दरभंगा : मिथिला की महिला समूह सखी बहीनपा ने उठाया बाढ़ राहत का बीड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जुलाई 2019

दरभंगा : मिथिला की महिला समूह सखी बहीनपा ने उठाया बाढ़ राहत का बीड़ा


"सखी-बहिनपा-मिथिलानी समूह", दरभंगा के द्वारा बाढ़ राहत शिविर आयोजन
sakhi-bahinpa-distribute-relief-bihar-flood
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) सखी-बहिनपा-मिथिलानी समूह के द्वारा बाढ़ राहत कार्य जोर शोर से मिथिलांचल में किया जा रहा है, दरभंगा के नरूआर, सरबसीमा, विदेश्वरस्थान,लोहना, लालगंज, खड़क आदि गाँव में विस्थापित लोगों से मिल कर यथासंभव सहयोग किया गया । इस शिविर में 600 फूड पैकेट, अन्य राहत सामग्री और कपड़ा बांटा गया। समस्त दरभंगा सखी-बहिनपा समूह के सखी अपने-अपने योगदान से इस अभियान को पूरा कर रही हैं। मंच की संयोजिका आरती झा के साथ देश भर से समस्त मिथिलानी से आग्रह किया जा रहा है कि इस विपदा की घडी में समस्त मैथिल परिवारजन के मदद हेतु आगे आ कर जो कार्य सखी-बहिनपा दरभंगा की टीम ने प्रारंभ किया है उसे सफल बनाने में सहयोग करे। समूह के द्वारा बाढ़ राहत शिविर का आयोजन मोतीपुर पंचायत, अलीनगर विधानसभा, दरभंगा के अलग-अलग गाँव और टोल में नाव से जा कर विस्थापित लोगों से मिल कर यथासंभव सहयोग किया गया । इस शिविर में 400 फूड पैकेट, 200 बिस्किट पैकेट और अन्य राहत सामग्री एवं कपड़ा बांटा गया। समस्त दरभंगा सखी-बहिनपा समूह के सखी ने इस राहत कार्य में योगदान दिया साथ ही समूह के दरभंगा सखी द्वारा बाढ़ि राहत शिविर का आयोजन किया गया जिस में हनुमाननगर प्रखंड दरभंगा के अलग-अलग गाँव और टोल में जाकर विस्थापित लोगों से मिल कर यथासंभव सहयोग किया गया । इस शिविर में 1000 फूड पैकेट और अन्य राहत सामग्री एवं कपड़ा बांटा गया। वहीँ बेनीपट्टी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी अपनी समूह के साथ पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण करती दिखी । मधुबनी की महिलाओं की सखी बहीनपा मिथिलानी ग्रुप के द्वारा रविवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया गया । इस ग्रुप की सदस्यों ने बेनीपट्टी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर पीड़ित परिवारों के बीच भोजन सामाग्री का वितरण किया । ग्रुप की नेतृत्वकर्ता नीतू झा ने बताया कि जिले में आई बाढ़ की भिविसिका को देखते हुए ग्रुप की सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग से बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने की सोची और अपने घर से फूड पैकेट तैयार कर बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया । हालांकि इस काम मे इन महिलाओं का एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: