विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 जून 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जून

पौधरोपण से कलेक्ट्रेट परिसर को हरा भरा करने की कवायद

vidisha news
नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में आज पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वन संरक्षक श्री एससी गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पौधरोपण कार्य में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई है।  कलेक्ट्रेट परिसर में आज प्रथम चरण में 155 पौधे विभिन्न प्रजाति के रोपे गए है। विधायक श्री शशांक भार्गव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विदिशा जिला हरा भरा हो इसके लिए सार्थक प्रयास जिले में जारी है। पर्यावरण को संतुलित बिना पौधे के संभव नही है। अतः आने वाली पीढ़ी को हम अच्छा पर्यावरण दें, विदिशा नगर चहुंओर हराभरा दिखे इसके लिए बनाई गई कार्ययोजना अनुसार पौधे रोपित करने का कार्य हम सब कर रहे है किन्तु रोपित सभी पौधो को जीवित बनाए रखना हमारा नैतिक दायित्व है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि विदिशा निकाय क्षेत्र में रोपित पौधो की देखभाल और सुरक्षा के लिए यदि कोई स्वंयसेवी संस्था जबावदेंही लेती है तो निकाय उसे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भुगतान राशि भी करेगा। विदिशा शहर पूरी तरह से हरा भरा हो इसके लिए सभी कॉलोनियों में पौधेरोपित करने की जबावदेंही संबंधितों को सौंपी गई है सुरक्षा के लिए आवश्यक ट्री गार्ड भी मुहैया कराए जा रहे है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि पेड़ सदैव जीवन पर्यन्त तक मानव को देने का कार्य करते है चाहे वह शुद्व आक्सीजन हो अथवा फल-फू्रट, जड़ी-बूटी या फिर लकड़ी। जहां पौधे होते है वहां का वातावरण अन्य क्षेत्र की अपेक्षा ज्यादा मनोहारी होता है।  कलेक्ट्रेट परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए जो जबावदेंही अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली है वे उसका पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन कर पौधो की बढोतरी तक सतत नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्यालयों में उपलब्ध भूमि पर पौधरोपण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जाएगा।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विदिशा जिले में इस वर्ष एक लाख विभिन्न प्रजाति के पौधेरोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है यह कार्य जनप्रतिनिधियो, स्वंयसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ अधिकारियों, कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से प्राप्त किया जाएगा।  वन संरक्षक श्री एससी गुप्ता ने कहा कि वन विभाग के माध्यम से अच्छी प्रजाति के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे है ओर पौधरोपण में भी विभाग का अमला अपना पूर्ण सहयोग कर रहा है। उन्होंने पौधो की अतिआवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन में हो रही गड़बड़ी का असर है कि अब तापमान अनियंत्रित होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में प्रथम चरण के तहत कनेर के सौ पौधे रोपि किए गए है जबकि पीपल एवं कचनार के दस-दस, कंजी के बीस एवं नीम के 15 पौधे आज रोपित किए गए है कलेक्टै्रट परिसर में साढे छह सौ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने पौधो की रक्षा के लिए सभी अपने-अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करें का आव्हान किया।  नवीन कलेक्टै्रट परिसर में हुए उपरोक्त कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह एवं निकाय का स्टाफ के अलावा बेतवा उत्थान समिति, मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव श्री मनोज पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। वही समिति के पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण में भी सहभागिता निभाई गई है।

राष्ट्रीय युवा कोर हेतु साक्षात्कार एक जुलाई को

नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के द्वारा जिले के विकासखण्डों, खासकर ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने हेतु राष्ट्रीय युवा कोर (स्वंयसेवकों) के आन लाइन आवेदन प्राप्ति उपरांत साक्षात्कार एक जुलाई को आयोजित किया गया है। जिला युवा समन्वयक श्री एमएस खॉन ने बताया कि साक्षात्कार हेतु 550 युवक, युवतियों को उनके ईमेल आईडी पर सूचनाएं प्रेषित की गई है और उन्हें एक जुलाई के प्रातः 11 बजे से कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र 159 कृष्णा कालोनी पानी की टंकी के पास दुर्गानगर रोड विदिशा में समुचित मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने की सूचना भी प्रेषित की गई है। ततसंबंध में अन्य किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करनी है तो कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-237520 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

नाला स्थलों एवं सफाई का जायजा

vidisha news
विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज संयुक्त रूप से रंगियापुरा पानी की टंकी के आस-पास एवं सरस्वती नगर तलैया, बंदाबैरागी मार्ग के समीप नाले की साफ सफाई के निर्देश भ्रमण के दौरान दिए। उक्त नाले की चौडाई पूर्वानुसार करने हेतु अतिक्र्रमण को हटाने, नाले के बीच में आने वाले विद्युत पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए है।  विधायक श्री भार्गव ने कहा कि नगर में कही भी नाला बहाव के मार्ग को अवरूद्व ना किया जाए। क्योंकि बारिश में मार्ग अवरूद्व होने से बस्तियो में पानी भर जाता है जिससे विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने स्थानीय रहवासियों से कहा कि वे नाले पर हुए अतिक्रमण को स्वंय हटा लें ताकि कार्यवाहियों से बच सकें।  इस अवसर पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह, ऊर्जा विभाग के डीई श्री अवधेश त्रिपाठी के अलावा निकाय का अमला साथ मौजूद था। 

महिला शक्ति केन्द्र योजना हेतु टास्क फोर्स गठित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के उद्वेश्यों की पूर्ति हेतु संचालित राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन अंतर्गत महिला शक्ति केन्द्र योजना प्रारंभ की गई है। उक्त योजना हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्ययोजना का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं मानिटरिंग के लिए जिला एवं खण्ड स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति गठित करने के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए गए है।  जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के कलेक्टर स्वंय अध्यक्ष होंगे। समिति में सदस्य, सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को दायित्व सौपा गया है। इसके अलावा समिति में 17 अन्य सदस्य भी शामिल किए गए है उनमें पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक, जिला संयोजक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सीएमएचओ या सीएस, डीईओ, डीपीसी, पीआरओ, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अभियोजन अधिकारी, शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, पीसी एण्ड पीएनडीटी सेल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, वन स्टाप सेन्टर प्रशासक, जन अभियान परिषद एवं नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयकों को शामिल किया गया है।  खण्ड स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई है समिति में एसडीओपी, जनपद सीईओ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, बीईओ, बीएमओ, नेहरू युवा केन्द्र एवं जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयकों को सदस्य नियुक्त किया गया है जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग की खण्ड स्तरीय परियोजना अधिकारियों को समिति का सचिव का दायित्व सौंपा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: