बिहार : बक्सर धर्मप्रांत में बिहारी क्रिश्चियन दलित को बिशप बनाने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

बिहार : बक्सर धर्मप्रांत में बिहारी क्रिश्चियन दलित को बिशप बनाने की मांग

बक्सर धर्मप्रांत में 26 हजार दलित क्रिश्चियन हैं। इनका सामाजिक-आर्थिक स्थिति दयनीय है। इन लोगों का विश्वास है कि बिहारी दलित क्रिश्चियन ही विकास करवाने के सूत्रधार होंगे। हम लोगों की आवाज Nuncio सुनें।
demand-bihari-dalit-bishop
पटना,19 जुलाई। उत्तर बिहार के बैकवर्ड क्रिश्चियनों ने बिहार में रहने वाले किसी शख्स को ही बिशप बनवाने में 'ऑन डिमाण्ड' सफल हो गए। अब उसी राह पर दलित क्रिश्चियन भी चल पड़े हैं। इनका 'ऑन डिमाण्ड' है कि किसी बिहारी दलित को ही बिशप ऑफ बक्सर बनाया जाए।

किसी बिहारी दलित फादर को ही बिशप बनाने की मुहिम 
इस समय बक्सर धर्मप्रांत में बिशप का पद रिक्त हैं। इस पद पर किसी बिहारी दलित फादर को ही बिशप बनाने की मुहिम जारी है। यह मुहिम दलित क्रिश्चियन झेड़ रखे हैं। दलित कार्ड खेलने के क्रम में अव्वल आर्क बिशप से मिले। इसके बाद द्वितीय चरण में पोप के प्रतिनिधि भारत में रहने वाले से मिलने का है। उनसे मिलने का प्रयास जारी है। Nuncio मिलकर दलित क्रिश्चियन की अपेक्षा और भविष्य में कलीसिया का विस्तार (दलित) के द्वारा पर चर्चा करेंगे। 

आर्क बिशप से चिट्ठी मिलने के बाद ही मुलाकात संभव
सूचना के अनुसार वेटिकन के द्वारा  Nuncio को नियुक्त किया जाता है. जो एक राजदूत की तरह हैं। धार्मिक व राजनीति में महत्वपूर्ण नीति निर्धारक हैं। इनका दूतावास 50-सी, नीति मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में स्थित है। भारत में अपोस्टोलिक Nuncio भारत में कैथोलिक चर्च का एक उत्कृष्ट कार्यालय है, जिसमें राजदूत का पद है। Nuncio भारत के राष्ट्रपति के रूप में पोप के राजदूत (वेटिकन सिटी के राज्य के प्रमुख के रूप में) और भारत में कैथोलिक पदानुक्रम और पोप (चर्च के प्रमुख के रूप में) के बीच प्रतिनिधि और बिंदु-संपर्क के रूप में कार्य करता है। भारत के लिए अपोस्टोलिक Nuncio नेपाल के लिए अपोस्टोलिक  Nuncio भी है। 21 जनवरी 2017 को पोप फ्रांसिस द्वारा आर्कबिशप गिआम्बतिस्ता डिक्टात्रो को एपोस्टोलिक  Nuncio का नाम दिया गया था। वह पूर्व में अपोस्टोलिक Nuncio बोलीविया थे। 

वाटिकन ने एक के बदले दो बिहारी बिशप दे दिया
पटना धर्मप्रांत के अंग्रेज धर्माध्यक्ष थे अगस्टीन विल्डरमूथ। उनके रिटायर होने के बाद पर किसी बिहारी को धर्माध्यक्ष बनाने की मांग होने लगी। फादर बेनेदिक्त जोन ओस्ता को धर्माध्यक्ष बनाने की मांग जोरदार ढंग से होने लगी। गोपनीय पत्र बम विस्फोट होने लगा। पीपुल्स ऑन डिमाण्ड पूरी की गयी। पटना धर्मप्रांत को विभाजित कर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत बनाया गया।  फादर बेनेदिक्त जोन ओस्ता का जन्म 15 अगस्त 1931 को हुआ है। उनका पिता जोन ओस्ता और मां अन्ना ओस्ता हैं। इनके 4 भाई और 4 बहन हैं। येसु समाज में 20 जून,1950 में प्रवेश किये। इनका पुरोहिताभिषेक 9 जून,1963 को हुआ। अंतिम मन्नत 15 अगस्त,1976 में हुआ। फादर बेनेदिक्त जोन ओस्ता को पटना का धर्माध्यक्ष और नवसृजित मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जौन बापतिस्ट ठाकुर बने। दोनों के रिटायरमेंट के बाद गैर बिहारी बिशप और आर्क बिशप बने और बनाएं जाएंगे। 

बक्सर में बिहारी दलित बिशप चाहिए
इस समय बक्सर धर्मप्रांत के बिशप का पद रिक्त है। इसका गठन 12.12.2005 में किया। पटना धर्मप्रांत को विभक्त किया गया था। ईसाइयों की संख्या 26 हजार है। प्रथम बिशप विलियम डिसूजा थे। द्वितीय बिशप सेबास्टियन कल्लूपुरा हैं। पूर्व में यहां के बिशप थे सेबास्टियन कल्लूपुरा। आर्क बिशप के कोएजुटर बनने के बाद  बिशप सेबास्टियन बक्सर धर्मप्रांत के एडमिनिस्टेटर हैं। बक्सर के बिशप पद रिक्त होने पर दलित क्रिश्चियनों ने दलित कार्ड खेलना शुरू कर दिया है।  बिहारी दलित को तीसरा बक्सर धर्मप्रांत के बिशप बनाना चाह रहे हैं। चर्च का नाम है Our Lady Perpetual Help। 14 बक्सर धर्मप्रांतीय पुरोहित हैं। 23 रिलिजियस हैं। 15 माइनर और 25 मेजर सेमिनरीयन हैं। 23 सब स्टेशन है। 1 हॉस्पिटल और 9 सोशल सेंटर है। 8 हाई स्कूल है। कॉलेज नहीं है।       

कोई टिप्पणी नहीं: