बिहार : पटना के अमित कुमार और जमुई के सुमन सौरभ को भारत श्री सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

बिहार : पटना के अमित कुमार और जमुई के सुमन सौरभ को भारत श्री सम्मान

जमुई के सुमन सौरभ  ने रक्तदान महादान पर काफी कार्य किए हैं. मरणोपरांत शरीरदान करने की घोषणा कर चुके हैं. 
patna-amit-jamui-suman-awarded
पटना,11 जुलाई। नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउन्सिल की ओर से दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार मे भारत श्री सम्मान 2019 व अभिनंदन समरोह का आयोजन किया गया. वहां से भारत श्री सम्मान 2019 के जीवन ज्योति   से सम्मानित होकर लौटने के बाद सुमन सौरभ ने कहा कि यह समारोह 9 जुलाई को था. इस अवसर पर वरिष्ठ सुरक्षा विभाग,समाज सेवा, उद्योग जगत व शिक्षा से जुड़े देश भर के कुछ गिने चुने महामानव  उपस्थित थे, जो अपना शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्र निर्माण और अखंड भारत को बनाये रखने मे महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं.  इस पावन अवसर के मुख्य अतिथि श्री प्रताप सिंह सारंग (केबिनेट मंत्री,भारत सरकार), श्री महादेव राव जी जानकर (केबिनेट मंत्री,महाराष्ट्र सरकार) थे.वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए श्री पवन जिंदल (नार्थ इंडिया हेड, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), गुरुमा नीना खन्ना (आओ संकल्प ले), श्री रमेश बेस (पूर्व सांसद), नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउन्सिल के अध्यक्ष गुंजन मेहता थे.इनके अलावे अन्य कई वरिष्ठ व्यक्तियों की उपस्थिति में सुमन सौरभ भारत श्री सम्मान के  जीवन ज्योति से सम्मानित होने का गौरव पूर्ण क्षण प्राप्त हुआ. अन्य सम्मानित होने वाले मुख्य महानुभाव रहे वरिष्ठ पत्रकार शरद बागड़ी,डी आई जी लखनऊ ज्योति कुमार सतीजा,डॉक्टर अशोक दिवाकर वाइस चांसलर,डॉक्टर सुनील बाकोलिया,डॉक्टर टी सी राव,डॉक्टर हुज़ीफ़ा खुराकीवाला,अनिल दीक्षित, कमलाकांत दीक्षित,अजित यादव,संजीव कपूर,पुलिस शहिद फाउंडेशन,आचार्य पी चैतन्या अग्रवाल,बिजेंद्र चौहान,राम कुमार पाल (समाज सेवी),के.के गांधी (उद्योगपति) जी,अमित कुमार जी जैसे लोग भी इस सम्मान का हिस्सा बने. इस सम्मान के लिए सुमन सौरभ ने सभी सहयोगियों का तहे दिल से सलाम पेश करता किया और  हूं नमन भी किया रता हूं.

कोई टिप्पणी नहीं: