बिहार : अब वेरोनिका को सुदैरियम नाम से भी जाना जाएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 मई 2019

बिहार : अब वेरोनिका को सुदैरियम नाम से भी जाना जाएगा

veronica-patna
पटना, (आर्यावर्त संवाददाता) 16 मई। अब वेरोनिका को द्वितीय नाम से भी जाना जाएगा। वही वेरोनिका है जो रूमाल से प्रभु येसु ख्रीस्त का मुखमंडल पोंछती हैं तब येसु ख्रीस्त का पसीने से लथपथ मुखमंडल की छवि रूमाल में आ जाती है। रूमाल से येसु का मुखमंडल पोंछने वाली वेरोनिका को 2019 साल के बाद द्वितीय नाम सुदैरियम ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने रखा है। बाजाप्ता वल्र्ड ऑफ द डे के अवसर पर 16.05.2019 पर (रोमन कैथोलिक चर्च में) वेरोनिका के लिए एक सुदैरियम और शब्द जोड़ दिया है) बताते चले कि पवित्र बाईबिल में उल्लेखित है कि वेरोनिका नामक एक महिला हैं, जो प्रभु येसु ख्रीस्त के दुःखभोग के अवसर पर निर्मित 14 मुकाम के 6 वां स्थान में आकर एक सफेद लिनन का कपड़ा से प्रभु येसु ख्रीस्त का मुखमंडल पोंछती हैं। रूमाल में प्रभु येसु ख्रीस्त की छवि आ जाती है।  इस संदर्भ में जीसस प्रोडक्शन के निर्माता और निर्देशक विक्टर फ्रांसिस कहते हैं कि उनके नेतृत्व में कुर्जी पटना में प्रभु येसु ख्रीस्त के दुःखभोग की झांकी निकलती है। उन्होंने कहा कि जस कपड़े का उपयोग किया गया है, उसे सुदेरियम या शिष्या पसीने को दूर करने के लिए उपयोग करते थे। यह एक उत्तम गुणवत्ता का एक कपड़ा, या एक सजावटी रूमाल जो शायद ही कभी वास्तविक उपयोग में लाया जाता था, लेकिन हाथ में एक आभूषण के रूप में किया जाता है जो आमतौर पर सामान्य जीवन में रैंक के लोगों द्वारा किया जाता था, जिसे अब एक बनियान के रूप में औपचारिक रूप दिया गया।12 वीं शताब्दी से बिशप के लिए आरक्षित उपयोग  Subcinctorium पोप के लिए एक संबंधित सजावटी लिबास है। पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर-22 बी के पाटलिपुत्र अंचल में है बालूपर मोहल्ला। यहां पर विक्टर फ्रांसिस रहते हैं। उन्होंने कहा कि 2019 साल के बाद वेरोनिका को सुदैरियम नाम से नाम से भी जाना जाएगा। ऑक्सफोर्ड ने डिक्शनरी में वल्र्ड ऑफ द डे  के अवसर 16.05.2019 सुदैरियम नाम डाला है। इससे ईसाई समुदाय में हर्ष व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं: