लखनऊ, 14 जुलाई, उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारतीय सेना से भगोड़ा घोषित एक फर्जी जूनियर कमीशन अधिकारी को सेना में भर्ती के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि सेना के भगोड़े जवान आलोक कुमार अवस्थी को शनिवार देर रात कानपुर जिले के कैंट क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से सेना का परिचय पत्र, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, 2 मोबाइल फोन, नकदी और कार बरामद की गई है। शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि अवस्थी खुद को सेना का जूनियर कमीशन अधिकारी बताकर लोगों को अपनी ऊंची पहुंच का झांसा देते हुए उन्हें सेना में नौकरी का लालच देता था, जिसके एवज में वह उनसे 300000 से 500000 तक देने को तैयार हो जाते थे। आलोक ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि वह लगभग डेढ़ सौ लोगों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठग कर करोड़ों रुपए ऐंठ चुका है। सूत्रों ने बताया कि अन्य बातों के साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि आलोक के संबंध सेना में किन-किन अधिकारियों से हैं।
रविवार, 14 जुलाई 2019
सेना का भगोड़ा जवान ठग गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें