बिहार : गैस सिलेण्डर फटने से तारापुर विधायक व उनकी पत्नी आग की चपेट में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 मई 2019

बिहार : गैस सिलेण्डर फटने से तारापुर विधायक व उनकी पत्नी आग की चपेट में

tarapur-mla-wife-injured-cylender-blast
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आलोक में,मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ० मेवालाल चौधरी और उनकी धर्मपत्नी सह पूर्व विधायिका नीता चौधरी आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए।पूर्व विधायक नीता चौधरी की स्थिति ज्यादा चिंताजनक बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार घटना गत देर रात की है।मिली जानकारी के अनुसार बीते रात दो अलग-अलग जगहों से निमंत्रण से लौटकर विधायक डॉ० चौधरी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चौधरी तारापुर के कमरगामा स्थित अपने घर पहुँचे। देर रात होने की वजह से घर में काम करने वाली दाई भी अपने घर जा चुकी थी।इसी दौरान पूर्व विधायक नीता चौधरी अपने विधायक पति डॉ० मेवालाल चौधरी के लिए दूध गर्म करने किचन में गईं। उन्होंने रसोई गैस जलाने के लिए ज्यों ही लाइटर का स्विच ऑन किया,सिलेंडर में आग लग गयी।आग लगने से सिलेंडर अचानक विस्फोट कर गई और नीता चौधरी को आग ने अपने आगोश में ले लिया। इस स्थिति में चीख-पुकार सुनकर विधायक डॉ० मेवालाल चौधरी अपनी पत्नी को बचाने दौड़े।लेकिन तब तक नीता चौधरी काफी झुलस चुकी थीं।पत्नी को बचाने में विधायक डॉ० चौधरी के भी दोनों हाथ झुलस गए।  आग से बुरी तरह झुलस चुकी नीता चौधरी को स्थानीय उपचार के बाद उन्हें भागलपुर ले जाया गया जहाँ आरंभिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है।इस बीच खबर है कि पूर्व विधायक नीता चौधरी को गंभीर हालत में इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारीहै।स्थानीय नागरिकों के अनुसार उनकी स्थिति काफी गंभीर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक चिकित्सकों ने उनके 90 फ़ीसदी तक बर्न होने की बात कही है। उनके दो बेटे ऑस्ट्रेलिया में हैं जिन्हें सूचना दी गयी है। बताते चलें कि वे दोनों वहाँ से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। इधर डॉ मेवालाल चौधरी और उनकी धर्मपत्नी नीता चौधरी का ईलाज जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: