बिहार : महादलितों को जांच करने की जरूरत है मंत्री जी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

बिहार : महादलितों को जांच करने की जरूरत है मंत्री जी

identify-mahadalit-bihar
पटना, 12 जुलाई। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से चन्द्रदेव व हेमंती ने आग्रह किए हैं कि एक मेडिकल टीम मुसहरी में भेजे ताकि प्रिया के साथ अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच कर सके. पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 सी में है एल.सी.टी.घाट मुसहरी. अर्जुन मांझी और रीता देवी की बेटी सुमन कुमारी थीं. उसे बुखार आया. झारफूंक करायी.ठीक नहीं होने पर सुमन को बोरिंग रोड में स्थित चाइल्ड ( शिशु) हॉस्पिटल में भर्ती करायी गई। इस हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने इंसेफ्लाइटिस करार दिया. यहां चिकित्सकों व नर्सेज के प्रयास से मौत के मुंह से निकल पायी. काफी पैसा खर्च किया गया. यहां से घर आ गयी, मगर वह बोलने में तथा देखने में असमर्थ हो गयी.उसे कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में दिखाया गया. चिकित्सकों ने कहा कि सुमन कुमारी का नस सूख गया है जिसका परिणाम सामने है. कुछ वर्षों के बाद सुमन कुमारी का निधन हो गया. चन्द्रदेव मांझी और हेमंती देवी की पुत्री है प्रिया कुमारी. दोनों के पांच बच्चे हुए.उसमें चार लड़की और लड़का है.एक लड़की मर गयी हैं. हेमंती देवी प्रिया के बारे में कहती हैं कि उसे बुखार आने के बाद उल्टी आयी थी.उसे चिकित्सकों से दिखाया गया.काफी खर्च किए हैं. प्रिया तो कुछ कुछ बोल पाती हैं परन्तु देख नहीं पाती हैं. यह इंसेफ्लाटिस का प्रभाव है. चन्द्रदेव मांझी और हेमंती देवी को छोटे छोटे बच्चे हैं. दोनों कहते हैं कि पड़ोसी अर्जुन व रीता की बेटी सुमन की राह पर है. सुमन की मौत हो जाने के कारण डर के साये में जीने को बाध्य हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से चन्द्रदेव व हेमंती ने आग्रह किए हैं कि एक मेडिकल टीम मुसहरी में भेजे ताकि प्रिया के साथ अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच कर सके.

कोई टिप्पणी नहीं: