-----बाढ़ प्रभावित जयनगर, झंझारपुर, मधेपुर, लखनौर, घोघरडीहा, फुलपरास, लदनियां, हरलाखी, मधवापुर, अंधराठाढ़ी, खजौली, लौकही एवं बेनीपट्टी, बिस्फी, बाबूबरही, बासोपट्टी में सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पठन पाठन कार्य स्थगित रखने का निदेश
मधुबनी: जिला पदाधिकारी, मधुबनी के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी के ज्ञापांक-1357 दिनांक-15.07.2019 के द्वारा बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए अन्य प्राकृतिक आपदा से संबंधित कार्यो में शिक्षक/शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के सहयोग का आदेश देते हुए पूरे जिले में दिनांक 21.07.2019 तक पठन-पाठन कार्य स्थगित किया गया था। वत्र्तमान में जयनगर, झंझारपुर, मधेपुर, लखनौर, घोघरडीहा, फुलपरास, लदनियां, हरलाखी, मधवापुर, अंधराठाढ़ी, खजौली, लौकही एवं बेनीपट्टी, बिस्फी, बाबूबरही, बासोपट्टी को छोड़कर शेष प्रखंडों में बाढ़ की विभीषिका प्रायः नगण्य है। उपरोक्त स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारी, मधुबनी के स्तर से की गई और उनके आदेश के आलोक में वर्णित प्रखंडों को छोड़कर शेष सभी प्रखंडों में विद्यालय में पठन-पाठन कार्य दिनांक 17.07.2019 से पूर्ववत संचालित कराने का आदेश दिया गया है। बाढ़ से प्रभावित प्रखंडों में कार्यालय आदेश ज्ञापांक-1357 दिनांक-15.07.2019 के द्वारा निर्धारित तिथि तक विद्यालय में पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेंगे तथा शेष प्रखंडों के सभी प्रारंभिक, माध्यममिक, उच्चतर माध्यमिक, परियोजना विद्यालय, सभी गैर सरकारी, निजी विद्यालयों एवं मदरसा तथा संस्कृत विद्यालयों में पठन-पाठन दिनांक 17.07.2019 से पूर्ववत संचालित किया जायेगा। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना से किये गये अनुरोध और उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना से दूरभाष पर हुई वार्ता और माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा किये गये अनुरोध पर सम्यक विचारोपरांत दिनांक 17.07.2019 से दिनांक 24.07.2019 तक निर्धारित प्रथम शाब्दिक परीक्षा जिले में सामान्य स्थिति बहाल होने तक स्थगित किया गया है। परीक्षा से संबंधित उक्त आदेश एकरूपता से पूरे जिले के लिए प्रभावी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें