पूर्णिया : झंडा चौक को राजकीय दर्जा दिलाए जाने की मुहिम लाई रंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जुलाई 2019

पूर्णिया : झंडा चौक को राजकीय दर्जा दिलाए जाने की मुहिम लाई रंग

विधायक ने इस मुद्दे को उठाया विधानसभा में 
mla-raise-jhanda-chaowk-in-assembly
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : समाजसेवी सोनी सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्णिया झंडा चौक स्थित झंडोत्तोलन स्थान को राजकीय दर्जा दिए जाने से संबंधित मांग को विधानसभा में उठाने के लिए सदर विधायक विजय खेमका के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री सिंह ने अपने बयान में कहा है कि विधायक ने इस मांग को विधानसभा में उठाकर पूर्णियावासियों की प्रतिक्षित मांग को पूरा किया है और जनप्रतिनिधि होने के दायित्व को बखूबी निभाया है। उम्मीद है कि सरकार इस महत्वपूर्ण मांग पर जरूर गौर करेगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि झंडा चौक के झंडोत्तोलन स्थान को लेकर चलाए जा रहे गौरव अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान के माध्यम से पूर्णिया के मधुबनी क्षेत्र में लोगों को झंडा चौक के ऐतिहासिक गौरव स्थल के बारे में बताया गया। साथ ही पर्ची बांटकर लोगों को जागरूक किया गया। गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सिंह व उनके सहयोगी लगातार झंडा चौक के झंडोत्तोलन स्थान को राजकीय दर्जा दिलाने को लेकर संघर्षशील हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: