बिहार : मौसम विभाग की चेतावनी, 6 जिलों में 24 घंटे में 92-135 एमएम तक हो सकती है बारिश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जुलाई 2019

बिहार : मौसम विभाग की चेतावनी, 6 जिलों में 24 घंटे में 92-135 एमएम तक हो सकती है बारिश

प्रदेश में दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका, राज्य सरकार ने भी संबंधित विभाग को जारी किया अलर्टनदियों में फिर आ सकता है उफान, बिगड़ सकते हैं।
heavy-rain-forcast-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) राज्य में 23 व 24 जुलाई को तेज बारिश काे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आधा दर्जन जिलों में तो महज 24 घंटे में 90-135 मिलीमीटर तक बारिश की चेतावनी दी गई है। राज्य सरकार ने भी इस अलर्ट के मद्देनजर संबंधित विभागों को शतर्क रहने को कहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार मधुबनी, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज और सीतामढ़ी में तेज बारिश की आशंका है। वहीं, सीवान, सुपौल, दरभंगा, गोपालगंज, चंपारण, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर में भी अच्छी बारिश के आसार हैंं। इस बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि तय है। इससे बाढ़ की स्थिति बिगड़ने की आशंका है। रविवार को कोसी का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि कटाव में खरीक के सिंहकुंड में 6 लोगों के मकान का आधा हिस्सा नदी में समा गया। बढ़ते जलस्तर और कटाव के बीच बाकी हिस्से के भी नदी में समाने की आशंका बढ़ गई है।

कहां कितनी बारिश का पूर्वानुमान
जिला 23 जुलाई 24 जुलाई
मधुबनी 135 50
अररिया 114 37
सीतामढ़ी 104 74
कटिहार 100 25
किशनगंज 100 25
दरभंगा 92 36
गोपालगंज 87 131
सीवान 80 62
पूर्वी चंपारण 64 111
शिवहर 77 95
सुपौल 77 58
मुजफ्फरपुर 58 72
पश्चिमी चंपारण 30 87

कोई टिप्पणी नहीं: