बेगूसराय : सरकार के बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभ उठाएं छात्र। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 मई 2019

बेगूसराय : सरकार के बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभ उठाएं छात्र।

student-benifited-to-credit-card-scheems
बेगूसराय (आर्यावर्त संवाददाता)  सदर प्रखंड के रजौड़ा स्थित साइंटिफिक ट्यूटोरियल परिसर में  छात्रों व बुद्धिजीवियों के बीच सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देने के लिए रविवार को एक सेमिनार एवम काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बाबूलाल राय ने व संचालन कवि राणा कुमार सिंह ने किया।अभिलाषा कंसल्टेंसी के निदेशक समीर सिंह ने सरकार की इस योजना को महत्वाकांक्षी बताते हुए सभी छात्रों को इससे लाभ लेने की बात कही।मौके पर उपस्थित एम.आई.टी. बिहटा के निदेशक कुमार सुदीप्त राजन ने कहा कि पहले तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना सपने के सच होने जैसा था किंतु अब सिर्फ बच्चों में प्रतिभा होनी चाहिए वे किसी भी ऊंचाई को प्राप्त कर सकते हैं।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में चर्चित कवि प्रफुल्ल मिश्रा,सुंदरम गाँधी, सुप्रिया सिन्हा,कवि नीलेश, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह,गौरव पाठक आदि ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि बेगूसराय की प्रतिभा अपने अपने क्षेत्रों में नित नई ऊंचाई छू रही है।साहित्य,कला,शिक्षा लगभग प्रत्येक क्षेत्र में आज बेगूसराय की चर्चा हो रही है ये यहाँ के युवाओं की अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी व मेहनत का ही परिणाम है।वह दिन दूर नहीं जब राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर बेगूसराय चर्चा के केंद्र में होगा।उक्त अवसर पर प्रो.संजय सिंह,पूर्व प्रधान बासुकी नाथ सिंह,संस्था के प्रमुख रंजन कुमार मिश्र ने भी अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं: