बेगूसराय : विश्वविद्यालय खुलवाने हेतु अभाविप ने सांसद को ज्ञापन सौंपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जुलाई 2019

बेगूसराय : विश्वविद्यालय खुलवाने हेतु अभाविप ने सांसद को ज्ञापन सौंपा

abvp-memorendum-to-mp-for-university-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अभाविप ने बेगूसराय मेंं  जल्द से जल्द विश्वविद्यालय खोलने की मांग को लेकर रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह को पत्र सौंपा।अभाविप के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अजीत चौधरी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू,जीडी कॉलेज मंत्री दिव्यम कुमार,एसबीएसएस कॉलेज अध्यक्ष आजाद कुमार,नगर सहमंत्री राज दीपक गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अजीत चौधरी ने बताया कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर कई वर्षों से उनका संगठन आंदोलन कर रही है,लेकिन सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही मिलता आ रहा है।बेगूसराय बिहार की औद्योगिक राजधानी व सबसे अधिक राजस्व देने वाली जिला है,फिर भी सरकार जानबूझकर बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।बेगूसराय में जल्द से जल्द विश्वविद्यालय खुलना चाहिए।उन्होंने बताया कि एक तरफ विश्वविद्यालय नहीं खोलकर विस्तार केंद्र खोला गया।एक नहीं तीन-तीन बार यहां विश्वविद्यालय का विस्तार केंद्र खोला गया,लेकिन बाद में बंद कर दिया गया।जब से विस्तार केंंद्र खोला है तब से छात्रों का कोई काम नहीं हुआ है।यह जिला महज झुनझुना बनकर रह गया है।इसलिए परिषद मांग पत्र के माध्यम से मांग करती है तत्काल बेगूसराय में उपकेंद्र खोलने या स्थाई समस्या के समाधान के लिये विश्वविद्यालय खोलने की मांग की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने कहा कि बेगूसराय से दरभंगा जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. जिससे दरभंगा जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा है कि सरकार प्रमंडल स्तर पर विद्यालय खोलने की बात करती है तो फिर मधेपुरा में विश्वविद्यालय कैसे चल रहा है,जबकि वह मात्र जिला है।मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छात्रों की मांग जायज बताया और विश्वविद्यालय खोलने को लेकर सरकार से बातचीत करने का आश्वासन दिया साथ ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से मिलकर प्रयास करेंगे ऐसा माननीय सांसद महोदय ने कहा।

कोई टिप्पणी नहीं: