अरुण कुमार (आर्यावर्त) पटना में एक छात्रा के साथ दिन-दहाड़े छेड़खानी और उसे नग्न किये जाने के प्रयास किया गया है। इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि जिस वक्त मनचलों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे,परन्तु लोगों ने इसका विरोध करने की जगह सिर्फ तमाशाबीन बनकर तमाशा देखते रहे। मामला बिहार की राजधानी पटना थाना अंतर्गत चौक शिकारपुर स्थित आरपीएम कॉलेज की है। जहां पर एक छात्रा बारहवीं कक्षा में नामांकन कराने के लिये कॉलेज पहुंची थी बताया जा रहा है कि नामांकन कराने के बाद छात्रा जब कॉलेज परिसर से बाहर निकल कर चंद कदम ही चली थी कि पांच की संख्या में मौजूद बदमाशों ने छात्रा के साथ गाली-गलौज कर बदतमीजी करने लगा इतना ही नहीं मनचलों ने उसकी टी-शर्ट को भी दो भागों में फाड़ दिया।पीड़िता के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे पिस्तौल का भय दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए फिल्मी स्टाइल में कहा कि तुम्हारा वो हाल कर देंगे कि तुम कहीं की नही रहोगी।घटना की सूचना मिलते ही समाज सेवी सरोज जायसवाल भाजपा महिला मोर्चा की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता को लेकर थाने पहुंच गई।थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची पीड़ित छात्रा ने बताया कि जिस वक्त उसके साथ यह घटना हुई वहां पर काफी लोग मौजूद थे।वह लोगो से मदद की गुहार लगाती रही,लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।लोग उसके साथ हो रहे अत्याचार को मूक दर्शक बन किन्नरों की तरह देखते रह गए। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।मामले की छानबीन की जा रही है।वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा।फिर ऐसे अपराधियों को तो नानी याद करवाना पुलिसप्रशासन का काम है।
शुक्रवार, 12 जुलाई 2019
बिहार : लूट रही है बेटियाँ और तमाशबीन बने हैं लोग
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें