विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 मई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मई

विदिशा शहर के विकास के लिए विधायक शशांक भार्गव ने 22 सूत्रीय सुझाव नगर पालिका विदिशा को दिये।

vidisha map
विदिशाः- विधायक शशांक भार्गव लगभग 2 माह से शहर के विभिन्न वार्डो में प्रतिदिन शहर के निवासियों से भेंट कर रहे, उनके द्वारा नागरिकों से आवश्यक विकास एवं निर्माण कार्यों के साथ ही पानी, बिजली एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन की भी विस्तृत जानकारी शहरवासियों से प्राप्त की, भार्गव ने शहर के समग्र विकास एवं स्वच्छ विदिशा के लिए 22 सूत्रीय सुझाव नगर पालिका विदिशा को प्रस्ताव के रूप में पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किये हैं, जिसमें सिटी सेंटर मानक की लस्सी से पुरानी मैदा मिल तक फ्लाईओवर एस.ए.टी.आई. शेरपुरा मार्ग पर यातायात हेतु फुट ओवरब्रिज, कोर्ट के सामने वाले ओवर ब्रिज से एक लेग हरिपुरा हेतु एवं एक लेग रानी दुर्गावती की ओर गांधी प्रतिमा तक निर्माण एवं इसी लेग से इंद्रा काम्पलेक्स से एस.एम.डाईकेम के पीछे से कलेक्ट्रेट तक जोड़ा जाये, शहरवासियों एवं व्यापारी भाईयों की सहमती बना कर एकांॅकी मार्ग एवं अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यवाही की जाये, शहर के पार्कों के रखरखाव हेतु गंभीरता से प्रयास हो, यातायात की सुविधा की दृष्टि से नगर पालिका एकाॅकी मार्ग एवं अन्य विकल्पों के अलावा पार्किंग आदि विकल्पों पर कार्यवाही करें, नीमताल में पानी भराव के बाद ओव्हर पानी नाले से ना निकाल कर रेल्वे लाइन की पुलिया से ओवरफ्लो बनाकर पीलिया नाले तक पानी छोड़ा जाये, जिससे इंद्रा काम्पलेक्स एवं सिंधी कॉलोनी डंडापुरा में वर्षा काल में पानी भराव की स्थिति निर्मित ना हा,े शहर के आसपास अवैध कालोनियां ना बने, माधवगंज सहित अन्य जगहों पर हाथ ठेलो पर व्यवसाय करने वालों को जगह सुनिश्चित कर व्यवस्थित किया जाये। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में कम से कम 15-15 सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करे जिससे नियमित सफाई कार्य हो, अस्थाई सफाई कर्मचारियों की भर्ती कर शहर के सभी नाली एवं नालों की सफाई कार्य हो, वर्षा काल में नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये जिन वार्डों में सीवेज एवं पेयजल की लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है वहाॅ तत्काल डामरीकरण कार्य किया जाये एवं क्षतिग्रस्त नालो एवं नालियों के मरम्मतीकरण कार्य शीघ्र हो, पेयजल हेतु शहर में आवश्यक नये हैण्डपंप लगाये जाये, जिन वार्डों में रहवासी बस्ती के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गई है, उसके लिये लाइन शिफ्टिंग की कार्यवाही यथाशीघ्र हो, संपत्ति कर वर्तमान में स्वीकृत ज्यादा दरों का पुर्ननिर्धारण हा,े शहर के विकास हेतु अच्छे तकनीकी अरबन प्लानर की नियुक्ति की जाकर शहर के विकास की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था हो, मच्छरमार दवाओं का नियमित छिड़काव हो, शहर के हर क्षेत्र में खाली पड़े प्लॉटों को कचरा घर बनने से रोकने के लिए प्लॉट मालिकों को बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य कराये जाने की सहमति बनाई जाये, खरीफाटक ओवर ब्रिज के नीचे पेवर ब्लॉक लगाये जाये, विधायक भार्गव ने विदिशा के समग्र विकास हेतु एवं स्वच्छ विदिशा हेतु शहर के नागरिकों एवं नगर पालिका से सहयोग की अपेक्षा की।

कोई टिप्पणी नहीं: