बिहार : चल रहा है पुलिस राज, सत्ताधारी पार्टी से जुड़े दलित नेता भी निशाने पर : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

बिहार : चल रहा है पुलिस राज, सत्ताधारी पार्टी से जुड़े दलित नेता भी निशाने पर : माले

बिहारशरीफ में पुलिस हाजत में जदयू नेता गणेश रविदास की संदेहास्पद मौत की न्यायिक जांच कराओ
jangalraj-in-bihar-cpi-ml
पटना 12 जुलाई 2019 भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि आज बिहार में कानून नहीं बल्कि पुलिस राज चल रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि अब सत्ताधारी पार्टी से जुड़े दलित नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है और हाजत में उनकी संदेहास्पद मौत हो रही है. बिहार में हत्या, अपहरण, बलात्कार आदि की घटनायें तो आम हो ही गई हैं, पुलिस का मन इतना बढ़ चुका है कि वह जदयू के कार्यकर्ताओं तक को नहीं छोड़ रही. बिहारशरीफ के नगरनौसा थाना के सैदपुरा निवासी व जदयू के दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष श्री गणेश रविदास को नगरनौसा पुलिस ने गांव के ही एक प्रेमप्रसंग के मामले में पूछताछ के लिए 10 जुलाई को थाने पर ले गई थी. डीएसपी ने बताया कि 11 जुलाई की शाम को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्हें हाजत में नहीं रखा गया था. जबकि स्थानीय चर्चा यह है कि उनको थाने में पीट-पीट कर मार दिया गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी आई नहीं है, उसके आने के बाद मामला और साफ हो जाएगा. इसके पहले भी हाजत में हत्या के कई मामले हैं. बहरहाल, दारोगा व कुछेक और लोगांें को सस्पेंड करके गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन यह मौत पूरी तरह संदेहास्पद है. इसलिए भाकपा-माले इसकी उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग करती है. साथ ही, थाना प्रभारी पर धारा 302 का मुकदमा चलाने और मृतक परिजन को उचित मुआवजा की मांग करती है. इस मामले में प्रशासन ने भाकपा-माले नेता रामदास अकेला को भी थाने पर बुलाया था. भाकपा-माले की जांच टीम कल 13 जुलाई को सैदपुरा का दौरा करेगी और पूरे मामले की जानकारी लेगी.

कोई टिप्पणी नहीं: