बिहार : बालग्राम में 10 दिवसीय समर थियेटर कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 मई 2019

बिहार : बालग्राम में 10 दिवसीय समर थियेटर कार्यशाला का आयोजन

workshop-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बच्चों की प्रतिभा निखारना ही शिक्षक का है महत्वपूर्ण काम है।एक शिक्षक या प्रशिक्षक को चाहिए की बच्चों में कौन सी प्रतिभा छुपी हुई है उसे पहचान कर उस प्रतिभा को समाज के सामने लाना।ताकि उस बच्चे के साथ साथ समाज और देश का भी नाम रौशन हो सके।ये बातें एसओएस भारतीय बालग्राम में चल रहे समर थियेटर एडवेंचर वर्कशॉप में उप नगर आयुक्त हेमन्त कुमार ने कही।एसओएस में चल रहे 10 दिवसीय वर्कशॉप में बच्चे अपनी प्रतिभा और कला का भरपूर प्रदर्शन कर रहे है।बच्चे यहाँ पेंटिंग, क्राफ्टिंग, नाटक, गायन,  नृत्य, मूर्तिकला आदि सीख रहे है।शुक्रवार को बच्चों की इस प्रतिभा का हौसला अफजाई करने निगम के उपनगर आयुक्त के अलावे वार्ड 08 की पार्षद संजन देवी,वार्ड 09 की पार्षद सुनीता पायल,वार्ड 29 के पार्षद प्रतिनिधि शम्भू प्रसाद पहुंचे।इन लोगों ने बच्चों की प्रतिभा को देख उनकी तारीफ़ की और बच्चों को खूब मेहनत से इन विधा को सीखने के लिए प्रेरित किया।निगम के अधिकारी और पार्षदगण लगभग एक घंटे बच्चों के साथ बिताया।उन्होंने करीब से बच्चों द्वारा बनायीं जा रही पेंटिंग और सीख रहे नाटक को भी देखा।मौके पर पार्षद संजन देवी ने कहा की आज मैं एसओएस के बच्चों की प्रतिभा को देख अभिभूत हूँ।इनमे प्रतिभा की कोई कमी नहीं बस जरुरत है एक बेहतर दिशा निर्देशन की।वही सुनीता पायल ने कहा कि अगर बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले तो ये बच्चे बहुत बड़ा काम भी कर सकते है। वर्कशॉप समाप्ति के बाद एसओएस के तरफ से निशांत रंजन ने अधिकारियों का स्वागत किया।बच्चों ने अपनी कला का भी प्रदर्शन अतिथियों के सामने किया।मौके पर वर्कशॉप के निर्देशक चन्दन कुमार सोनू,एसओएस की रीतु सिंह,प्रशिक्षक किशन कुमार, अनिकेत वर्मा व अन्य सहयोगी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: