चुहड़ी। हिन्दी भवन दिल्ली में आयोजित नेक्स्ट जेन अवार्ड 2019 समारोह में राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग, चनपटिया की शिक्षिका सुश्री मेरी एडलीन को सम्मानित किया गया। सुश्री मेरी एडलीन ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की राष्ट्रीय अध्यक्षा, दिल्ली की मेयर और स्वर्ण भारत परिवार की श्रीमती अंजू शुक्ल ने संयुक्त रूप से मेमोंटो और इंस्पायरिंग वीमेन अवार्ड की प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सुश्री ने कहा मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि नेक्स्ट जेन अवार्ड में जहां देश की विभिन्न राज्यों से अलग- अलग क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया। देश की तीन महिलाओं को इंस्पायरिंग वीमेन 2019 अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमे वह भी शामिल थी। नेक्स्ट जेन अवार्ड 2019 में बिजनेस कॉरपरेट, इंडिविजुअल, ट्रस्ट एनजीओ, इंस्पायरिंग वीमेन, एग्रीकल्चर एन्ड फार्मर, स्पेशली ऐबल, गवर्मेंट सेक्टर, मीडिया एन्ड प्रेस कैटिगरी में देश- विदेश से अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। राजस्थान की शिखा सिंह, नासिक की विजयलक्ष्मी, अम्बाला की रितु शर्मा, गोरखपुर की सपना पांडेय, सौरभ पंडित, अयोध्या उत्तर प्रदेश के अजित कुमार सहित अन्य को नेक्स्ट जेनअवार्ड प्रदान किया गया। सुश्री मेरी एडलीन ने कहा मुझे खुशी है कि अपने राज्य, जिला, गावँ के नाम को रौशन करने, गौरवान्वित करने का मुझेअवसर मिला। मेरा यह अवार्ड मेरी प्रेरणास्रोत मेरी स्वर्गीय माँ कार्नेट डेनिस, परिवार के सदस्य और मेरे समस्त शुभचिंतकों को समर्पित है।
रविवार, 28 जुलाई 2019
इंस्पायरिंग वीमेन 2019 अवार्ड से सम्मानित मेरी एडलिन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें