पूर्णिया : रेल बजट में नाॅर्थ फ्रंटियर रेलवे को मिली 244 करोड़ रूपए की सौगात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

पूर्णिया : रेल बजट में नाॅर्थ फ्रंटियर रेलवे को मिली 244 करोड़ रूपए की सौगात

- कटिहार जाेगबनी लाइन पर राधिकापुर तक, कटिहार तेजनारायणपुर और रानीगंज दालकोला 43.43 किमी नई लाइन मॉडिफिकेशन के लिए 10 लाख का प्रावधान किया गया है- अररिया गलगलिया 100 किमी लंबे ट्रैक के लिए भी 1 करोड़ का प्रावधान 
north-frontier-railway-get-244-crores-in-budget
कुमार गौरव । पूर्णिया : रेल बजट में एक बार फिर कोसी और सीमांचल के लिए केंद्र सरकार ने सौगात की बौछार की है। इस इलाके के लिए बजट में 350 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है। इसमें सकरी लौकहा बाजार निर्मली व सहरसा फारबिसगंज 206.06 किमी लंबे ट्रैक के लिए कुल 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बीते साल इसके लिए 164 कराेड़ का प्रावधान किया गया था। इस ट्रैक के लिए प्रारंभिक तौर पर 355 कराेड़ 81 लाख की स्वीकृति मिली थी। जबकि मार्च 2018 तक ही ट्रैक पर 430 करोड़ 75 लाख 40 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। वहीं नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे अंतर्गत अररिया गलगलिया 100 किमी लंबे ट्रैक के लिए भी 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बीते वर्ष इसके लिए 6 करोड़ 99 लाख 78 हजार का प्रावधान था। 692 करोड़ 87 लाख स्वीकृत इस परियोजना के लिए मार्च 18 तक 912 करोड़ 67 लाख 60 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। 

...बनमनखी पूर्णिया लेवल क्रॉसिंग सुरक्षा को 01 करोड़ : 
बनमनखी-पूर्णिया लेवल क्रॉसिंग संख्या 22 पर सड़क सुरक्षा कार्य के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 8 करोड़ 6 लाख 91 हजार की लागत से स्वीकृत इस क्रॉसिंग के लिए गत वर्ष भी 1 करोड़ का प्रावधान किया गया था। नाॅर्थ फ्रंटियर रेलवे अंतर्गत 241 करोड़ 52 लाख की लागत से स्वीकृत जोगबनी विराटनगर नेपाल 18 किमी लंबे ट्रैक के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही कटिहार जाेगबनी लाइन पर राधिकापुर तक, कटिहार तेजनारायणपुर और रानीगंज दालकोला 43.43 किमी नई लाइन मॉडिफिकेशन के लिए 10 लाख का प्रावधान किया गया है। बीते वर्ष इसके लिए 7 करोड़ 52 लाख 94 हजार की स्वीकृति दी गई थी।

...कुर्सेला बिहारीगंज के लिए 35 लाख : 
कुर्सेला बिहारीगंज 35 किमी ट्रैक के लिए 10 लाख, सकरी जयनगर 30.6 किमी ट्रैक के लिए 6 कराेड़ 20 लाख तथा खगड़िया कुशेश्वर स्थान 44 किमी लंबे ट्रैक के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। गत वर्ष खगड़िया कुशेश्वर स्थान ट्रैक के लिए 45 करोड़ का प्रावधान था। 571 करोड़ की लागत से स्वीकृत इस परियोजना पर मार्च 2018 तक 232 करोड़ 80 लाख 69 हजार रुपए खर्च हुए हैं। इसके अलावा अन्य कुछ परियाेजनाअाें काे ले भी छाेटी छाेटी किश्तों में राशि का आवंटन किया गया है। 

...रेल सेवाओं में सुधार का जारी है प्रयास : 
मंत्रालय द्वारा सीमांचल क्षेत्र में रेलवे के विकास के लिए पूर्व से चल रही योजना को लेकर ही राशि का आवंटन किया गया है। यात्री सुविधाओं में विकास को ले कार्य चल रहा है। जिस ट्रैक के लिए राशि का आवंटन हुआ वहां प्राथमिकता के तौर पर कार्य कराया जाएगा।  : विवेकानंद द्विवेदी, सीनियर डीसीएम, एनएफ रेल मंडल कटिहार।

कोई टिप्पणी नहीं: