेवी  तीन सालों से इंदिरा नगर में कर रहे है जलसेवा

sehore news
सीहेार। भीषण गर्मी में जहां शहर के कई मोहल्लों में नागरिकों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है नागरिक बूंद बूंद पानी को तरस रहे है एैसे हालातों में इंदिरा नगर के सैकड़ों परिवारों को भरपूर पानी बिना किसी परेशानी के मिल रहा है। समाजसेवी एवं नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष पवन राठौर स्वयं के ट्यूबवेल से हर दिन हजारों लीटर पानी का निशुल्क वितरण कर जलदान महादान वाक्य को सार्थक कर रहे है। नागरिकों के मुताबिक श्री राठौर के द्वारा बिना किसी भेदभाव के बीते तीन सालों से गर्मियों के दिनों में लगातार जल वितरण कर जनता की सेवा की जा रहीं है। क्षेत्र के नागरिक अब श्री राठौर को पानी बाबा के नाम से भी संबोधित करने लगे है। उल्लेखनीय है की नगर पालिका और प्रशासन के द्वारा गत दिवस शहर के हर वार्ड में पानी के टैंकर भेजने का निर्णय लिया है लेकिन इंदिरा नगर क्षेत्र में अबतक पानी का टैंकर नहीं पहुंचा है बाबजूद इस के यह के नागरिकों को श्री राठौर की जलसेवा के चलते कोई परेशानी पानी को लेकर नहीं हुई है। समाजसेवी श्री राठौर ने बताया की ईश्वरीय कृपा से ट्युवबेल में बारह माह पानी रहता है जब की आसपास के ट्यूबवेल और हेंडपंप इन दिनों में सूख जाते है। उन्होने ने कहा की नपा की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है अगर पानी का वितरण सटीक योजनाबंध तरीके से किया जाए तो पूरे शहर को शहर में मौजूद जिंदा ट्यृबवेलों से पानी पिलाया जा सकता है। फिलहाल समाजसेवी श्री राठौर की जलसेवा से क्षेत्र के हजारों कंठ तीव्रगर्मी में तर हो रहे है। 

कल्याण परिषद ने रखा सर्वधर्म रोजा अफ्तार 

sehore news
सीहोर। डॉक्टर अम्बेडकर समाज कल्याण परिषद ने सर्वधर्म सदभाव के तहत रोजा अफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया। कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने अफ्तार में शिरकत कर समरसता एवं गंगा जमना तहजीब एकता भाईचारा पर व्यख्यान दिया। अफ्तार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनीस खान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा,मोहम्मद शमीम,जफरलाला, राजीव मिश्रा, पंडित जय हिन्द शर्मा, परसराम मेश्राम,डाऊ अनवर खान,लतीफउर्रहमान, श्याम सोनकर सहित अन्य रोजेदार मौजूद रहे। 


आर.टी.ई. में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून
प्राइवेट स्कूलों में 20 जून को ऑनलाइन लॉटरी से मिलेगा प्रवेश
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों की पहली कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 29 मई से बढ़ाकर 12 जून कर दी गयी है। वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के अधिकाधिक बच्चों, अनुसूचित जाति/जनजाति, वन भूमि पट्टा धारी, विमुक्त घुमक्ड़ जाति, नि:शक्त, एचआईवी गस्त, अनाथ बच्चों को लाभान्वित करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गयी है। इस वर्ष आवेदन के समय अपलोड किये गये दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही आवेदन को लाटरी के लिए उपयुक्त माने जाने पर आवेदकों को स्कूल आवंटित होने के बाद दस्तावेजों की त्रुटि या अभाव में एडमिशन निरस्त होने की समस्या नहीं आयेगी।   नये शैक्षणिक सत्र में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रायवेट स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया की गतिविधियों की संशोधित समय-सारिणी के तहत पालकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन तथा त्रुटि सुधार  और पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन की पावती एवं सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 12 जून है। जबकि आवेदकों द्वारा निकटस्थ जन शिक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर सत्यापन कराने की तिथि 13 जून है। आवेदन फार्म के साथ पात्रता सम्बंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। आवेदक ने आर.टी.ई. में जिस केटेगरी, निवास क्षेत्र के माध्यम से नि:शुल्क प्रवेश चाहा है, का जनशिक्षा केन्द्र द्वारा मूल प्रमाण पत्र से सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद ही आवेदन ऑनलाईन लॉटरी में शामिल किया जायेगा। आवेदक आर.टी.ई. पोर्टल, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान के ज़िला परियोजना कार्यालय अथवा विकासखण्ड स्रोत केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश के लिये पात्र स्कूलों एवं अन्य नियमों की जानकारी वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in एवं www.rteportal.mp.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सुनील सिंघई 3 जून को सीहोर आएंगे

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सीहोर के सहायक संचालक ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सुनील सिंघई का सीहोर दौरा कार्यक्रम 3 जून को निर्धारित है। 3 जून को जिला स्तरीय अल्पसंख्यक नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पदोन्नत उप निदेशक ने किया कार्यभार ग्रहण

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री राजेश मिश्रा ने पदोन्नति उपरांत उप निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने 30 मई को अपरान्ह 4 बजे नेहरु युवा केन्द्र के उप निदेशक के रुप में पदभार ग्रहण कर लिया है।  

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर  निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर  का आयोजन
जनजागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक तथा हस्ताक्षर अभियान संचालित कर किया गया तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव पर जागरूक
sehore news
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 9 बजे से आयोजित उक्त स्वास्थ्य शिविर में दंतरोग, नाक कान गला एवं मेडिसिन, ब्लॅड प्रेसर, शुगर से संबंधित रोगों की सूक्ष्म जांच कर उपचार किया गया। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ एवं मेडिसिन विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दी। विभागीय कर्मचारियों सहित शहरी क्षेत्र में पदस्थ ए.एन.एम. नर्स प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु एनएनम, आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा जनजागरूता रैली निकाली गई जो जिला चिकित्सालय से सब्जी मार्केट, आनंद डेयरी होते हुए कोतवाली चैराहा पहुंची वहां से रैली मुख्य मार्केट, लीसा चौराहा, तहसील चैराहा होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में नशामुक्ति संकल्प हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया जहां बड़ी संख्या में युवाओं ने नशामुक्ति का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर किए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय परिसर, मंडी चौराहा, तहसील चौराहा एवं गंज क्षेत्र व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को तम्बाकू उत्पादों के संबंध में होने वाले दुष्प्रभाव पर जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि तम्बाकू निषेध दिवस के अवसरा परा पर ब्लाक स्तर पर जागरूकता कार्यशाला, प्रतियोगिता तथा ग्राम स्तरीय बैठक आयोजित कर तम्बाकू उत्पादों के दुषप्रभावों के संबंध में आशा एवं एएनएम के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। 

विश्व तंबाकु दिवस पर ली दिलाई नशा न करने की शपथ
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विशाल रैली एवं जनजागृति कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विश्व तम्बाकू निषेध जागरूकता रैली को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का प्रस्थान कोतवाली चौराहा से शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए समापन उत्कृष्ट विधालय में हुआ ए उत्कृष्ट विधालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता अरोरा ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने कहा कि तम्बाकु सेवन स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त हानिकारक है यह धीमा जहर है जो कैंसर को जन्म देता हैं’’ उक्त विचार जि.प. अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने व्यक्त किये। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा ने कहा कि तम्बाकू से न केवल स्वास्थ्य वरन सामाजिक पतन भी होता है। अस्वच्छता के लिये भी तम्बाकू जिम्मेदार हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा उप संचालक सामाजिक न्याय रचना बुधौलिया, सिविल सर्जन डॉ. भारत आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. त्रिपाठी, नपाध्यक्ष श्रीमति अमिता जसपाल अरोरा एवं  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा की उपस्थिति में जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र समस्त सा.न्याय स्टाफ महिला बाल विकास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एनसीसी बालक-बालिकाओं, आवासीय खेलकूद तथा समस्त अधिकारीगण ने तम्बाकू निषेध की शपथ ली गई।

"माह जून मलेरिया निरोधक" का शुभारंभ आज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय वैक्टर रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष "माह जून मलेरिया निरोधक" माह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी माह जून मलेरिया निरोधक माह के रुप में 1 जून को मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा जिला चिकित्सालय सीहोर के समस्त स्टाफ (इमरजेंसी को छोड़कर), समस्त शहरी ए.एन.एम, समस्त आशा कार्यकर्ता, सीएमएचओ कार्यालय स्टाफ एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रशिक्षण के नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि मलेरिया माह निरोधक माह का शुभारंभ 1 जून को प्रात: 9 बजे रैली निकालकर किया जाएगा। आयोजन में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान/पुरस्कार-2019 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव संसाधन विकास द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन/नामांकन प्रक्रिया एवं मापदंड प्रसारित किये गये हैं। पुरस्कार के लिए 15 जून तक शिक्षकों से व्यक्तिश: सीधे ऑनलाइन नामांकन स्वीकार किये जाएंगे। पुरस्कार हेतु शासकीय/अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/प्राथमिक/माध्यमिक/हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल में कार्यरत नियमित रूप से कक्षा अध्यापन कराने वाले शिक्षक ही पात्र होंगे। सेवानिवृत्ति/संविदा शिक्षक/शिक्षामित्र/ट्यूशन कराने वाले शिक्षक पुरस्कार हेतु पात्र नहीं होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी www.mhrd.gov.in पर/जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय/समस्त संकुल प्राचार्यो के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: