बिहार : सनकी ने पूरे परिवार के साथ खुद को आग के हवाले करने की कर ली थी तैयारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

बिहार : सनकी ने पूरे परिवार के साथ खुद को आग के हवाले करने की कर ली थी तैयारी

try-to-burn-self-with-family
अरुण कुमार (आर्यावर्त) (बिहार)मुजफ्फरपुर शहर के अघोरिया बाजार चौक के निकट एक परिवार के सभी सदस्यो को पुलिस ने उस वक्त सुरक्षित निकाल ली जब घर का मुखिया सभी सदस्यों के साथ एक कमरे में कैद होकर आग लगाने की असफल कोशिशें की। स्थानीय लोगो की सूचना पर काजीमुहम्मदपुर थाना की पुलिस सक्रियता दिखाई और तत्काल मौके पर पहुंचते हुए अग्निशमन की टीम को मौके पर पहुंचने के लिए सूचना दी।सूचना मिलते ही आनन फानन में अग्निशमन टीम भी मौके पर पहुंच गई तबतक घर के कमरे में कैद परिवार के सभी सदस्यों को दरवाजा तोड़कर पुलिस ने सुरक्षित निकाल अस्पताल पहुंचा दीया तथा घर के सनकी मिजाज मुखिया को तत्काल हिरासत में लेकर थाना पहुंच गई।फिलहाल मामले का पुष्टिकरण नही हो सका है जबकि स्थानीय लोगो का कहना है कि आरोपी अक्सर अपने पत्नी के साथ मारपीट करता था लेकिन आसपास के लोग विरोध करने की जहमत नही उठाते थे।इसी क्रम में आज बुधवार को अहले सुबह से ही उक्त परिवार में हो रहे कलह की आवाज आसपास के लोगो को सुनाई पड़ी और देखते ही देखते ड्रामा चर्मोत्कर्ष पर पहुंच गई।  साथ ही इहलीला समूचे परिवार को समाप्त करने की राह पकड़ ली तो लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।इस मामले को लेकर काजीमुहम्मदपुर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मो०शुजाउद्दीन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन थाना परिसर में उनके मौजूद नही रहने की वजह से उनका पक्ष जाना नही जा सका है।समाचार सम्प्रेषण तक सनकी मिजाज शख्स थाना पर पुलिस अभिरक्षा में मौजूद था तथा पुलिस घटना के वजहों का पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: