विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 मई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

मतगणनाकर्मियों हेतु प्रशिक्षण गुरूवार एवं शनिवार को

vidisha mapलोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत मतगणनाकर्मियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 मई से आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण एसएटीआई डिग्री काॅलेज विदिशा के स्मार्ट क्लास रूमों के प्रथम एवं द्वितीय तल पर एक साथ आयोजित किया गया है।  अपर कलेक्टर एवं मतगणना प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने हेतु तैनात सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर के लिए उपरोक्त प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया है। संबंधित मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया जा चुका है और उन्हंे प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण में शामिल होकर मतगणना संबंधी तमाम जानकारियों को आत्मसात कर निष्पक्ष, निर्भीक होकर आयोग के दिशा निर्देशो का पालन कर मतगणना कार्य को सम्पन्न कराएंगे।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि 16 मई की दोपहर तीन बजे से सायं पांच बजे तक माइक्रोआब्जर्वर के लिए उपरोक्त प्रशिक्षण स्मार्ट क्लास रूम प्रथम तल एसएटीआई डिग्री विदिशा में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में 116 माइक्रोआब्जर्वर शामिल होंगे।  17 मई की प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मतगणना सुपरवाईजरो एवं मतगणना सहायक के लिए स्मार्ट क्लास रूम प्रथम तल एसएटीआई डिग्री विदिशा में आयोजित किया गया है। प्रथम चरण के उक्त प्रशिक्षण में मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक क्रमशः 60-60 शामिल होंगे।  17 मई को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दोपहर दो बजे से आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में 61 से लेकर 120 तक के मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक क्रमांक 61 से लेकर 117 तक के शामिल होंगे अर्थात द्वितीय चरण कें प्रशिक्षण में कुल 60 मतगणना सुपरवाईजर एवं 57 मतगणना सहायक प्रशिक्षित हांेंगे। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम स्मार्ट क्लास रूम प्रथम तल एसएटीआई डिग्री विदिशा में ही आयोजित किया गया है। 

मतगणनाकर्मियों के लिए आईकार्ड जारी होंगे, पासपोर्ट साइज की दो-दो फोटो सहित प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य 23 मई को एसएटीआई के कक्षो में संपन्न होगी। उक्त कार्य को संपन्न कराने के लिए नियुक्त मतगणना सुपरवाईजर, गणना सहायकों के अलावा माइक्रोआब्जर्वर के लिए परिचय पत्र जारी किए जाएंगे।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने समस्त गणनाकर्मी जो प्रशिक्षण में शामिल होंगे को निर्देश दिए है कि प्रशिक्षण तिथि के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले प्रशिक्षण कक्ष में उपस्थित हो और अपने साथ दो-दो रंगीन पासपोर्ट की फोटो अवश्य लाएं ताकि सभी को परिचय पत्र जारी की जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: