बेगूसराय : आपराधियों का बढ़ता हुआ आतंक,आम जन-जीवन परेशान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जुलाई 2019

बेगूसराय : आपराधियों का बढ़ता हुआ आतंक,आम जन-जीवन परेशान

crime-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिले में आपराधियों का बोलबाला कुछ बढ़ता ही जा रहा है।आश्चर्य की बात तो यह है कि बेगूसराय जिले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है।बेखौफ अपराधियों ने गढ़पुरा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया है।अपराधियों की फायरिंग के चलते बाजार में अफरा तफरी मच गई है यहां की आम जनता इतने दहशतजदा हो गए हैं कि कब कहां कैसे और किसके साथ क्या हो जाएगा कहना मुश्किल है।मौके पर मौजूद लोगों के बयानों के अनुसार अपराधियों ने दोनों हाथों में हथियार लहराते हुए खुलेआम बाजार में चार राउंड फायरिंग की।बाजार में फायरिंग की घटना के बाद दुकानदारों ने अपना दुकान बंद कर दिया,और मारे दहशत के इधर उधर हो गए सब के सब।बताया जा रहा है कि 05 की संख्या में आए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है।घटना के बाद अपराधी फरार हो गया।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन की लेकिन तबतक अपराधी फरार हो चुका था।घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है साथ ही उन्होंने इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं का जिक्र किया है कि इससे पूर्व भी कई बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।लोग काफी दहशत में हैं वहां,अब पुलिसप्रशासन के लिये चुनौती ही है कि आपराधियों को पकड़ने में क्या भूमिका अदा करती है,अपने गिरफ्त में ले भी पाती है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: