भागलपुर : प्रशासन श्रावणी मेला को लेकर तैयार, एसएसपी ने किया सुल्तानगंज का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जुलाई 2019

भागलपुर : प्रशासन श्रावणी मेला को लेकर तैयार, एसएसपी ने किया सुल्तानगंज का निरीक्षण

prepration-for-shravani-mela-bhagalpur
अरुण कुमार (आर्यावर्त) भागलपुर के सुल्तानगंज से प्रात जानकारी के आलोक में कांवरियों की सुरक्षा की पुरी तैयारी प्रशासन ने कर ली है।इस साल कांवरियों की भेष में पुलीस सुल्तानगंज में तैनात रहेंगी और कांवरियों की रक्षा-सुरक्षा आदि पर ध्यान देगी।भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने सुल्तानगंज पहुंचे,यहां इन्होंने जहाज घाट, सीढ़ी घाट,अजगैविनाथ मंदिर,उद्घाटन मंच सहित कांवरिया पथ,कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। आगे आपको बता दें कि श्रावनी मेले के दौरान लाखों की संख्या में कांवरिया सुल्तानगंज आते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है।सुल्तानगंज पहुंच एसएसपी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की।निरीक्षण के बाद एसएसपी ने बताया कि कांवरियों की में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे।सीढ़ी घाट और जहाज घाट मिलाकर 04 वाच टावर बनाए जाएंगे।भीड़ नियंत्रण के लिए कृष्णगढ़ पर भी एक वाच टावर बनाया जाएगा जिससे पुलिस निगरानी में सुविधा होगी।कांवरिया पथ पर मोटरसाइकिल दस्ता भी गस्ती में रहेगा।कांवरियों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इस बात पर पूरा ध्यान रखा जाएगा।कांवरिया पथ पर कांवरियों के लिबास में पुलिस बलों की तैनाती होगी।वीआईपी कांवरियों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भागलपुर पुलिस प्रशासन करेगी।ढाई सौ से अधिक महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी ताकि महिला बम की भी पूरी सुरक्षा और सेवा की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: