जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) सतरह वर्षो के कार्यकाल में सबसे अधिक भाजपा समर्थित सरकार रही है झारखणड के सभी मुख्यमंत्रीयों के कार्यकाल में राज्य का विकास नही हो पाया है और लोग ठगे जाते रहे हैं/एम .ओ .यु .के नाम पर राज्य के खजाना की लुटपाट हुई और जमीन पर कुछ भी नहीं उतर पाया।श्री छब्बन ने कहा कि आर्थिक। ,समाजिक , राजनीतिक ,औधोगिक ,किसानों के हितों की रक्षा करने में ,बेरोजगारी को समाप्त करने में एवम जन सुविधाओं के लिए पानी ,बिजली ,सडक ,शिक्षा ,सिंचाई ,स्वास्थय साधन ,एवं बेरोजगारी को दुर करने में ,मजदुरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने में ,लोगों की जानमाल की रक्षा करने में विधि व्यवस्था को चुस्त -दुरुस्त करने में ,लोगों की जान माल की रक्षा करने में बुरी तरह विफल रही है ।उन्होने कहा कि आर .एस। .एस .एवम उनके कोख से जन्मी पार्टी समाज में भाजपा समर्थित पार्टी के लोग केवल समाज में धार्मिक तनाव ही पैदा करने का काम किया ।लोगों को बाटने एवम साझा संस्कृति को अपने स्वार्थ सिद्दी के लिए बिखराव पैदा करने का काम किया ।इसके कारण भारत एवं भारतीय समाज को नुकसान उठाना पड़ रहा है ।श्री छब्बन ने कहा कि 86 बस्ती का मामला फिर जनता को ठगने का काम किया है चुनावी मुद्दा नहीं बन पाए इसलिए वर्तमान सरकार मालिकाना मुद्दा को समाप्त कर तीस साल का लीज देने जैसा शिगुफा छोडकर झारखणड की जनता को बेवकुफ बनाने का काम कर रही है ।श्री छब्बन ने कहा कि वकत आ गया है कि समाज के लोगों को एक जुट होकर सरकार की विफलताओं एवम जनता की ठगी करने के लिए आम जनता को अपने जीवन के हितों की रक्षा के लिए सरकार के कार्य प्रणाली के खिलाफ सडकों पर उतरने का आहवान किया है
शुक्रवार, 19 जुलाई 2019
जमशेदपुर : वर्तमान मुख्यमंत्री झारखणड की जनता को ठगने का काम कर रही है
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें