पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : शहर के बीचोंबीच स्थित व दो हिस्सों में बांटने वाली सौरा नदी के संरक्षण, संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण की मांग पूर्णिया की जनता वर्षों से कर रही थी। उस मांग को पूर्ण करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिला प्रशासन का भी ध्यान इस ओर गया है। यह हर्ष का विषय है। उक्त बातें भाजपा के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कही है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा द्वारा लोकसभा में व सदर विधायक विजय खेमका के द्वारा विधानसभा में सौरा नदी के संरक्षण से संबंधित मांग उठाए जाने से इस मुहिम को गति मिली है। श्री दीपक ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि जनकल्याण के लिए इसी प्रकार जागरूक होकर कार्य करते रहेंगे तो निश्चित रूप से सौरा नदी आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा द्वारा सौरा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की है।
रविवार, 21 जुलाई 2019
पूर्णिया : सौरा नदी के संरक्षण को ले जिलाधिकारी के उठाए गए कदम सराहनीय : दिलीप
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें